Hindustanmailnews

IPL 2023: आठ मैच, तीन स्लॉट और सात टीमें रेस में, जानें प्लेऑफ के लिए किसका दावा सबसे मजबूत

आईपीएल 2023 में अब तक 62 मैच खेले जा चुके हैं। अब लीग राउंड के बस आठ मैच ही बाकी हैं। इतने मुकाबले खेले जाने के बावजूद अब तक सिर्फ एक ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह पक्की की। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। प्लेऑफ के बाकी बचे तीन स्थानों के लिए सात टीमें रेस में हैं। ऐसे में अंतिम-चार में जगह बनाने के लिए लड़ाई रोमांचक हो चली है। अब बाकी बचे आठ मैचों से बाकी तीन टीमों का फैसला होगा। हम आपको सभी टीमों के समीकरण के बारे में बता रहे हैं…

चार में से गुजरात ने एक स्थान पक्का कर लिया है। बाकी तीन स्थानों के लिए सात टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जंग है।

गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। उसने हैदराबाद को हराकर अंतिम-चार में जगह पक्की की। गुजरात के फिलहाल 18 अंक हैं। उसका पहले या दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना पक्का माना जा रहा है। मौजूदा समय में गुजरात के अलावा सिर्फ मुंबई इंडियंस है जो 18 अंक बना सकती है। ऐसे में मुंबई ने पहले दो स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights