लीग स्टेज के 62 मैचों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के प्लेआॅफ में पहुंचने वाली पहली टीम मिली। सोमवार रात को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्लेआॅफ में जगह बनाई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेयर आॅफ द मैच शुभमन गिल ने फजल हक फारूकी को लगातार चार चौके लगाए, रन दौड़ते हुए साई सुदर्शन और थंगारसु नटराजन टकरा गए और अनमोलप्रीत सिंह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके।
दो बार रनआउट होने से बचे साई सुदर्शन : गुजरात टीम में साई सुदर्शन की प्लेइंग-11 में वापसी हुई। सुदर्शन पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। वे 2 ओवर में 2 बार रन आउट होने से बच गए। पहले ओवर की चौथी बॉल पर साई सुदर्शन डायरेक्ट थ्रो नहीं लगने के कारण रन आउट होने से बच गए। वहीं दूसरे ओवर में मार्को यानसेन की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने कवर की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
राहुल त्रिपाठी ने फुर्ती से बॉल उठाई और स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया, लेकिन थ्रो नहीं लगा। अगर थ्रो स्टंप्स से लगता तो सुदर्शन को पवेलियन में लौटना पड़ता। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 84 बॉल में 147 रन की पार्टनरशिप हुई। सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। इस पार्टनरशिप ने गुजरात को मजबूत शुरूआत दिलाई।
नटराजन से टकराए साई सुदर्शन: पहली पारी के 13वें ओवर में थंगारसु नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर साई सुदर्शन थे। ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने मिड आॅफ की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रिस्की रन पूरा करने के चक्कर में सुदर्शन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े टी नटराजन से भिड़ गए। हालांकि दोनों को ही इस टक्कर से गहरी चोट नहीं आई और दोनों ने खेलना जारी रखा।