Hindustanmailnews

लाड़ली बहना के खातों पर हैकर्स की नजर! रकम तुरंत उड़ाई

शिवपुरी में लाड़ली बहना योजना के तहत एक महिला हितग्राही को मिली एक हजार रुपए की राशि को हैकर्स ने महिला के खाते से उड़ा दिया है। खाते से राशि गायब होने के बाद अब महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए और उसे राशि दोबारा से दिलाई जाए। महिला ने इस मामले में बैंक में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।
क्‍या है पूरा मामला- शिवपुरी शहर की दर्पण कॉलोनी में रहने वाली महिला रंजीता पुरी पति संजय पुरी ने बताया कि उन्हें लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। उनके बैंक आॅफ इंडिया शाखा माधव चौक शिवुपरी में एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में प्राप्त हुई थी, जिसका एसएमएस 11 जून को उनके मोबाइल पर मिला। महिला ने बताया दूसरे ही दिन उन्हें दूसरा एसएमएस आया, जिसमें उनकी राशि निकलना बताया गया। उनके खाते से एक हजार रुपए की राशि अचानक निकल गई, जिसके बाद वे बैंक में पहुंचीं और यहां पर बैंक में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिला के साथ पहले भी हुआ था फ्रॉड- पीड़िता के अनुसार, उनके खाते से हैकर्स ने उनका यह पैसा उड़ा दिया है। महिला रंजीता पुरी ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी उनके साथ एक फ्रॉड हुआ था, जिसमें उनका एटीएम बदलकर एक शख्स ने उनके खाते से 57 हजार रुपए की राशि निकाल ली थी।
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और फिजिकल थाने पर की थी, लेकिन इसके बाद यह राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई और उन्होंने अपना एटीएम चोरी जाने के बाद बैंक में आवेदन देकर इसे बंद कराया था। तब बैंक वालों ने कहा था कि अब आपका एटीएम बंद हो गया है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एटीएम बंद नहीं हुआ था और चालू है। संभवत: इसी शख्स ने यह राशि निकाली है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights