Hindustanmailnews

बैंक मैनेजर की पत्नी ने छठी मंजिल से छलांग लगाई, सिर के बल गिरी, मौत

उज्जैन में एक बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर महिला ने सुसाइड कर लिया। घटना मंगलवार देर रात की है। बैंक मैनेजर पति घर में ही थे। उनकी चीख सुनकर बिल्डिंग के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी।
मौके से पुलिस ने जो सुसाइड नोट जब्त किया है, उसमें शिल्पा ने लिखा है- ‘मेरे लिए आसान नहीं था ये बिलकुल। बहुत कोशिश की, फैमिली को नहीं लाना था आप लोगों को। मुझे कोई शिकायत नहीं है किसी से, आप लोग मुझे माफ करना, मिस यू।’ सुसाइड नोट के आधार पर ही पुलिस ने यह आशंका जताई है कि पारिवारिक कारण ही मौत की वजह हो सकती है। 30 साल की शिल्पा राजपूत 7 महीने पहले पति मोहित राजपूत के साथ इंदौर रोड हरी फाटक फोरलेन स्थित हाईराइज बिल्डिंग में रहने आई थी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक समस्या बताया जा रहा है। शिल्पा वर्क फ्रॉम होम प्राइवेट जॉब करती थी। पति घट्टिया क्षेत्र स्थित यूको बैंक में मैनेजर हैं। महिला की दो साल पहले ही शादी हुई थी। मायका हातोद में बताया गया है। उरढ सचिन परते ने बताया कि घटना को लेकर परिजन के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights