Hindustanmailnews

इंदौर

इंदौर में 20 जून के बाद दस्तक देगा मानसून

इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में मानसून 17 से 19 जून के बीच पहुंचता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि इस बार मानसून 24-25 जून को इंदौर पहुंचेगा। इधर, लेट मानसून इंदौर के अच्छा माना जाता है, यह आंकड़े कह रहे हैं। जब भी मानसून 20 जून के बाद आया है तो बारिश 40 इंच से ज्यादा ही हुई है। बीते दस सालों में मानसून तीन बार जून के आखिर हफ्ते में पहुंचा है और अब चौथा मौका है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानसून में अगर इससे ज्यादा देरी होती है तो इसका असर रबी की फसल के उत्पादन पर पड़ता है। दूसरी ओर किसानों का मानना है कि 25 जून को मानसून का आगमन फसलों के लिए अनुकूल है। दरअसल गुरुवार को मानसून के केरल में पहुंचने के बाद यह कर्नाटक और तमिलनाडु में सक्रिय हो जाएगा। फिर यह दक्षिण से उत्तर भारत की ओर मूव करेगा। मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक केरल में मानसून आने के बाद यह इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में 15 से 18 दिनों में दस्तक दे सकता है। ऐसे में अधिकतम 18 दिन भी काउंट किए जाए तो इंदौर में यह 24-25 जून तक पहुंच जाएगा।

इंदौर में 20 जून के बाद दस्तक देगा मानसून Read More »

ड्रग पैडलर्स और उनके जमानतदारों के नाम के क्षेत्र में लगेंगे पोस्टर-बैनर

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। ड्रग तस्करों की चेन ब्रेक करने के लिए इंदौर पुलिस ने ड्रग पैडलर्स और उनकी जमानत देने वालों के नाम सार्वजनिक किए हैं। पिछले दिनों कई थानों ने अपने क्षेत्र में बदमाशों के घर के बाहर बैनर-पोस्टर चस्पा किए। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पिछले दिनों बनाई गई व्यवस्था के बाद प्रदेश में पहली बार इंदौर में यह व्यवस्था लागू की है। अब आम लोगों को ड्रग पैडलर्स की जानकारी रहेगी और वे इनकी गति​वि​धियों पर नजर रख सकेंगे।

इन थानों में इतने तस्कर चिह्नित…

खजराना: हाल ही में पुलिस ने नशे के तीन सौदागरों से ब्राउन शुगर जब्त की थी। पता चला है कि बदमाश आजाद नगर क्षेत्र से ड्रग्स खरीदकर सप्लाई करते हैं। इनके नाम जल्द ही सार्वजनिक होंगे।
सदर बाजार: भिस्ती मोहल्ला, जूना रिसाला आदि के आधा दर्जन बदमाशों को चिन्हित किया है। इनके घर के पास जानकारी सार्वजनिक करने के लिए तैयार कर ली है। 
पलासिया: ड्रग्स पैडलर्स में महिलाएं भी हैं। रात में आरोपी महिलाओं के घर के पास पुलिस ने बैनर लगाकर उनके और जमानतदार के नाम लिखे हैं। क्षेत्र में 13 ड्रग तस्कर हैं। इनमें से 2 जेल में हैं। बाकी के घरों के पास भी बोर्ड लगाए जाएंगे।
संयोगितागंज: करीब आधा दर्जन बदमाशों और उनके जमानदारों को पुलिस ने चिन्हित किया है। बदमाशों के घर के पास बोर्ड लगाए हैं।
चंदन नगर: थाना पुलिस चंदूवाला रोड, पंचमूर्ति नगर, चंदन नगर ई सेक्टर नाले के पास नजर रख रही है। 24 बदमाशों की सूची बनी है, जिसमें 18 पर बाउंडओवर की कार्रवाई हुई है। बदमाशों और उनके जमानतदारों के नाम बोर्ड पर जल्द लगेंगे।
विजय नगर: आधा दर्जन बदमाश चिन्हित। ये मालवीय नगर, भमोरी, स्कीम नं. 54 आदि क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
बाणगंगा: भागीरथपुरा चौकी, बस्तियों के आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को चिन्हित किया है।
आजाद नगर: भील कॉलोनी, मूसाखेड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में बदमाशों को चिन्हित किया है।

ड्रग पैडलर्स और उनके जमानतदारों के नाम के क्षेत्र में लगेंगे पोस्टर-बैनर Read More »

छत्रपति शिवाजी महाराज का सबसे बड़ा चित्र………..

हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक महान राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर इंदौर में जिजामाता (तीन पुलिया) चौराहे पर सर्व मराठी भाषी संघ के उपक्रम मध्यप्रदेश के प्रथम एवं पारंपरिक श्री स्वर ध्वज पथक के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य एवं दिव्य चित्र बनाया गया, जो कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है। हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक मराठा योद्धा 6 जून, 1674 को रायगढ़ किले में सिंहासन पर चढ़े और छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में जाने गए।
4 दिन की मेहनत के बाद तैयार हुआ दिव्य चित्र- नवनिर्मित जिजामाता चौराहे पर बने दिव्य छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। श्री स्वर पथक की टीम ने चित्र बनाने के लिए दिवाली पर उपयोग किये गए दीयों को लोगों के घरों से एकत्र किया और लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट का संदेश दिया। मिट्टी के 25000 दीयों को अलग-अलग रंगों से रंगा गया, जिसमें लगभग टीम के 50-60 बच्चों की मेहनत से 4 दिनों में छत्रपति शिवाजी महाराज के दिव्य भव्य चित्र को तैयार किया, जो लगभग 1500 स्क्वेयर फीट में बनाई गई है। चित्र को बनाने वाले कलाकार 3 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक उम्र के हैं, जिनमें से अधिकतर स्कूल के स्टूडेंट्स हंै एवं इस तरह की कला को भव्य रूप देने के लिए किसी भी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली गई। स्वाति युवराज काशिद (अध्यक्षा सर्व मराठी भाषी संघ) ने बताया कि जहां एक ओर आज का युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हम श्री स्वर पथक के माध्यम से युवाओं और बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं इतिहास से अवगत करवा रहे हैं, जिससे युवाओं को सही दिशा मिले।

छत्रपति शिवाजी महाराज का सबसे बड़ा चित्र……….. Read More »

चेंचें-पेंपें के शोर में डूबा इंदौर…ट्रैफिक जाम से परेशान हो रहे दिनभर

इंदौर। शहर में सड़कों पर बढ़ते वाहनों के दबाव और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा प्रॉपर लिफ्टर और दुर्घटना से ग्रसित ऐसे 14 ब्लैक स्पॉट घोषित किए गए हैं, जिन्हें तमाम विभागों के सहयोग से इन चौराहों को विकसित किया जा रहा है, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। दरअसल शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम बनकर उभरती है। शहर के व्यस्ततम मार्गों पर घंटों का जाम देखा जाता है और यह केवल सुबह और शाम के वक्त अधिक मात्रा में नजर आता है… इसको लेकर कई बार यातायात विभाग को रहवासी क्षेत्र सहित अन्य माध्यमों से शिकायतें मिलती हैं। जाम की स्थिति को दूर करने पिछले दिनों क्यूआरटी टीम का भी यातयात विभाग ने गठन किया, लेकिन कई हद तक केवल मुख्य मार्गों को ही काम कर पाई है, लेकिन शहर में 6 से रात 9 बजे तक जिस तरह चेंचें-पेंपें के शोर से शहर गूंजामान हो जाता है… इन्हीं सब बातों को लेकर यातायात विभाग के डीसीपी मनीष अग्रवाल से चर्चा की गई…।

द. शहर को यातायात जाम से निजात कब मिल पाएगी?
अ. शहर में जाम से निबटने कई कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य मार्गों पर जाम ना हो… इसके लिए जिला प्रशासन के साथ बैठक कर मुख्य चौराहों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही दो माह के अंदर उन मुख्य चौराहों पर सिग्नल लगाए जाएंगे, ताकि जाम जैसी स्थिति ना बने और उसकी डेट लाइन भी निश्चित की गई है, ताकि सिग्नल जल्दी लग सकें।
द. जाम के बावजूद भी कई चौराहों पर चालानी कार्रवाई चलती है?
अ. शहर में शाम 7 से लेकर 9 बजे तक मुख्य मार्गों पर काफी जाम लगता है। उससे निबटने के लिए यातायात विभाग के पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर निर्देश दे रखे हैं कि इस वक्त किसी भी तरह की कोई चालानी कार्रवाई न की जाए… केवल यातायात को सुलभ और सुगम बनाने की ओर ध्यान दिया जाए, ताकि यातायात सही रूप से संचालित हो सके।
द. रोको-टोको अभियान को कितना सफल मानते हैं, कितना फायदा हो रहा है?
अ. जी बिल्कुल… रुको-टोको अभियान से लोगों में जागरूकता आई है। सामाजिक संस्था के साथ मिलकर यह अभियान सप्ताह में मंगलवार को किया जाता है। कई दफा तो इसे प्रतिदिन चलाने के लिए भी कहा गया, लेकिन अन्य कार्य होने के चलते इसे एक ही दिन संचालित किया जा रहा है। इससे काफी फायदा भी हो रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होने के कारण लोगों में काफी जागरूकता और वह हेलमेट और नियमों का पालन करते नजर आते हैं।
द. ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर क्या कार्रवाई की गई है?
अ. शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के यंत्र निकालकर चालानी कार्रवाई की जाती है तो वहीं पिछले दिनों जिस तरह से मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वालों को चिह्नित कर करीब 117 मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए गए थे और उन पर भारी जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई थी… यदि कोई निर्माता की भी शिकायत आती है तो उस ओर भी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, ताकि वाहनों से ध्वनि प्रदूषण रोका जा सके।
द. शहर के ब्लैक स्पॉट पर किस तरह से काम हो रहा है?
अ. ब्लैक स्पॉट के कुल 14 चौराहे चयनित किए गए हैं, जिन पर जिला प्रशासन और यातायात विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई के साथ ही लेफ्ट टर्न और सड़क चौड़ीकरण का काम हुआ है और किया भी जा रहा है, ताकि वहां पर किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो और इन चौराहों पर विशेष रूप से सिग्नल लगाए जाएंगे।

चेंचें-पेंपें के शोर में डूबा इंदौर…ट्रैफिक जाम से परेशान हो रहे दिनभर Read More »

खजराना में लक्ष्मी का श्रीगणेश

खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां 5 महीने बाद सोमवार से खोली गई हैं। पहले दिन 8 दानपेटियां खोली गईं। इनमें चार मुख्य दानपेटियां हैं। इनसे पहले दिन 31 लाख रुपए का चढ़ावा निकला। 2000 हजार के नोट सौ से ज्यादा निकल चुके हैं। पिछली बार की गणना में इनकी संख्या 70 से 80 के बीच थी। ​​​​​​ काउंटिंग शुरू हुई तो इस बार अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, यूएई, नेपाल आदि देशों की भी काफी करेंसी निकली। इन करेंसी से अंदाजा लगाया गया है कि जनवरी में शहर में जो एनआरआई सम्मेलन हुआ था और उस दौरान जिन लोगों ने दर्शन किए थे, तब ये करेंसी श्रद्धा व मन्नतस्वरूप चढ़ाई गई है। इस बार मंदिर की काउंटिंग के लिए कुल 40 दानपेटियां हैं, जिनकी गिनती होना है। हमेशा की तरह इस बार करीब 15 लोगों का स्टाफ नोटों को छांटने, उनकी गड्डी बनाने और गिनती में लगा रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्‌ट ने बताया कि पहले दिन आठ दानपेटियों से निकले नोटों की गिनती हुई। इस दौरान करीब 31 लाख रु. निकले। खास बात यह कि इसमें 2 हजार रु. के नोट, जो पिछले माह बंद किए गए हैं, वे 100 (कीमत 2 लाख रु.) निकले। इसके अलावा गणेशजी के नाम लिखे मन्नत के कई पत्र निकले, जिसमें संबंधितों ने उनकी मुराद पूरी होने के लिए मन्नत की है।

खजराना में लक्ष्मी का श्रीगणेश Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights