Hindustanmailnews

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं खत्म नहीं हुर्इं, 18 दिन बाद शुरू होना है नया सत्र

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2022-23 के तहत प्रवेशित छात्रों की अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं चल रही हैं और सेकंड ईयर की शुरू नहीं हो सकी हैं। इसके परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे जा सके हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 जून है, जबकि 30 जून तक सभी के रिजल्ट आ जाने चाहिए। वहीं नया सत्र 2023-24 शुरू होने में सिर्फ 18 दिन शेष हैं। थर्ड ईयर के रिजल्ट नहीं आ सके हैं। वर्तमान सत्र का असर नए सत्र पर पड़ने वाला है।
विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग और राजभवन दोनों की ओर से एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार चलने के निर्देश मिल रहे हैं। हालात फिर भी सुधर नहीं रहे हैं। कैलेंडर को कैसे पटरी पर लाया जा सकता है, जिससे छात्रों का एकेडमिक नुकसान हो, इसका कोई उपाय नहीं है। ऐसे में इसका असर डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों पर भी पड़ेगा।
नए सत्र में 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू करने का एकेडमिक कैलेंडर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। ऐसे सवाल यह उठ रहा है कि जब सेकंड ईयर के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं, उनकी कक्षाएं समय पर कैसे शुरू हो सकेंगी। विवि इनकी परीक्षाएं जून अंतिम सप्ताह से शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। इसलिए यह परीक्षाएं पूरे जुलाई तक चलेंगी। संभावना यह भी है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक भी यह परीक्षाएं होती रहेंगी। इसलिए नए सत्र में थर्ड ईयर की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकेंगी। इसमें एक-डेढ़ महीने की देरी हो सकती है। वो भी तब जब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार किए बिना प्रोविजनल तौर पर प्रमोट किया जाए।

पीजी में एडमिशन में होगी परेशानी
बीयू ने थर्ड ईयर की परीक्षाएं करा ली हैं, लेकिन मूल्यांकन नहीं हुआ, इसलिए रिजल्ट घोषित नहीं हो सके। इन छात्रों को यूजी के बाद पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने में परेशानी होती है। इस कमी को छिपान उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी फाइनल ईयर का रिजल्ट आए बिना ही पीजी कोर्सेस, एलएलबी और बीएड में सेकंड ईयर के रिजल्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights