डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज को 6 विकेट की जीत के साथ फिनिश किया है। टीम की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेआॅफ में जगह बनाने के सपने को तोड़ दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन की इस जीत का जश्न अहमदाबाद से मुंबई तक मना, क्योंकि बेंगलुरु के हारने के साथ ही मुंबई टॉप-4 में प्रवेश कर गई। इंडियंस ने दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
कोहली सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज- विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने लीग में 7वां शतक जमाया है। कोहली ने अपनी ही टीम के दिग्गज बैटर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा। गेल के नाम 6 शतक हैं।
पहली बार एक ही दिन में आए तीन शतक- आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक दिन में तीन शतक आए हैं। इस मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली ने सेंचुरी जमाई, जबकि मुंबई-हैदराबाद मैच में कैमरून ग्रीन के बल्ले से सेंचुरी आई।
कोहली के साथ गिल ने
भी जमाई दूसरी सेंचुरी
इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली (61 बॉल पर नाबाद 101) ने सीजन का दूसरा शतक जमाया। विराट के इस शतक का जवाब गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने अपने सीजन के दूसरे शतक के साथ दिया। उन्होंने 20वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का जमाते हुए 52 बॉल में शतक पूरा किया, हालांकि युवा बल्लेबाज गिल लीग में सबसे ज्यादा शतक जमाने की सूची में कोहली से 5 सेंचुरी दूर हैं।
गिल-विजय की साझेदारी के कारण हारी बेंगलुरु
आईपीएल के इस करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुभमन गिल और विजय शंकर की साझेदारी के चलते हारी। टीम के गेंदबाज गुजरात को शुरुआती झटके नहीं दे सके। ऐसे में टॉप आॅर्डर पर गुजरात के लिए दो साझेदारी हुईं। गिल ने साहा के साथ 25 रन जोड़े फिर विजय शंकर के साथ दूसरे विकेट लिए 123 रन की पार्टनरशिप की। यहीं से अंतर पैदा हुआ।
बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने (61 बॉल पर नाबाद 101) शतक जमाकर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम के लिहाज से थोड़ा छोटा था। टीम के लिए कोहली के अलावा दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28, माइकल ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने 23 रन का योगदान दिया। गुजरात के लिए नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। जवाब में गुजरात के लिए शुभमन गिल (52 बॉल पर नाबाद 104 रन) ने भी सेंचुरी जमाई, जबकि विजय शंकर (35 बॉल पर 53 रन) ने सीजन की तीसरी फिफ्टी जमाई। बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। हर्षल पटेल और विजय कुमार वैशाक को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट
पहला: मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा को वेन पार्नेल के हाथों कैच कराया।
दूसरा: 15वें ओवर की चौथी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने विजय शंकर को कोहली के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षल पटेल ने दासुन शनाका को सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।
चौथा: 18वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने डेविड मिलर को सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया।
ऐसे चटके बेंगलुरु के विकेट
पहला: 8वें ओवर की पहली बॉल पर नूर अहमद ने फाफ डु प्लेसिस को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया।
तीसरा : 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर साहा ने नूर अहमद की बॉल पर महिपाल लोमरोर को स्टंप कर दिया।
चौथा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल को कॉट एंड बोल्ड किया।
पांचवां : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर साहा ने दिनेश कार्तिक को स्टंप किया। यह विकेट यश दयाल को मिला।