Hindustanmailnews

तिरुमाला प्राइड कॉलोनी में चोरों ने चटकाए 5 घरों के ताले, दो वाहन भी ले उड़े

हीरानगर थाना क्षेत्र के तिरुमाला प्राइड कॉलोनी में सोमवार रात पांच घरों के ताले तोड़कर चोर लाखों का माल समेटकर ले गए, साथ ही वे दो बाइक भी चुरा ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज किया है, वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से रहवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त न होने से चोरों का मनोबल बढ़ रहा है। हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भानगढ़ में बनी हुई तिरुमला प्राईड कॉलोनी में चोरों द्वारा आतंक मचाते हुए 5 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं दो युवकों की दो पहिया वाहन भी लेकर फरार हो गए। कॉलोनी के रहवासी रवि यादव द्वारा बताया कि नीलेश तिवारी, प्रदीप तिवारी, सुनील पंवार और अनुज नायक के घरों में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिनमें से चार घर पूरी तरह से सुने थे। सभी गर्मी की छुट्टी होने के कारण परिवार के साथ घूमने-फिरने गए हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर सुशील पंवार द्वारा शादी की सालगिरह होने के चलते वह अपने परिवार के साथ ऊपरी हॉल में पार्टी बनाने के बाद वहीं पर आराम कर रहे थे… तभी नीचे वाले माले पर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। उनके वहां से भी हजारों लाखों की चोरी हुई है तो वहीं दूसरी ओर जिन अन्य चार घरों में चोरियां हुई हैं, उनके सभी घर मालिक बाहर हैं और उन्हें सूचना दे दी गई है, वही आकर बता पाएंगे कि कितने की चोरी उनके वहां हुई तो वहीं दूसरी ओर अन्य व्यक्तियों के घर से भी दो पहिया वाहन चोरी कर बदमाश ले गए हैं।

शिकायत के बाद भी परिणाम शून्य
श्री हरि कृष्णा तिरुमला प्राइड के रहवासियों का कहना है कि कॉलोनी के आसपास जो बाउंड्री वॉल बनी हुई है, पर वह कई जगह से टूटी हुई है और उसको रिपेयर करने के लिए सोसायटी के लोगों से बोला गया, लेकिन उनके द्वारा इसका सुधार नहीं किया जा रहा है और उसी मार्ग से बदमाश कॉलोनी में प्रवेश करते हैं, जिसको लेकर सोसायटी के अध्यक्ष अजय डावर और सचिव राजेश सुनहरे को की गई शिकायत निराधार साबित हो रही है और कॉलोनी में इस तरह की वारदातें सामने आ रही हैं। बता दें, इससे पहले भी कॉलोनी में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की योजना को अंजाम दिया था और उस समय भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी और फिर एक बार सीरियल तरीके से चोरों ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights