इस साल होने वाले एशिया कप को लेकर अब तक संशय बना हुआ है। ये टूनार्मेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन वहां के हालात देखते हुए अब इसकी उम्मीद बेहद कम लग रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां हिंसक माहौल है। बीसीसीआई पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है और जो हालात है उसे देखकर इसकी संभावना नामुमकिन ही है।
यूएई में भी मैच कराना चाहता है पीसीबी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की जिद के बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल को हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप आयोजित करने का प्रपोजल दिया था। इसके मुताबिक पाकिस्तान और यूएई मिलकर एशिया कप का आयोजन करेंगे। हालांकि मुश्किल यह है कि श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है।
यूएई में नहीं खेलना चाहते हैं श्रीलंका और बांग्लादेश: क्रिकबज की खबर के मुताबिक बांग्लादेश और श्रीलंका ने यूएई में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। उनका कहना है कि सितंबर महीने की गर्मी में उनके खिलाड़ी वहां नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान मेजबानी किसी और देश को देने के लिए तैयार नहीं है। अगर ऐसा होता है तो वह कह चुका है कि टूनार्मेंट में ही हिस्सा नहीं लेगा।