Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

दतिया की बुहारा नदी में ट्रक गिरा शादी में जा रहे पांच मजदूर मृत

दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। मिनी ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। नदी से पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। कई लोग लापता हैं। इसके अलावा 30 से 35 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। कलेक्टर संजय कुमार, एसपी प्रदीप मिश्रा, एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने कहा- खटीक समाज के लोग बलेहरी के रहने वाले हैं। बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। ट्रक नदी में चला गया।
मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस सांसद अरुण यादव ने हादसे को लेकर दु:ख जताया है।

दतिया की बुहारा नदी में ट्रक गिरा शादी में जा रहे पांच मजदूर मृत Read More »

इंदौर के 56 की तरह उज्जैन में 36 दुकान बनेंगी… मॉल की तरह होंगी डेवलप……..

प्रदेश में इंदौर की फेमस 56 दुकान की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकान बनने जा रही हंै। इसे 56 दुकान की तरह ही डवलप किया जाएगा। यहां लोग खाने-पीने के साथ-साथ घूमने का भी मजा ले सकेंगे। आगामी दो-तीन दिन में इसके लिए टेंडर जारी हो जाएंगे।
उज्जैन के रहवासियों को जल्द ही खाने-पीने के लिए नानाखेड़ा क्षेत्र में 36 दुकान एक साथ मिलेंगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण इसका निर्माण करेगा। ये दुकानें नानाखेड़ा पेट्रोल पम्प के पीछे खाली पड़ी जगह पर इंदौर की 56 दुकान की तरह सुगम, आकर्षक और घूमने लायक बनेंगी। विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि इंदौर में 56 दुकान का निर्माण नगर निगम ने करवाया था। आज कई लोग इसे देखने जाते हैं। इसी की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकानों का निर्माण होगा, जिसमें खाने-पीने के शौकीन अलग-अलग तरह के जायके का मजा लेने आएंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीओ संदीप सोनी ने बताया कि इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि अंदर नो विकल झोन रहेगा, जिससे यहां आने वाले लोग घूमने-फिरने के साथ पैदल चलना और खाने-पीने का लुत्फ उठा सकेंगे। लोगों को बैठने के लिए सुविधा मिलेगी, साथ ही इसे बेहद आकर्षक बनाया जाएगा। फिलहाल प्रोजेक्ट के जल्द ही टेंडर होने वाले हैं। प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल भी चाहते हैं इसका उज्जैन की 36 दुकानों का कोई यूनिक नाम हो। इसके लिए जल्द ही प्राधिकरण की ओर से आम लोगों से नाम के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।

इंदौर के 56 की तरह उज्जैन में 36 दुकान बनेंगी… मॉल की तरह होंगी डेवलप…….. Read More »

मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई। भोपाल आने में अभी समय लगेगा।मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई।

मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि मानसून मंडला जिले से MP में एंटर हुआ है। मानसून बंगाल की खाड़ी से आया है। भोपाल आने में अभी समय लगेगा। अगले दो से तीन दिन में मानसून भोपाल पहुंच जाएगा। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, मानसून भी उसी स्पीड से आगे बढ़ेगा।

खरगोन और नीमच में तेज बारिश हो रही है। राजगढ़ के खिलचीपुर में दोपहर में हल्की बारिश हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में 27 जून को कार्यक्रम है। वे रोड शो भी करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन बारिश का अनुमान है। 28 जून तक हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

फिलहाल, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। आने वाले दिनों में यह पूरे मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। पिछले साल मानसून ने MP में 16 जून को एंट्री कर ली थी।

आधे प्रदेश में बारिश, गर्मी गायब
इससे पहले, शुक्रवार को भोपाल में 23.6 मिमी यानी 1 इंच के करीब पानी बरसा। सिवनी में 21 मिमी, मंडला-रायसेन में 18 मिमी, पचमढ़ी में 14 मिमी, छिंदवाड़ा में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 11 मिमी, सागर में 9 मिमी, ग्वालियर में 8 मिमी, खजुराहो में 6 मिमी, जबलपुर में 5 मिमी, इंदौर में 4.8 मिमी, नरसिंहपुर में 4 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 3 मिमी, दमोह में 2 मिमी बारिश हुई। वहीं, रतलाम, उज्जैन, गुना समेत कई शहरों में बारिश हुई। शुक्रवार को ‘बिपरजॉय’ तूफान रीवा-शहडोल शिफ्ट हो गया था। इस कारण बारिश की एक्टिविटी बढ़ गई थी।

बारिश की वजह से टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई। पचमढ़ी में तो 6 डिग्री तक पारे में गिरावट हुई और यह रात से भी ठंडा रहा। गुरुवार को पचमढ़ी में दिन का तापमान 29.5 डिग्री था। शुक्रवार को यह 23.5 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सिवनी में 25.4, सागर में 26.6, मंडला में 27, मलाजखंड में 27.8, दमोह में 28, रायसेन में 28, उज्जैन में 28.5, गुना में 29.5 और शिवपुरी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, भोपाल में 31, इंदौर में 31.4, ग्वालियर में 36.4 और जबलपुर में तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इंदौर सहित मालवा में तेज बारिश के बाद सीजन में पहली बार झरने बहने लगे हैं। पातालपानी में शुक्रवार देर शाम पानी उफान पर है। इसी बीच वीकेंड ट्रिप के लिए लोग तैयार हैं, लेकिन उनके लिए चिंता की खबर है। पातालपानी के आसपास ही टाइगर का मूवमेंट मिला है।

एक दिन पहले जंगल के रास्ते के हिसाब से सात किलोमीटर दूर बड़गोंदा नर्सरी में टाइगर के पगमार्क मिले हैं। इसके बाद से पूरे इलाके में अलर्ट है। यह बाघ पास में ही मलेंडी में एक बुजुर्ग का शिकार भी कर चुका है। सलाह दी जा रही है कि लोग इस रविवार को पातालपानी आने से बचें।

मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई। भोपाल आने में अभी समय लगेगा।मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई। Read More »

हेल्थ डायरेक्टोरेट के कर्मचारी तीन दफ्तरों में होंगे शिफ्ट

सतपुड़ा भवन में अग्निकांड के बाद आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय का दफ्तर खाक हो गया। घटना के बाद मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने सतपुड़ा भवन में लगने वाले सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी घोषित कर दी थी। अब आज (बुधवार को) भी इन सभी विभागों के अफसरों की छुट्‌टी रही। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बैठने के लिए अलग-अलग दफ्तरों में व्यवस्था की गई है।
अधिकारियों की इस तरह होगी बैठक व्यवस्था
ल्ल स्वास्थ्य संचालक दिनेश श्रीवास्तव
4 कर्मचारियों सहित बैठेंगे। ल्ल एडिशनल डायरेक्टर मल्लिका निगम नगर भोपाल अविज्ञप्त शाखा के 16 कर्मचारियों के साथ कामकाज करेंगी। ल्ल अपर संचालक अजीजा सर शाह जफर विज्ञप्त शाखा के 20 कर्मचारियों
के साथ बैठेंगी। ल्ल वरिष्ठ संयुक्त संचालक वंदना खरे परिवार कल्याण और निवेश शाखा के 8 कर्मचारियों के साथ
अपना कामकाज करेंगी। ल्ल वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. अभय खरे कार्यालय स्थापना और सामान्य शाखा के 20 कर्मचारियों के
साथ बैठेंगे। ल्ल संयुक्त संचालक डॉ. राजीव बजाज नर्सिंग शाखा के 14 कर्मचारियों के साथ में बैठेंगे। ल्ल संयुक्त संचालक डॉ. प्रज्ञा तिवारी लोक सेवा गारंटी, जन स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों के साथ बैठेंगी। ल्ल संयुक्त संचालक डॉ. एमएस सागर शिकायत शाखा के 13 कर्मचारियों के साथ बैठेंगे। ल्ल उपसंचालक दिव्या पटेल लीगल सेल के 8 कर्मचारियों के साथ बैठेंगी। ल्ल डायरेक्टर डॉ. राधिका गुप्ता भंडार शाखा के चार कर्मचारियों के साथ अपना कामकाज करेंगी। वे यहीं से आरटीआई, परिवहन शाखा के कर्मचारियों के साथ अपना कामकाज संचालित करेंगी। ल्ल डिप्टी डायरेक्टर डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह चौहान आईडीएसपी, आयोग शाखा का काम संचालित करेंगे। ल्ल उप संचालक डॉ. हिमांशु जायसवार विधानसभा, समन्वय, जन शिकायत शाखा के 13 कर्मचारियों के साथ सीएमएचओ भोपाल के आॅफिस और आयुष्मान भारत के कार्यालय में अपना कामकाज करेंगे। ल्ल एनएचएम आॅफिस में बैठने वाले अधिकारियों की बैठक व्यवस्था में बदलाव करते हुए स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों के बैठने की व्यवस्था बनाते हुए कक्ष आवंटन किया गया है। ल्ल एनएचएम आॅफिस में बैठने वाले अधिकारियों की बैठक व्यवस्था में बदलाव करते हुए स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों के बैठने की व्यवस्था बनाते हुए कक्ष आवंटन किया गया है।

ये अधिकारी इन
दफ्तरों में बैठेंगे
8अस्पताल प्रशासन के संचालक डॉ. पंकज जैन हेल्थ कॉपोर्रेशन के दफ्तर में अस्पताल प्रशासन शाखा के 20 कर्मचारियों के साथ कामकाज संचालित करेंगे।
8अतिरिक्त संचालक शैलेंद्र कुमार सिंह एनएचएम आॅफिस में वित्त और भुगतान शाखा के 27 कर्मचारियों के साथ बैठेंगे।
8मुख्य अभियंता केसी यादव भवन शाखा के 15 कर्मचारियों के साथ एनएचएम आॅफिस में बैठेंगे।
8डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रूबी खान राज्य रक्ताधान परिषद, लैब और ब्लड सर्विसेज शाखा के साथ कर्मचारियों के साथ एनएचएम आॅफिस में बैठेंगी।
8डिप्टी डायरेक्टर डॉ. योगेश कौरव आईटी सेल के कर्मचारियों के साथ हेल्थ कॉपोर्रेशन में काम संभालेंगे।
8डिस्पेंसरी शाखा के डॉ. प्रांजल चतुवेर्दी सतपुड़ा भवन के सेकंड फ्लोर पर बैठ कर कामकाज संचालित रखेंगे।

हेल्थ डायरेक्टोरेट के कर्मचारी तीन दफ्तरों में होंगे शिफ्ट Read More »

बैंक मैनेजर की पत्नी ने छठी मंजिल से छलांग लगाई, सिर के बल गिरी, मौत

उज्जैन में एक बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर महिला ने सुसाइड कर लिया। घटना मंगलवार देर रात की है। बैंक मैनेजर पति घर में ही थे। उनकी चीख सुनकर बिल्डिंग के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी।
मौके से पुलिस ने जो सुसाइड नोट जब्त किया है, उसमें शिल्पा ने लिखा है- ‘मेरे लिए आसान नहीं था ये बिलकुल। बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को। मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से, आप लोग मुझे माफ करना, मिस यू।’ सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस ने यह आशंका जताई है कि पारिवारिक कारण ही मौत की वजह हो सकती है। 30 साल की शिल्पा राजपूत 7 महीने पहले पति मोहित राजपूत के साथ इंदौर रोड हरी फाटक फोरलेन स्थित हाईराइज बिल्डिंग में रहने आई थी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक समस्या बताया जा रहा है। शिल्पा वर्क फ्रॉम होम प्राइवेट जॉब करती थी। पति घट्टिया क्षेत्र स्थित यूको बैंक में मैनेजर हैं। महिला की दो साल पहले ही शादी हुई थी। मायका हातोद में बताया गया है। उरढ सचिन परते ने बताया कि घटना को लेकर परिजन के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

बैंक मैनेजर की पत्नी ने छठी मंजिल से छलांग लगाई, सिर के बल गिरी, मौत Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights