Hindustanmailnews

इंदौर में 20 जून के बाद दस्तक देगा मानसून

इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में मानसून 17 से 19 जून के बीच पहुंचता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि इस बार मानसून 24-25 जून को इंदौर पहुंचेगा। इधर, लेट मानसून इंदौर के अच्छा माना जाता है, यह आंकड़े कह रहे हैं। जब भी मानसून 20 जून के बाद आया है तो बारिश 40 इंच से ज्यादा ही हुई है। बीते दस सालों में मानसून तीन बार जून के आखिर हफ्ते में पहुंचा है और अब चौथा मौका है। मौसम एक्सपर्ट्स का कहना है कि मानसून में अगर इससे ज्यादा देरी होती है तो इसका असर रबी की फसल के उत्पादन पर पड़ता है। दूसरी ओर किसानों का मानना है कि 25 जून को मानसून का आगमन फसलों के लिए अनुकूल है। दरअसल गुरुवार को मानसून के केरल में पहुंचने के बाद यह कर्नाटक और तमिलनाडु में सक्रिय हो जाएगा। फिर यह दक्षिण से उत्तर भारत की ओर मूव करेगा। मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक केरल में मानसून आने के बाद यह इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में 15 से 18 दिनों में दस्तक दे सकता है। ऐसे में अधिकतम 18 दिन भी काउंट किए जाए तो इंदौर में यह 24-25 जून तक पहुंच जाएगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights