प्रदेश में इंदौर की फेमस 56 दुकान की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकान बनने जा रही हंै। इसे 56 दुकान की तरह ही डवलप किया जाएगा। यहां लोग खाने-पीने के साथ-साथ घूमने का भी मजा ले सकेंगे। आगामी दो-तीन दिन में इसके लिए टेंडर जारी हो जाएंगे।
उज्जैन के रहवासियों को जल्द ही खाने-पीने के लिए नानाखेड़ा क्षेत्र में 36 दुकान एक साथ मिलेंगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण इसका निर्माण करेगा। ये दुकानें नानाखेड़ा पेट्रोल पम्प के पीछे खाली पड़ी जगह पर इंदौर की 56 दुकान की तरह सुगम, आकर्षक और घूमने लायक बनेंगी। विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि इंदौर में 56 दुकान का निर्माण नगर निगम ने करवाया था। आज कई लोग इसे देखने जाते हैं। इसी की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकानों का निर्माण होगा, जिसमें खाने-पीने के शौकीन अलग-अलग तरह के जायके का मजा लेने आएंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीओ संदीप सोनी ने बताया कि इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि अंदर नो विकल झोन रहेगा, जिससे यहां आने वाले लोग घूमने-फिरने के साथ पैदल चलना और खाने-पीने का लुत्फ उठा सकेंगे। लोगों को बैठने के लिए सुविधा मिलेगी, साथ ही इसे बेहद आकर्षक बनाया जाएगा। फिलहाल प्रोजेक्ट के जल्द ही टेंडर होने वाले हैं। प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल भी चाहते हैं इसका उज्जैन की 36 दुकानों का कोई यूनिक नाम हो। इसके लिए जल्द ही प्राधिकरण की ओर से आम लोगों से नाम के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।