यह घटना गुजरात की पारी के दौरान की है। गुजरात ने 41 रन बनाने में आठ विकेट गंवा दिए। इसी से कोच नेहरा नाखुश दिखे थे और पारी की समाप्ती के बाद कप्तान हार्दिक से भिड़ गए थे।आईपीएल 2023 के 62वें मैच में सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई। हालांकि, मैच के दौरान गुजरात की टीम में ही विवाद देखने को मिला, जब कोच आशीष नेहरा और कप्तान हार्दिक पांड्या आपस में भिड़ गए। इसको लेकर कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। नेहरा को बतौड़ खिलाड़ी कई बार गुस्सा होते हुए देखा गया है, लेकिन 2022 में जब से उन्होंने आईपीएल में कोचिंग का पद संभाला, तब से लेकर अब तक वह पहली बार गुस्से में नजर आए।
दरअसल, यह घटना गुजरात की पारी के दौरान की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा था जब ऋद्धिमान साहा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद दूसरे विकेट के रूप में साई सुदर्शन अपना विकेट खो बैठे। वह 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।
सुदर्शन के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। फिर हार्दिक पांड्या (8), डेविड मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) भी सस्ते में निपट गए। 147 पर एक विकेट से स्कोर 175 पर पांच हो गया। इसके बाद शुभमन ने बेहतरीन शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा। इसकी सराहना करते हुए गुजरात के बाकी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं, लेकिन आशीष नेहरा वहीं बैठे रहे और किसी तरह की खुशी जाहिर नहीं की।
नेहरा और हार्दिक में विवाद की घटना उसी दौरान की है जब गुजरात के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। तब नेहरा को डग आउट में नाराज और गुस्से में देखा गया। पारी की समाप्ति के बाद तो नेहरा कप्तान हार्दिक से भिड़ गए और बाउंड्री लाइन पर दोनों के बीच तीखी बातचीत भी हुई। इस इंटेंस चैट के दौरान हार्दिक और नेहरा दोनों ही काफी तेवर में दिखे। नेहरा के जाने के बाद गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी को हार्दिक को शांत करने की कोशिश करते देखा गया।
तमाम विवादों के बावजूद गुजरात के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हैदराबाद को 20 ओवर में नौ विकेट पर 154 के स्कोर पर रोक दिया। मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी दोनों ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, यश दयाल को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ गुजरात के 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हो गए हैं। टीम अब भी शीर्ष स्थान पर काबिज है। उसका अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है। गुजरात का पहले या दूसरे स्थान पर रहना तय माना जा रहा है।