Hindustanmailnews

दतिया की बुहारा नदी में ट्रक गिरा शादी में जा रहे पांच मजदूर मृत

दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया। मिनी ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। नदी से पांच के शव निकाल लिए गए हैं। इनमें 3 शव बच्चों के हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। कई लोग लापता हैं। इसके अलावा 30 से 35 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। कलेक्टर संजय कुमार, एसपी प्रदीप मिश्रा, एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने कहा- खटीक समाज के लोग बलेहरी के रहने वाले हैं। बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। ट्रक नदी में चला गया।
मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। कांग्रेस सांसद अरुण यादव ने हादसे को लेकर दु:ख जताया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights