Hindustanmailnews

क्रिकेट

क्रीज पर टकराए सुदर्शन-नटराजन शुभमन गिल ने जड़े लगातार 4 चौके

लीग स्टेज के 62 मैचों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के प्लेआॅफ में पहुंचने वाली पहली टीम मिली। सोमवार रात को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्लेआॅफ में जगह बनाई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेयर आॅफ द मैच शुभमन गिल ने फजल हक फारूकी को लगातार चार चौके लगाए, रन दौड़ते हुए साई सुदर्शन और थंगारसु नटराजन टकरा गए और अनमोलप्रीत सिंह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।
दो बार रनआउट होने से बचे साई सुदर्शन : गुजरात टीम में साई सुदर्शन की प्लेइंग-11 में वापसी हुई। सुदर्शन पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। वे 2 ओवर में 2 बार रन आउट होने से बच गए। पहले ओवर की चौथी बॉल पर साई सुदर्शन डायरेक्ट थ्रो नहीं लगने के कारण रन आउट होने से बच गए। वहीं दूसरे ओवर में मार्को यानसेन की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने कवर की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
राहुल त्रिपाठी ने फुर्ती से बॉल उठाई और स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया, लेकिन थ्रो नहीं लगा। अगर थ्रो स्टंप्स से लगता तो सुदर्शन को पवेलियन में लौटना पड़ता। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 84 बॉल में 147 रन की पार्टनरशिप हुई। सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। इस पार्टनरशिप ने गुजरात को मजबूत शुरूआत दिलाई।
नटराजन से टकराए साई सुदर्शन: पहली पारी के 13वें ओवर में थंगारसु नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर साई सुदर्शन थे। ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने मिड आॅफ की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रिस्की रन पूरा करने के चक्कर में सुदर्शन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े टी नटराजन से भिड़ गए। हालांकि दोनों को ही इस टक्कर से गहरी चोट नहीं आई और दोनों ने खेलना जारी रखा।

क्रीज पर टकराए सुदर्शन-नटराजन शुभमन गिल ने जड़े लगातार 4 चौके Read More »

IPL 2023: आठ मैच, तीन स्लॉट और सात टीमें रेस में, जानें प्लेऑफ के लिए किसका दावा सबसे मजबूत

आईपीएल 2023 में अब तक 62 मैच खेले जा चुके हैं। अब लीग राउंड के बस आठ मैच ही बाकी हैं। इतने मुकाबले खेले जाने के बावजूद अब तक सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह पक्की की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। प्लेऑफ के बाकी बचे तीन स्थानों के लिए सात टीमें रेस में हैं। ऐसे में अंतिम-चार में जगह बनाने के लिए लड़ाई रोमांचक हो चली है। अब बाकी बचे आठ मैचों से बाकी तीन टीमों का फैसला होगा। हम आपको सभी टीमों के समीकरण के बारे में बता रहे हैं…

चार में से गुजरात ने एक स्थान पक्का कर लिया है। बाकी तीन स्थानों के लिए सात टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जंग है।

गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। उसने हैदराबाद को हराकर अंतिम-चार में जगह पक्की की। गुजरात के फिलहाल 18 अंक हैं। उसका पहले या दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना पक्का माना जा रहा है। मौजूदा समय में गुजरात के अलावा सिर्फ मुंबई इंडियंस है जो 18 अंक बना सकती है। ऐसे में मुंबई ने पहले दो स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है।

IPL 2023: आठ मैच, तीन स्लॉट और सात टीमें रेस में, जानें प्लेऑफ के लिए किसका दावा सबसे मजबूत Read More »

IPL 2023: शुभमन के शतक पर कोच आशीष नेहरा ने नहीं मनाया जश्न, कप्तान हार्दिक से भी इस बात को लेकर भिड़े, जानें

यह घटना गुजरात की पारी के दौरान की है। गुजरात ने 41 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिए। इसी से कोच नेहरा नाखुश दिखे थे और पारी की समाप्ती के बाद कप्तान हार्दिक से भिड़ गए थे।आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई। हालांकि, मैच के दौरान गुजरात की टीम में ही विवाद देखने को मिला, जब कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या आपस में भिड़ गए। इसको लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। नेहरा को बतौड़ खिलाड़ी कई बार गुस्सा होते हुए देखा गया है, लेकिन 2022 में जब से उन्होंने आईपीएल में कोचिंग का पद संभाला, तब से लेकर अब तक वह पहली बार गुस्से में नजर आए। 

दरअसल, यह घटना गुजरात की पारी के दौरान की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा था जब ऋद्धिमान साहा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में साई सुदर्शन अपना विकेट खो बैठे। वह 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।

सुदर्शन के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। फिर हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) भी सस्ते में निपट गए। 147 पर एक विकेट से स्कोर 175 पर पांच हो गया। इसके बाद शुभमन ने बेहतरीन शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा। इसकी सराहना करते हुए गुजरात के बाकी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं, लेकिन आशीष नेहरा वहीं बैठे रहे और किसी तरह की खुशी जाहिर नहीं की।

नेहरा और हार्दिक में विवाद की घटना उसी दौरान की है जब गुजरात के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। तब नेहरा को डग आउट में नाराज और गुस्से में देखा गया। पारी की समाप्ति के बाद तो नेहरा कप्तान हार्दिक से भिड़ गए और बाउंड्री लाइन पर दोनों के बीच तीखी बातचीत भी हुई। इस इंटेंस चैट के दौरान हार्दिक और नेहरा दोनों ही काफी तेवर में दिखे। नेहरा के जाने के बाद गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी को हार्दिक को शांत करने की कोशिश करते देखा गया।

तमाम विवादों के बावजूद गुजरात के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हैदराबाद को 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 के स्कोर पर रोक दिया। मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी दोनों ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, यश दयाल को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ गुजरात के 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हो गए हैं। टीम अब भी शीर्ष स्थान पर काबिज है। उसका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है। गुजरात का पहले या दूसरे स्थान पर रहना तय माना जा रहा है।

IPL 2023: शुभमन के शतक पर कोच आशीष नेहरा ने नहीं मनाया जश्न, कप्तान हार्दिक से भी इस बात को लेकर भिड़े, जानें Read More »

ASIA CUP 2023 पाकिस्तान की मेजबानी पर बढ़ा खतरा

इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर अब तक संशय बना हुआ है। ये टूनार्मेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन वहां के हालात देखते हुए अब इसकी उम्मीद बेहद कम लग रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां हिंसक माहौल है। बीसीसीआई पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है और जो हालात है उसे देखकर इसकी संभावना नामुमकिन ही है।
यूएई में भी मैच कराना चाहता है पीसीबी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की जिद के बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल को हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप आयोजित करने का प्रपोजल दिया था। इसके मुताबिक पाकिस्तान और यूएई मिलकर एशिया कप का आयोजन करेंगे। हालांकि मुश्किल यह है कि श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है।
यूएई में नहीं खेलना चाहते हैं श्रीलंका और बांग्लादेश: क्रिकबज की खबर के मुताबिक बांग्लादेश और श्रीलंका ने यूएई में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना है कि सितंबर महीने की गर्मी में उनके खिलाड़ी वहां नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान मेजबानी किसी और देश को देने के लिए तैयार नहीं है। अगर ऐसा होता है तो वह कह चुका है कि टूनार्मेंट में ही हिस्सा नहीं लेगा।

ASIA CUP 2023 पाकिस्तान की मेजबानी पर बढ़ा खतरा Read More »

प्लेआॅफ से एक जीत दूर चेन्नई, दिल्ली दूसरों पर निर्भर, उरङ ने ऊउ को 27 रन से हराया

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेआॅफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम अब प्लेआॅफ से महज एक जीत दूर है। सीएसके ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 27 रन की आसान जीत हासिल की। चेपॉक में मिली इस जीत से चेन्नई के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। देखें पॉइंट्स टेबल एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सके। खलील के 19वें ओवर में धोनी-जडेजा ने बनाए 21 रन पहली पारी के 19वें ओवर में खलील ने 21 रन दिए। इसी ओवर में धोनी ने 2 सिक्स और एक चौका लगाया। इससे चेन्नई को अच्छा फिनिश मिला और टीम ने 167 का आकड़ा छू लिया। इससे पहले टीम ने 18 ओवर में 139 रन ही बनाए थे। वार्नर बिना खाता खोले आउट दिल्ली टीम के टॉप रनस्कोर और कप्तान डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने उन्हें आउट किया। इससे पॉवरप्ले में ही दिल्ली को खराब शुरूआत मिली और पहली 12 बॉल में महज 13 रन आए।
रन रेट के कारण हारी दिल्ली, लगातार विकेट भी गंवाए
​​​​​​​​​​​​​​टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई से शिवम दुबे ने मिडिल आॅर्डर पर सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, जबकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 24 रन की पारी खेली। रायडु ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने 21-21 रन जोड़े। आखिर में धोनी ने 9 बॉल पर दो छक्कों और एक चौके से सजी पारी खेली। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल को दो विकेट मिले। 168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरूआत धीमी रही। टीम ने टॉप-3 विकेट 50 रन के अंदर गंवा दिए। ऐसे में बीच में मनीष पांडेय (27 रन) और राइली रूसो (35 रन) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। हालांकि इस साझेदारी ने विकेट तो रोके, लेकिन तेज से रन नहीं बना सकी। इसके बावजूद ऐसा लगा रहा था कि यह जोड़ी मैच को रोमांचक बना देगी, लेकिन मनीष के बाद रूसो भी आउट हो गए। उसके बाद दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए। पथिराना ने 3 विकेट झटके, जबकि दीपक चाहर को 2 विकेट मिले।

पावरप्ले में दिल्ली
को लगे 3 झटके
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में चेन्नई ने बाजी मारी। टीम ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट पर 49 रन बनाए, जबकि दिल्ली ने 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए।
पांडेय-रूसो की अर्धशतकीय साझेदारी
25 रन पर टॉप-3 विकेट गंवाने के बाद मनीष पांडेय और राइली रूसो ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 59 बॉल पर 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को पथिराना ने मनीष पांडेय को आउट कर तोड़ा।
दिल्ली को लगे
तीन झटके
168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को पारी की पहली ही बॉल पर झटका लगा। टीम ने 6 ओवर में 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वॉर्नर जीरो, फिल सॉल्ट 17 रन और मिचेल मार्श 5 रन पर आउट हुए। टीम को दोनों झटके दीपक चाहर ने दिए।
औसत रही चेन्नई
की शुरुआत
चेन्नई की शुरुआत औसत रही। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन ही बनाए।
डेवेन कॉन्वे 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया।
मार्श की मास्टर
क्लास गेंदबाजी
मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्श को आखिरी दो विकेट 20वें ओवर में मिले। इनमें जडेजा और धोनी शामिल रहे।

प्लेआॅफ से एक जीत दूर चेन्नई, दिल्ली दूसरों पर निर्भर, उरङ ने ऊउ को 27 रन से हराया Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights