Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना के खातों पर हैकर्स की नजर! रकम तुरंत उड़ाई

शिवपुरी में लाड़ली बहना योजना के तहत एक महिला हितग्राही को मिली एक हजार रुपए की राशि को हैकर्स ने महिला के खाते से उड़ा दिया है। खाते से राशि गायब होने के बाद अब महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए और उसे राशि दोबारा से दिलाई जाए। महिला ने इस मामले में बैंक में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।
क्‍या है पूरा मामला- शिवपुरी शहर की दर्पण कॉलोनी में रहने वाली महिला रंजीता पुरी पति संजय पुरी ने बताया कि उन्हें लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। उनके बैंक आॅफ इंडिया शाखा माधव चौक शिवुपरी में एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में प्राप्त हुई थी, जिसका एसएमएस 11 जून को उनके मोबाइल पर मिला। महिला ने बताया दूसरे ही दिन उन्हें दूसरा एसएमएस आया, जिसमें उनकी राशि निकलना बताया गया। उनके खाते से एक हजार रुपए की राशि अचानक निकल गई, जिसके बाद वे बैंक में पहुंचीं और यहां पर बैंक में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिला के साथ पहले भी हुआ था फ्रॉड- पीड़िता के अनुसार, उनके खाते से हैकर्स ने उनका यह पैसा उड़ा दिया है। महिला रंजीता पुरी ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी उनके साथ एक फ्रॉड हुआ था, जिसमें उनका एटीएम बदलकर एक शख्स ने उनके खाते से 57 हजार रुपए की राशि निकाल ली थी।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और फिजिकल थाने पर की थी, लेकिन इसके बाद यह राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई और उन्होंने अपना एटीएम चोरी जाने के बाद बैंक में आवेदन देकर इसे बंद कराया था। तब बैंक वालों ने कहा था कि अब आपका एटीएम बंद हो गया है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एटीएम बंद नहीं हुआ था और चालू है। संभवत: इसी शख्स ने यह राशि निकाली है।

लाड़ली बहना के खातों पर हैकर्स की नजर! रकम तुरंत उड़ाई Read More »

आरोपों की आग में झुलसती सरकार………

सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन विपक्ष के आरोपों की आग में अब सरकार झुलस रही है।
विधानसभा चुनाव बमुश्किल पांच महीने दूर है और इससे पहले सरकारी आॅफिस में आग की घटना ने विपक्षी दल कांग्रेस को एक मौका दे दिया। विपक्षी दल कांग्रेस ने आग की घटना को लेकर सरकार पर वार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया जिसमें सरकारी फाइलों को आग में नष्ट होने की ओर इशारा किया गया था। कांग्रेस का कहना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है। आग लगने की घटना के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ समेत दूसरे नेता शिवराज सरकार पर हमलावर हैं। मंगलवार को भी इस आग की आंच महसूस हुई। सतपुड़ा भवन में कांग्रेस विधायकों को अंदर नहीं जाने दिया गया। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित दूसरे विधायक धरने पर बैठ गए। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज के दफ्तर की आग बता रही है कि बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश से जा रही है।
लोकायुक्त-ईओडब्ल्यू जांच वाली फाइलों के साथ ही 40 हजार दस्तावेज भी राख
स्वास्थ्य विभाग में ईओडल्ब्यू-लोकायुक्त से जुड़ी जांच की फाइलों के साथ 40 हजार फाइलें खाक हो गई हैं। इनमें बोरों में भरी उन फाइलों की कतरनें भी हैं, जिन्हें एक सप्ताह में मशीन से नष्ट किया गया है। जांच के बाद स्थिति साफ होगी कि गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज तो राख में नहीं बदल गए। अफसर भी यह बात कर रहे हैं कि जो दस्तावेज जल गए हैं, उन्हें हाईकोर्ट में चल रहे केसों के आॅनलाइन सिस्टम से लिया जाएगा। बाकी ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में चल रहे प्रकरणों से री-क्रिएट कर लिया जाएगा। बुधवार को सतपुड़ा भवन जाने वाले कर्मचारियों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। डायरेक्टोरेट सेवाएं जेपी अस्पताल शिफ्ट की जा सकती हैं। ठऌट, हेल्थ कॉपोर्रेशन, भोपाल उटऌड से भी कर्मचारी काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पांच सदस्यीय इंटरनल कमेटी भी बनाई है जो फाइलों के साथ कम्प्यूटरों में नष्ट हुए डाटा का आकलन करेगी। विपक्ष का आरोप है कि आग में नर्सिंग घोटाले और आयुष्मान गड़बड़ी से जुड़ी फाइलें जला दी गर्इं, वहीं अफसरों का दावा है कि ये फाइलें दूसरे आॅफिस में सुरक्षित हैं, जबकि आरोप लग रहे हैं कि आयुष्मान योजना की गड़बड़ी से जुड़ी फाइलें स्वास्थ्य विभाग के इसी दफ्तर में थीं। दूसरी तरफ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की जांच कमेटी मंगलवार को तीन बार घटनास्थल पर पहुंची। दोपहर 1 बजे के बाद कमेटी ने फॉरेंसिंक टीम के साथ तीनों फ्लोर का दो घंटे तक मुआयना किया। एफएसएल टीम ने नमूने लिए। मुख्यमंत्री चौहान ने सुबह मामले का रिव्यू करने के बाद तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

आरोपों की आग में झुलसती सरकार……… Read More »

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं खत्म नहीं हुर्इं, 18 दिन बाद शुरू होना है नया सत्र

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2022-23 के तहत प्रवेशित छात्रों की अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं चल रही हैं और सेकंड ईयर की शुरू नहीं हो सकी हैं। इसके परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे जा सके हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जून है, जबकि 30 जून तक सभी के रिजल्ट आ जाने चाहिए। वहीं नया सत्र 2023-24 शुरू होने में सिर्फ 18 दिन शेष हैं। थर्ड ईयर के रिजल्ट नहीं आ सके हैं। वर्तमान सत्र का असर नए सत्र पर पड़ने वाला है।
विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन दोनों की ओर से एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार चलने के निर्देश मिल रहे हैं। हालात फिर भी सुधर नहीं रहे हैं। कैलेंडर को कैसे पटरी पर लाया जा सकता है, जिससे छात्रों का एकेडमिक नुकसान हो, इसका कोई उपाय नहीं है। ऐसे में इसका असर डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों पर भी पड़ेगा।
नए सत्र में 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू करने का एकेडमिक कैलेंडर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। ऐसे सवाल यह उठ रहा है कि जब सेकंड ईयर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं, उनकी कक्षाएं समय पर कैसे शुरू हो सकेंगी। विवि इनकी परीक्षाएं जून अंतिम सप्ताह से शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। इसलिए यह परीक्षाएं पूरे जुलाई तक चलेंगी। संभावना यह भी है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक भी यह परीक्षाएं होती रहेंगी। इसलिए नए सत्र में थर्ड ईयर की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकेंगी। इसमें एक-डेढ़ महीने की देरी हो सकती है। वो भी तब जब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार किए बिना प्रोविजनल तौर पर प्रमोट किया जाए।

पीजी में एडमिशन में होगी परेशानी
बीयू ने थर्ड ईयर की परीक्षाएं करा ली हैं, लेकिन मूल्यांकन नहीं हुआ, इसलिए रिजल्ट घोषित नहीं हो सके। इन छात्रों को यूजी के बाद पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने में परेशानी होती है। इस कमी को छिपान उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी फाइनल ईयर का रिजल्ट आए बिना ही पीजी कोर्सेस, एलएलबी और बीएड में सेकंड ईयर के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं खत्म नहीं हुर्इं, 18 दिन बाद शुरू होना है नया सत्र Read More »

हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाओ, शिवजी को एक लोटा जल चढ़ाओ : पं. मिश्रा

दोपहिया गाड़ी चलाते समय हेलमेट और कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाएं। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए ही शमन शुल्क वसूलने की कार्रवाई करती है। आप 50 लाख की गाड़ी का ध्यान रखते हैं। उस पर एक स्क्रैच भी आ जाए तो चिंतित हो जाते हैं। 25 हजार के मोबाइल को कवर डालकर सुरक्षित रखते हो, लेकिन भगवान ने आपको करोड़ों का शरीर दिया है, उसकी परवाह नहीं करते हो। हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाते हो। भगवान शिवजी को एक लोटा जल चढ़ाओ। एक लोटा जल चढ़ाने से मेरा कोई लाभ नहीं है। बाबा महाकाल आपके साथ होंगे।
यह प्रवचन करोंद में कैलाश प्रसून सारंग की स्मृति में आयोजित श्री महापुराण की कथा के तीसरे दिन सीहोर कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिए। कथा में प्रदीप मिश्रा ने भोपाल के लोगों की प्रशंसा की। कहा कि भोपाली लोगों को गलत बोलते हैं। वे कहते हैं, भोपाली बात-बात में अपशब्द कहते हैं। मुझे यहां तीन दिन हो गए। यहां सब अच्छे से बोल रहे हैं। एक भी ऐसा नहीं मिला, जो गड़बड़ बोला हो। दुनिया के लोग कहते रहेंगे, अपन तो भजन करो। आज कथा का चौथा दिन है।
कथा के तीसरे दिन महाआरती में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में हर-हर महादेव से बड़ा और कुछ भी नहीं है। कथा सुनने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के कारण नहीं आ सके। कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि लोगों को कथा स्थल तक पहुंचने और वापस आने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। श्रद्धालुओं को खिचड़ी की प्रसादी बांटी गई।

प्याली में डूबकर मरने वालों
की बढ़ रही है संख्या
पंड़ित मिश्रा जी ने लोगों को शराब की लत से छुड़ाने की बिल्कुल नए अंदाज में प्रेरणा दी। उन्होंने चिंता जताई कि इस समय देश-दुनिया में कुआं-बावड़ी, नदियों और समुद्र में डूबकर मरने वालों की संख्या कम है प्याली में डूब मरने वालों की ज्यादा है। उन्होंने चिंता जताई कि गटर के पानी से वाहन नहीं चलते, लेकिन लोग हैं कि गटर का पानी गटककर जिंदगी की गाड़ी दौड़ाना चाहते हैं। आखिर कितने चलेंगे।
शिवजी के सिवा कोई साथ नहीं देता
मनुष्य जब कर्ज में डूब जाता है और मर्ज अर्थात बीमारी से जकड़ जाता है, तब कोई संसार का व्यक्ति नाते, रिश्तेदार, संबंधी और मित्र करीब नहीं आता, केवल कैलाशवासी परमात्मा शिव ही हमारी सहायता करते हैं। सब मतलब के यार हमने देख लिए, झूठे नाते, झूठे रिश्ते, झूठा है संसार हमने देख लिया। जिन्हें मुक्ति चाहिए, वह भक्ति के मार्ग पर चलें। भक्ति के पथ पर चलो और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करो। मुक्ति के मार्ग से ही भवसागर पार कर सकते हो।
सनातन धर्म में जन्म लेना
कोटि-कोटि जन्मों का पुण्य फल
पं. मिश्रा ने सनातन धर्म की उत्कृष्टता को लेकर कहा कि ये संसार का सबसे महान धर्म है, जिसमें जन्म लेना मनुष्य के कोटि-कोटि जन्मों के पुण्य कर्मों का परिणाम है। जीव 84 लाख योनियों में भ्रमण करते हुए जब मनुष्य देह को प्राप्त होता है, तब उसे पुण्यकर्म करने का और शिव पूजन का सौभाग्य प्राप्त होता है। मनुष्य अभी जो सुख और सौभाग्य प्राप्त कर रहा है वो उसके पूर्व जन्म में किए दान पुण्य और सतकर्म का परिणाम है आगे भी इसी तरह सुख प्राप्त करना है तो भजन-पूजन और दान-पुण्य करते रहिए।

हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाओ, शिवजी को एक लोटा जल चढ़ाओ : पं. मिश्रा Read More »

भू-माफियाओं पर शिकंजा

साढ़े 8 करोड़ की सरकारी जमीन कराई मुक्त, एक दर्जन
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार………

शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन व पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके चंगुल से साढ़े आठ करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की जमीन मुक्त कराई गई है। माफियाओं ने सरकारी जमीन को अपनी बताकर प्लॉट भी बेचना शुरू दिए थे। मामले में एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
इंदौर जिले की शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया और दबंगों पर नकेल कसते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बड़ी कार्रवाई की गई है। शासकीय भूमि ग्राम बांगड़दा सर्वे नंबर 332 रकबा 4.440 हेक्टेयर एवं अन्य शासकीय भूमि को अवैध रूप से विक्रय करने के मामले में जांच के बाद थाना एरोड्रम में 12 आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं डीसीपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा 29 सितंबर 2022 तथा 8 जून 2023 से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लगभग 18 मकान, निर्माणाधीन मकान एवं शासकीय भूमि पर काटे गए प्लॉट का अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई के बाद शासन की लगभग एक हेक्टेयर भूमि, जिसका मूल्य लगभग 8 करोड़ 60 लाख रुपए हैं, भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई है। प्रशासन ने करोड़ों की जमीन मुक्त कराने के साथ भूमाफिया व अवैध रूप से शासकीय भूमि विक्रय करने के मामले में दलालों, विक्रेताओं एवं षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 389/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के तहत कुल 12 आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

इनके खिलाफ केस दर्ज
जिन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, उनमें जफर पिता अब्दुल, नितिन पिता मनोहरलाल जायसवाल, हासम पिता कासम खां, अजमेरी खान पिता कासम खान, पुरषोत्तम पिता छोटेलाल शर्मा, माधव पिता गिरधारीलाल, केशव उर्फ मामा तिवारी, रूपेश कुमार पिता सुरेशचंद पिंगले, मनोज जायसवाल, पूजा जाट, विशाल उर्फ काकू तथा अनिल खेची आदि शामिल हैं।

सूचना मिटाकर
किया कब्जा
बताया गया कि शासकीय भूमियों को सुरक्षित करने के लिए पूर्व में नगर निगम द्वारा दीवारों पर सूचना लिखकर पेंटिंग करवाई गई थी कि यह शासकीय भूमि है इसकी खरीदी-बिक्री नहीं की जाए। भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने दीवारों पर लिखी सूचना मिटा दी गई। प्रशासन ने अब भूमि के चारों तरफ तथा गलियों में पेंटिंग करके अनेक स्थानों पर शासकीय भूमि की सूचना लिखवाई गई है।

भू-माफियाओं पर शिकंजा Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights