Hindustanmailnews

मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई। भोपाल आने में अभी समय लगेगा।मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई।

मध्यप्रदेश में शनिवार को मानसून की एंट्री हो गई। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि मानसून मंडला जिले से MP में एंटर हुआ है। मानसून बंगाल की खाड़ी से आया है। भोपाल आने में अभी समय लगेगा। अगले दो से तीन दिन में मानसून भोपाल पहुंच जाएगा। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, मानसून भी उसी स्पीड से आगे बढ़ेगा।

खरगोन और नीमच में तेज बारिश हो रही है। राजगढ़ के खिलचीपुर में दोपहर में हल्की बारिश हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में 27 जून को कार्यक्रम है। वे रोड शो भी करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन बारिश का अनुमान है। 28 जून तक हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

फिलहाल, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। आने वाले दिनों में यह पूरे मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। पिछले साल मानसून ने MP में 16 जून को एंट्री कर ली थी।

आधे प्रदेश में बारिश, गर्मी गायब
इससे पहले, शुक्रवार को भोपाल में 23.6 मिमी यानी 1 इंच के करीब पानी बरसा। सिवनी में 21 मिमी, मंडला-रायसेन में 18 मिमी, पचमढ़ी में 14 मिमी, छिंदवाड़ा में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 11 मिमी, सागर में 9 मिमी, ग्वालियर में 8 मिमी, खजुराहो में 6 मिमी, जबलपुर में 5 मिमी, इंदौर में 4.8 मिमी, नरसिंहपुर में 4 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 3 मिमी, दमोह में 2 मिमी बारिश हुई। वहीं, रतलाम, उज्जैन, गुना समेत कई शहरों में बारिश हुई। शुक्रवार को ‘बिपरजॉय’ तूफान रीवा-शहडोल शिफ्ट हो गया था। इस कारण बारिश की एक्टिविटी बढ़ गई थी।

बारिश की वजह से टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई। पचमढ़ी में तो 6 डिग्री तक पारे में गिरावट हुई और यह रात से भी ठंडा रहा। गुरुवार को पचमढ़ी में दिन का तापमान 29.5 डिग्री था। शुक्रवार को यह 23.5 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सिवनी में 25.4, सागर में 26.6, मंडला में 27, मलाजखंड में 27.8, दमोह में 28, रायसेन में 28, उज्जैन में 28.5, गुना में 29.5 और शिवपुरी में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, भोपाल में 31, इंदौर में 31.4, ग्वालियर में 36.4 और जबलपुर में तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इंदौर सहित मालवा में तेज बारिश के बाद सीजन में पहली बार झरने बहने लगे हैं। पातालपानी में शुक्रवार देर शाम पानी उफान पर है। इसी बीच वीकेंड ट्रिप के लिए लोग तैयार हैं, लेकिन उनके लिए चिंता की खबर है। पातालपानी के आसपास ही टाइगर का मूवमेंट मिला है।

एक दिन पहले जंगल के रास्ते के हिसाब से सात किलोमीटर दूर बड़गोंदा नर्सरी में टाइगर के पगमार्क मिले हैं। इसके बाद से पूरे इलाके में अलर्ट है। यह बाघ पास में ही मलेंडी में एक बुजुर्ग का शिकार भी कर चुका है। सलाह दी जा रही है कि लोग इस रविवार को पातालपानी आने से बचें।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights