Hindustanmailnews

खजराना में लक्ष्मी का श्रीगणेश

खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां 5 महीने बाद सोमवार से खोली गई हैं। पहले दिन 8 दानपेटियां खोली गईं। इनमें चार मुख्य दानपेटियां हैं। इनसे पहले दिन 31 लाख रुपए का चढ़ावा निकला। 2000 हजार के नोट सौ से ज्यादा निकल चुके हैं। पिछली बार की गणना में इनकी संख्या 70 से 80 के बीच थी। ​​​​​​ काउंटिंग शुरू हुई तो इस बार अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, सिंगापुर, यूएई, नेपाल आदि देशों की भी काफी करेंसी निकली। इन करेंसी से अंदाजा लगाया गया है कि जनवरी में शहर में जो एनआरआई सम्मेलन हुआ था और उस दौरान जिन लोगों ने दर्शन किए थे, तब ये करेंसी श्रद्धा व मन्नतस्वरूप चढ़ाई गई है। इस बार मंदिर की काउंटिंग के लिए कुल 40 दानपेटियां हैं, जिनकी गिनती होना है। हमेशा की तरह इस बार करीब 15 लोगों का स्टाफ नोटों को छांटने, उनकी गड्डी बनाने और गिनती में लगा रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्‌ट ने बताया कि पहले दिन आठ दानपेटियों से निकले नोटों की गिनती हुई। इस दौरान करीब 31 लाख रु. निकले। खास बात यह कि इसमें 2 हजार रु. के नोट, जो पिछले माह बंद किए गए हैं, वे 100 (कीमत 2 लाख रु.) निकले। इसके अलावा गणेशजी के नाम लिखे मन्नत के कई पत्र निकले, जिसमें संबंधितों ने उनकी मुराद पूरी होने के लिए मन्नत की है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights