Hindustanmailnews

एशिया कप की मेजबानी नहीं मिली तो वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (पीसीबी) नजम सेठी ने एक बार फिर एशिया कप 2023 की मेजबानी छीने जाने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नजम सेठी ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप 2023 बाहर गया तो हम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का भी बहिष्कार करेंगे। बता दें कि इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में होना है और पाकिस्तान लगातार विश्व कप के बहिष्कार की धमकी दे रहा है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नजम सेठी ने कहा है कि भारत ने सबसे पहले एशिया कप 2023 के अपने मैच तटस्थ स्थानों पर खेलने की बात कही थी, लेकिन अब पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जाने की बात कही जा रही, जो हमें स्वीकार्य नहीं है। सेठी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसका प्रभाव इस साल भारत में होने वाले विश्व कप पर और साथ ही 2025 में पाकिस्तान के अंदर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी पड़ेगा।
नजम सेठी ने कहा बीसीसीआई को कोई तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें भी आगे बढ़ने में कोई समस्या ना हो। भारत को ऐसी स्थिति की ओर नहीं देखना चाहिए जहां हम एशिया कप और विश्व कप का भी बहिष्कार कर दें और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहिष्कार करे। यह बहुत गड़बड़ी वाली बात होगी।ह्व नजम सेठी के इस बयान पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights