Hindustanmailnews

विराट ने आईपीएल शतक के मामले में गेल को पीछे छोड़ा, अनुष्का ने दी फ्लाइंग किस

रविवार को बेंगलुरु का प्लेआॅफ यानी अंतिम चार में जाने का सपना टूट गया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर शुभमन गिल ने छक्का लगाकर गुजरात को जिताया। मैच में दो शतक बने। विराट ने 101 और गिल ने 104 रन बनाए।
मैच में कई मोमेंट्स ऐसे रहे, जिनकी चर्चा हो रही है। विराट का शतक होते ही अनुष्का शर्मा ने स्टैंड्स से फ्लाइंग किस दिया। वहीं, हार्दिक विराट से गले मिले। मैच के बाद राशिद खान ने विराट से आॅटोग्राफ लिया। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मैच देखने पहुंचे। 20वें ओवर में मोहित शर्मा की पहली बॉल पर सिंगल लेने के साथ ही विराट ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया। शतक लगाते ही स्टैंड्स में बैठी उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने उन्हें फ्लाइंग किस दी। अनुष्का ने सेंचुरी के बाद अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश नजर आई।
विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 6 शतक को पीछे छोड़ दिया। विराट के अब 6 शतक हो गए। विराट के सेंचुरी पूरा करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम इंडिया में विराट के साथी हार्दिक पंड्या ने आकर उनसे गले मिले। अनुष्का कई मौकों पर विराट को चीयर्स करते दिखीं।
इससे पहले 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली 99 के स्कोर पर आउट होने से बाल-बाल बचे। ओवर की आखिरी बॉल मोहम्मद शमी ने फुल टॉस फेंकी, अनुज रावत ने लॉन्ग-आॅन पर शॉट खेला और 2 रन लिए। दूसरा रन लेते समय कोहली के एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगा। कोहली डाइव लगाकर क्रीज में पहुंचे। रिप्ले में नजर आया कि थ्रो लगने से पहले विराट क्रीज में आ चुके थे। कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 43 रन दौड़कर बनाए।
पारी के तीसरे ओवर में शमी गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर डु प्लेसिस ने लगातार तीन चौके लगाए। पहला चौका कवर्स, दूसरा मिड-विकेट और तीसरा चौका पुल शॉट लगा कर लेग साइड की दिशा में मारा। आखिरी गेंद पर मिड-आॅन की दिशा में चौका लगाकर 16 रन बटोर लिए। कोहली के शतक से पहले पारी के नौवें ओवर में गुजरात के राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया। ओवर की आठवीं बॉल राशिद ने गूगली फेंकी। मैक्सवेल को लगा बॉल लेग स्पिन होकर बाहर की ओर टर्न होगी। मैक्सवेल बैकफुट पर शॉट खेलने आए, लेकिन बॉल अंदर आ गई और मैक्सवेल बोल्ड हो गए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights