Hindustanmailnews

इंदौर

तिरुमाला प्राइड कॉलोनी में चोरों ने चटकाए 5 घरों के ताले, दो वाहन भी ले उड़े

हीरानगर थाना क्षेत्र के तिरुमाला प्राइड कॉलोनी में सोमवार रात पांच घरों के ताले तोड़कर चोर लाखों का माल समेटकर ले गए, साथ ही वे दो बाइक भी चुरा ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज किया है, वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से रहवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त न होने से चोरों का मनोबल बढ़ रहा है। हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भानगढ़ में बनी हुई तिरुमला प्राईड कॉलोनी में चोरों द्वारा आतंक मचाते हुए 5 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं दो युवकों की दो पहिया वाहन भी लेकर फरार हो गए। कॉलोनी के रहवासी रवि यादव द्वारा बताया कि नीलेश तिवारी, प्रदीप तिवारी, सुनील पंवार और अनुज नायक के घरों में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिनमें से चार घर पूरी तरह से सुने थे। सभी गर्मी की छुट्टी होने के कारण परिवार के साथ घूमने-फिरने गए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सुशील पंवार द्वारा शादी की सालगिरह होने के चलते वह अपने परिवार के साथ ऊपरी हॉल में पार्टी बनाने के बाद वहीं पर आराम कर रहे थे… तभी नीचे वाले माले पर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उनके वहां से भी हजारों लाखों की चोरी हुई है तो वहीं दूसरी ओर जिन अन्य चार घरों में चोरियां हुई हैं, उनके सभी घर मालिक बाहर हैं और उन्हें सूचना दे दी गई है, वही आकर बता पाएंगे कि कितने की चोरी उनके वहां हुई तो वहीं दूसरी ओर अन्य व्यक्तियों के घर से भी दो पहिया वाहन चोरी कर बदमाश ले गए हैं।

शिकायत के बाद भी परिणाम शून्य
श्री हरि कृष्णा तिरुमला प्राइड के रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी के आसपास जो बाउंड्री वॉल बनी हुई है, पर वह कई जगह से टूटी हुई है और उसको रिपेयर करने के लिए सोसायटी के लोगों से बोला गया, लेकिन उनके द्वारा इसका सुधार नहीं किया जा रहा है और उसी मार्ग से बदमाश कॉलोनी में प्रवेश करते हैं, जिसको लेकर सोसायटी के अध्यक्ष अजय डावर और सचिव राजेश सुनहरे को की गई शिकायत निराधार साबित हो रही है और कॉलोनी में इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं। बता दें, इससे पहले भी कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की योजना को अंजाम दिया था और उस समय भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी और फिर एक बार सीरियल तरीके से चोरों ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

तिरुमाला प्राइड कॉलोनी में चोरों ने चटकाए 5 घरों के ताले, दो वाहन भी ले उड़े Read More »

सरकारी काम की कछुआ चाल से क्यों रहातुलसी नगर बेहाल

इंदौर। सरकारी विभागों में काम किस तरह से अटकते हैं… तुलसी नगर के मामले से इसे एक बार फिर समझा जा सकता है। इस कॉलोनी को वैध की सूची में डालने के लिए कलेक्टोरेट की नजूल शाखा की अनुमति आवश्यक थी। तत्कालीन निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एक साल पहले ही तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह को इस आशय का अनुरोध पत्र लिख दिया था। नजूल विभाग में पत्र वाली यह फाइल न सिर्फ धूल खाती रही, बल्कि तुलसी नगर मामले में जब भी हलचल हुई… नजूल विभाग का रटारटाया यही जवाब था कि नगर निगम से विधिवत् पत्र मिलने के बाद ही एनओसी जारी की जाएगी।
कलेक्टर ने वादा पूरा किया
कलेक्टर इलैया राजा टी को जब यह जानकारी लगी तो उन्होंने एसडीएम सपना लोवंशी को निगम के पत्र वाली फाइल खोजने पर लगाया। एसडीएम ने कलेक्टर के सम्मुख यह फाइल पेश की तो उन्होंने वादे के मुताबिक नजूल विभाग से अनुमति जारी करवाने के साथ ही नगर निगम को इसकी जानकारी भी भिजवाई। इसके बाद ही तुलसी नगर को वैध करने वाली प्रक्रिया में तेजी आई।
महापौर सचिवालय में तुलसी नगर रहवासी संघ के सदस्यों को खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आमंत्रित किया था। करीब आधे घंटे तक चली चर्चा में स्थिति जन अदालत जैसी बन गई। कॉलोनी सेल के अधिकारियों से महापौर सवाल पर सवाल किए जा रहे थे। तुलसी नगर कॉलोनी का नाम वैध हुई कॉलोनियों वाली पहली सूची में क्यों नहीं आया..? यदि नजूल विभाग से एनओसी में विलंब हो रहा था तो मुझे बताया क्यों नहीं? नजूल के साथ-साथ आप सबकी भी इसमें कहीं ना कहीं लापरवाही तो है ही। महापौर द्वारा किए जा रहे सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे कॉलोनी सेल के अपर आयुक्त मनोज पाठक और एई पीसी जैन अपने स्तर पर की गई कार्रवाई की जानकारी देने के साथ बताते रहे कि कलेक्टोरेट से नजूल की अनुमति ही तीन दिन पहले मिली है, उस अनुमति के अभाव में हम रुके रहे। यह अनुमति मिलने के बाद हमने लेआउट प्लान के लिए निजी कंपनी के सर्वेयर गंगराड़े को भी जानकारी दे दी थी, लेकिन सौ कॉलोनियों के लेआउट प्लान का दबाव होने से तुलसी नगर की प्रक्रिया का पालन तीव्र गति से नहीं हो पाया।

सरकारी काम की कछुआ चाल से क्यों रहातुलसी नगर बेहाल Read More »

एक साल तक निगमायुक्त का पत्र धूल खाता रहा कलेक्टर ने तलाश कराई फाइल तब जारी हुई एनओसी

‘वैध होने वाली 101वीं कॉलोनी होगी तुलसी नगर, समय सीमा में काम नहीं किया तो सख्त एक्शन लूंगा’
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- तुलसी नगर की चिंता नहीं होती तो मैं आप सबको चर्चा करने, हकीकत जानने के लिए आमंत्रित नहीं करता। नजूल शाखा और कॉलोनी सेल में आपसी सामंजस्य न होने पर महापौर ने नाराजी जाहिर करने के साथ कहा- कॉलोनी सेल की यह इमेज ठीक नहीं है। 25 मई को लेआउट पब्लिश करें। दावे-आपत्ति बुलाने की प्रक्रिया 10 जून तक पूरी कर लें। इसके बाद मैं खुद तुलसी नगर आऊंगा। रहवासियों के बीच इसकी घोषणा का बड़ा फंक्शन करेंगे। महापौर ने कॉलोनी सेल अधिकारियों को भी चेतावनी दे डाली कि 10 जून तक पूरी प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हुई तो आप सब पर भी सख्त एक्शन लूंगा।

*सबसे पहले वैध करना थी… सच तो यह है तुलसी नगर के कारण बाकी कॉलोनियां वैध हो रही हैं
विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा तुलसी नगर को वैध करने की दिशा में वर्षों से किए जा रहे प्रयास की जानकारी भी रहवासी संघ के सदस्यों ने महापौर को दी। विधायक हार्डिया ने महापौर से कहा- कायदे से तो सूची में पहला नाम इस कॉलोनी का ही होना था। सच तो यह है कि तुलसी नगर के कारण ही शहर की इन सारी कॉलोनियों को वैध करने का सिलसिला शुरू हो सका है। विधायक ने कहा- देर से ही सही, तुलसी नगर की वैधता का सिलसिला शुरू हुआ तो सही। योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति अध्यक्ष राजेश उदावत द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए रहवासी संघ से कहा- वो सतत् मेरे, कलेक्टर के संपर्क में थे, लेकिन शासकीय काम में नियमों का पालन जरूरी होता है।

समिति अध्यक्ष उदावत ने सुझाव दिया… सर्वेयर की संख्या बढ़ाने से लेआउट प्लान के काम में तेजी आएगी
कॉलोनी सेल के अपर आयुक्त पाठक जब विभागीय परेशानी गिना रहे थे तब (इस सेल के प्रभारी) योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति अध्यक्ष राजेश उदावत ने महापौर को अवगत कराया कि मात्र एक सर्वेयर होने से इन कॉलोनियों के लेआउट प्लान बनाने में विलंब हो रहा है। संबंधित एजेंसी से दो-तीन सर्वेयर की सेवा और ली जानी चाहिए, ताकि वैध की जाने वाली कॉलोनियों के लेआउट प्लान बनाने के काम की गति तेज हो सके। ‘हिंदुस्तान मेल’ से चर्चा में योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति अध्यक्ष उदावत ने बताया- वैध की जाने वाली प्रदेश की सभी कॉलोनियों के लिए नियमों के सरलीकरण संबंधी सुझाव भी महापौर और विधायक महेंद्र हार्डिया के माध्यम से सीएम भेजे गए हैं।

एक साल तक निगमायुक्त का पत्र धूल खाता रहा कलेक्टर ने तलाश कराई फाइल तब जारी हुई एनओसी Read More »

रहवासियों में आक्रोश, चुनाव में वोट नहीं डालने की चेतावनी

सरकार एक तरफ चुनाव के मौके पर अवैध कॉलोनियों को वैध करने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ कॉलोनियों को वैध करने के मामले में सवाल भी खड़े होने लगे हंै। वैध होने वाली कॉलोनियों की जो पहली सूची जारी की गई है, उसमें शहर की सालों पुरानी कॉलोनी तुलसी नगर का नाम नहीं है। इससे रहवासियों में आक्रोश है। नाराज रहवासियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने और विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
चुनाव के मौके पर प्रदेश के साथ ही इंदौर शहर की भी अवैध कॉलोनियां वैध होने जा रही हैं। पहले चरण में इंदौर की सौ कॉलोनियों को वैध किए जाने का ठप्पा लगने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम प्रदेश के साथ ही इंदौर की कॉलोनियों को लेकर औपचारिक घोषणा करेंगे। इंदौर के रवीन्द्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री आॅनलाइन जुड़ेंगे। इधर कॉलोनियों को वैध करने के मामले में सवाल खड़े होने के साथ नाराजगी भी सामने आ रही है। वैध किए जाने वाली पहली सूची में शहर की सबसे पुरानी कॉलोनी का नाम नहीं है। इससे रहवासियों में आक्रोश है। इसी को लेकर रविवार को रहवासी संघ की बैठक भी हुई। बैठक में तय हुआ कि तुलसी नगर को कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किए जाने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस क्रम में कॉलोनी के रहवासी 23 मई को रवीन्द्र नाट्यगृह में होने वाले कार्यक्रम में प्रशासन के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर तुलसी नगर को यथाशीघ्र वैध घोषित करने की मांग करेंगे। प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में दो तीन दिनों के अंदर तुलसी नगर को वैध करने की घोषणा नहीं की गई तो क्षेत्र के रहवासी क्रमबद्ध तरीके से धरना, अनशन करने के साथ-साथ सभी राजनीतिक पार्टियों, नेताओं का बहिष्कार तथा आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।  
तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ एवं श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी और तुलसी नगर के रहवासियों के अलावा बड़ी संख्या में महालक्ष्मी नगर, साईंकृपा कॉलोनी, पुष्पविहार, एमआर-4, 5, राधिका पैलेस, पावन धाम, समर पार्क एवं अन्य कॉलोनियों के रहवासी तथा रहवासी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के अध्यक्ष राजेश तोमर ने कहा कि विगत 11 सालों से तुलसी नगर के रहवासी तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर संघर्षरत हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक द्वारा अनगिनत बार आश्वासन देने के बावजूद तुलसी नगर को वैध किए जा रहे 101 कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किया गया, जिससे रहवासियों में शासन, जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के रहवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से सभी तरह के करों के भुगतान के बावजूद कॉलोनी में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया है। रहवासी महासंघ के सचिव संदीप जोशी ने कहा कि कॉलोनी का नियमितीकरण नहीं होने से बैंकें रहवासियों को मकान बनाने के लिए लोन नहीं दे रही हैं। यदि कुछ निजी बैंक लोन दे भी रही हैं तो 16 प्रतिशत तक के ब्याज दर पर, जिसके कारण लोगों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पर रहा है। श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी के सचिव शिवबहादुर सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन के अकर्मण्यता एवं असहयोगात्मक रवैये के विरुद्ध कॉलोनियों के रहवासियों में भयंकर क्षोभ व्याप्त है।

रहवासियों में आक्रोश, चुनाव में वोट नहीं डालने की चेतावनी Read More »

पांच किलो चांदी की पेशवाई पगड़ी धारण किए शनिदेव ने भक्तों को दिए दर्शन

शनि जयंती आज शहर में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। गजकेसरी योग, शश योग और शोभन नामक महायोग में शनि जन्मोत्सव मनाया गया। शहर के शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ अलसुबह से ही उमड़ पड़ी। देर रात तक हवन-पूजन के आयोजन के साथ ही भक्तों ने दर्शन-पूजन किए। भंडारे और भजन संध्याओं का भी देर रात तक आयोजन हुआ। प्राचीन शनि मंदिर जूनी इंदौर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सुबह से ही किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 5 बजे से रुद्राभिषेक-महायज्ञ किया गया। इस मौके पर ऋषिकेश से भेजी गई दुर्लभ जड़ी-बूटियों से भगवान का लेपन किया गया। इसके बाद पंचामृत, आम रस, गन्ने के रस से भगवान का अभिषेक किया गया। शुद्ध स्वर्ण वर्क से विशेष स्वर्ण शृंगार किया गया। सवा पांच किलो चांदी की पेशवाई पगड़ी धारण कराकर भगवान की विशेष आरती की गई। दोपहर 12 बजे जन्म आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

56 भोग एवं महाआरती
का आयोजन
जिंसी चौराहा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण शनि मंदिर पर तीन दिनी शनि जयंती महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से हुआ। यंग इंडिया क्लब के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, सतीश सेन और विनोद वोहरा ने बताया आज सुबह 8 से 10 बजे तक पूजा-अर्चना, 12 से 4 बजे तक शृंगार एवं वट पूजा, शाम 4 से 6 बजे तक यज्ञ एवं हवन, शाम 6.30 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं शाम 7.30 बजे महाआरती की जाएगी। सुबह से ही भक्तों की मंदिर में भीड़ रही।
पंचकुंडीय शनि शांति
यज्ञ अनुष्ठान
उषानगर एक्सटेंशन स्थित गजासीन शनि मंदिर पर विशेष आयोजन हुए। महामंडलेश्वर दादू महाराज ने बताया, प्रात: वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विभिन्न नदियों के जल व तेल-तिल के साथ प्रभु का अभिषेक किया गया। पंचकुंडीय शनि शांति यज्ञ अनुष्ठान प्रात: 7 बजे प्रारंभ हुआ। रात 8.30 बजे ब्रजमोहन चौकसे द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आज से तीन दिवसीय संगीतमय शनि कथा का आयोजन शुरू हो गया।

पांच किलो चांदी की पेशवाई पगड़ी धारण किए शनिदेव ने भक्तों को दिए दर्शन Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights