इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अब सिर्फ दो ही मैच और खेले जाने हैं। 28 मई को फाइनल के साथ टूर्नामेंट का अंत हो जाएगा, लेकिन खिताबी मुकाबले में धोनी के सामने कौन सी टीम होगी, इसका फैसला तो आज रात ही होना है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को भले ही फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, लेकिन सच तो यही है कि टीम ने लीग राउंड में 14 में से सबसे ज्यादा 10 मैच जीते हैं। अब क्वालीफायर-2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने अगर इन पांच प्लेयर्स का बल्ला चल गया तो टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।