Hindustanmailnews

क्रिकेट

हार्दिक के चमत्कार का इंतजार, गिल बनेंगे टॉप स्कोरर

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब सिर्फ दो ही मैच और खेले जाने हैं। 28 मई को फाइनल के साथ टूर्नामेंट का अंत हो जाएगा, लेकिन खिताबी मुकाबले में धोनी के सामने कौन सी टीम होगी, इसका फैसला तो आज रात ही होना है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को भले ही फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, लेकिन सच तो यही है कि टीम ने लीग राउंड में 14 में से सबसे ज्यादा 10 मैच जीते हैं। अब क्वालीफायर-2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने अगर इन पांच प्लेयर्स का बल्ला चल गया तो टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

हार्दिक के चमत्कार का इंतजार, गिल बनेंगे टॉप स्कोरर Read More »

विदेशी हेड कोच और कैप्टन का कॉम्बिनेशन बुरी तरह फेल

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में इस समय प्ले-आॅफ राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस राउंड के लिए जैसे ही चार टीमों के नाम साफ हुए, यह तय हो गया कि इस बार ट्रॉफी कोई भारतीय कप्तान ही जीतेगा। लखनऊ, मुंबई, चेन्नई और गुजरात चारों के ही कप्तान भारतीय हैं। वहीं, टूर्नामेंट की जिन टीमों ने विदेशी कप्तान रखे, वे टॉप-5 तक में फिनिश नहीं कर सकीं। यहां तक कि जिन टीमों में हेड कोच और कप्तान दोनों विदेशी रहे, वो तो पॉइंट्स टेबल के सबसे लास्ट पोजीशन पर रहीं।
टूर्नामेंट में तीन कप्तान और सात कोच विदेशी
आईपीएल की 10 टीमों में 10 कप्तान और उनके 10 हेड कोच हैं। 7 टीमों ने भारतीय तो वहीं 3 ने विदेशी कप्तान रखे। इससे उलट 3 ही टीमों ने भारतीय हेड कोच रखे, वहीं 7 हेड कोच विदेशी रहे। इनमें भी 2 टीमों दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच और कप्तान दोनों ही विदेशी हैं। वहीं गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ही ऐसी टीमें रहीं, जिनमें कप्तान और कोच दोनों भारतीय हैं। इन 4 टीमों के अलावा 6 टीमें ऐसी रहीं, जिनमें या तो हेड कोच भारतीय हैं या फिर कप्तान। यानी इन 6 टीमों के लीडरशिप रोल में एक भारतीय और एक विदेशी शामिल रहा।
प्लेआॅफ में पहुंची गुजरात के
कप्तान-कोच दोनों भारतीय
लीग स्टेज में जहां विदेशी कप्तानों ने स्ट्रगल किया, वहीं प्लेआॅफ में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तान भारतीय रहे। गुजरात के तो कप्तान हार्दिक पंड्या और हेड कोच आशीष नेहरा दोनों ही इंडियन हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या भी भारतीय हैं। लेकिन इन तीनों ही टीमों के हेड कोच विदेशी हैं। बुधवार को मुंबई से एलिमिनेटर में हारकर प्लेआॅफ से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी शुरुआती 9 मैचों में केएल राहुल ने भी की, जो भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। यानी भारतीय कप्तान रखने वाली टीमों को आईपीएल के इस सीजन में विदेशी कप्तानों की तुलना में ज्यादा सफलता मिली।

विदेशी हेड कोच और कैप्टन का कॉम्बिनेशन बुरी तरह फेल Read More »

गिल ने छक्के के साथ पूरा किया सीजन का दूसरा शतक, कोहली की बराबरी

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज को 6 विकेट की जीत के साथ फिनिश किया है। टीम की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेआॅफ में जगह बनाने के सपने को तोड़ दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन की इस जीत का जश्न अहमदाबाद से मुंबई तक मना, क्योंकि बेंगलुरु के हारने के साथ ही मुंबई टॉप-4 में प्रवेश कर गई। इंडियंस ने दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
कोहली सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज- विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने लीग में 7वां शतक जमाया है। कोहली ने अपनी ही टीम के दिग्गज बैटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा। गेल के नाम 6 शतक हैं।
पहली बार एक ही दिन में आए तीन शतक- आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दिन में तीन शतक आए हैं। इस मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली ने सेंचुरी जमाई, जबकि मुंबई-हैदराबाद मैच में कैमरून ग्रीन के बल्ले से सेंचुरी आई।
कोहली के साथ गिल ने
भी जमाई दूसरी सेंचुरी
इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली (61 बॉल पर नाबाद 101) ने सीजन का दूसरा शतक जमाया। विराट के इस शतक का जवाब गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने अपने सीजन के दूसरे शतक के साथ दिया। उन्होंने 20वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का जमाते हुए 52 बॉल में शतक पूरा किया, हालांकि युवा बल्लेबाज गिल लीग में सबसे ज्यादा शतक जमाने की सूची में कोहली से 5 सेंचुरी दूर हैं।
गिल-विजय की साझेदारी के कारण हारी बेंगलुरु
आईपीएल के इस करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुभमन गिल और विजय शंकर की साझेदारी के चलते हारी। टीम के गेंदबाज गुजरात को शुरुआती झटके नहीं दे सके। ऐसे में टॉप आॅर्डर पर गुजरात के लिए दो साझेदारी हुईं। गिल ने साहा के साथ 25 रन जोड़े फिर विजय शंकर के साथ दूसरे विकेट लिए 123 रन की पार्टनरशिप की। यहीं से अंतर पैदा हुआ।
बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने (61 बॉल पर नाबाद 101) शतक जमाकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिहाज से थोड़ा छोटा था। टीम के लिए कोहली के अलावा दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28, माइकल ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने 23 रन का योगदान दिया। गुजरात के लिए नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। जवाब में गुजरात के लिए शुभमन गिल (52 बॉल पर नाबाद 104 रन) ने भी सेंचुरी जमाई, जबकि विजय शंकर (35 बॉल पर 53 रन) ने सीजन की तीसरी फिफ्टी जमाई। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। हर्षल पटेल और विजय कुमार वैशाक को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट
पहला: मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा को वेन पार्नेल के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 15वें ओवर की चौथी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने विजय शंकर को कोहली के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षल पटेल ने दासुन शनाका को सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।
चौथा: 18वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने डेविड मिलर को सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।
ऐसे चटके बेंगलुरु के विकेट
पहला: 8वें ओवर की पहली बॉल पर नूर अहमद ने फाफ डु प्लेसिस को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया।
तीसरा : 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर साहा ने नूर अहमद की बॉल पर महिपाल लोमरोर को स्टंप कर दिया।
चौथा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल को कॉट एंड बोल्ड किया।
पांचवां : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर साहा ने दिनेश कार्तिक को स्टंप किया। यह विकेट यश दयाल को मिला।

गिल ने छक्के के साथ पूरा किया सीजन का दूसरा शतक, कोहली की बराबरी Read More »

विराट ने आईपीएल शतक के मामले में गेल को पीछे छोड़ा, अनुष्का ने दी फ्लाइंग किस

रविवार को बेंगलुरु का प्लेआॅफ यानी अंतिम चार में जाने का सपना टूट गया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर शुभमन गिल ने छक्का लगाकर गुजरात को जिताया। मैच में दो शतक बने। विराट ने 101 और गिल ने 104 रन बनाए।
मैच में कई मोमेंट्स ऐसे रहे, जिनकी चर्चा हो रही है। विराट का शतक होते ही अनुष्का शर्मा ने स्टैंड्स से फ्लाइंग किस दिया। वहीं, हार्दिक विराट से गले मिले। मैच के बाद राशिद खान ने विराट से आॅटोग्राफ लिया। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मैच देखने पहुंचे। 20वें ओवर में मोहित शर्मा की पहली बॉल पर सिंगल लेने के साथ ही विराट ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। शतक लगाते ही स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस दी। अनुष्का ने सेंचुरी के बाद अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश नजर आई।
विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 6 शतक को पीछे छोड़ दिया। विराट के अब 6 शतक हो गए। विराट के सेंचुरी पूरा करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम इंडिया में विराट के साथी हार्दिक पंड्या ने आकर उनसे गले मिले। अनुष्का कई मौकों पर विराट को चीयर्स करते दिखीं।
इससे पहले 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली 99 के स्कोर पर आउट होने से बाल-बाल बचे। ओवर की आखिरी बॉल मोहम्मद शमी ने फुल टॉस फेंकी, अनुज रावत ने लॉन्ग-आॅन पर शॉट खेला और 2 रन लिए। दूसरा रन लेते समय कोहली के एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगा। कोहली डाइव लगाकर क्रीज में पहुंचे। रिप्ले में नजर आया कि थ्रो लगने से पहले विराट क्रीज में आ चुके थे। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 43 रन दौड़कर बनाए।
पारी के तीसरे ओवर में शमी गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर डु प्लेसिस ने लगातार तीन चौके लगाए। पहला चौका कवर्स, दूसरा मिड-विकेट और तीसरा चौका पुल शॉट लगा कर लेग साइड की दिशा में मारा। आखिरी गेंद पर मिड-आॅन की दिशा में चौका लगाकर 16 रन बटोर लिए। कोहली के शतक से पहले पारी के नौवें ओवर में गुजरात के राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया। ओवर की आठवीं बॉल राशिद ने गूगली फेंकी। मैक्सवेल को लगा बॉल लेग स्पिन होकर बाहर की ओर टर्न होगी। मैक्सवेल बैकफुट पर शॉट खेलने आए, लेकिन बॉल अंदर आ गई और मैक्सवेल बोल्ड हो गए।

विराट ने आईपीएल शतक के मामले में गेल को पीछे छोड़ा, अनुष्का ने दी फ्लाइंग किस Read More »

KKR VS LSG सीजन में दो बार जीत चुकी है लखनऊ

इस सीजन के आखिरी डबल हेडर मुकाबले आज होंगे। दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज लखनऊ जीतकर क्वालिफाई कर सकती है। वहीं कोलकाता जीत कर प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
कोलकाता टीम 13 मैचों में से 6 जीती : कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में से 6 में जीत और 7 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
लखनऊ की टीम ने 13 में से 7 मैच जीते: लखनऊ ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और पांच मैचों में हार मिली। वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। टीम के पास अभी 15 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं।
हेड टु हेड में लखनऊ आगे: हेड टु हेड की बात करें तो कोलकाता और लखनऊ के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों बार लखनऊ को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट: ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। टिक कर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी यहां आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं। इस सीजन के शुरूआती मैचों में यहां खूब रन बने, ऐसे में आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की
पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्‌डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम।

KKR VS LSG सीजन में दो बार जीत चुकी है लखनऊ Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights