Hindustanmailnews

ड्रग पैडलर्स और उनके जमानतदारों के नाम के क्षेत्र में लगेंगे पोस्टर-बैनर

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। ड्रग तस्करों की चेन ब्रेक करने के लिए इंदौर पुलिस ने ड्रग पैडलर्स और उनकी जमानत देने वालों के नाम सार्वजनिक किए हैं। पिछले दिनों कई थानों ने अपने क्षेत्र में बदमाशों के घर के बाहर बैनर-पोस्टर चस्पा किए। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पिछले दिनों बनाई गई व्यवस्था के बाद प्रदेश में पहली बार इंदौर में यह व्यवस्था लागू की है। अब आम लोगों को ड्रग पैडलर्स की जानकारी रहेगी और वे इनकी गति​वि​धियों पर नजर रख सकेंगे।

इन थानों में इतने तस्कर चिह्नित…

खजराना: हाल ही में पुलिस ने नशे के तीन सौदागरों से ब्राउन शुगर जब्त की थी। पता चला है कि बदमाश आजाद नगर क्षेत्र से ड्रग्स खरीदकर सप्लाई करते हैं। इनके नाम जल्द ही सार्वजनिक होंगे।
सदर बाजार: भिस्ती मोहल्ला, जूना रिसाला आदि के आधा दर्जन बदमाशों को चिन्हित किया है। इनके घर के पास जानकारी सार्वजनिक करने के लिए तैयार कर ली है। 
पलासिया: ड्रग्स पैडलर्स में महिलाएं भी हैं। रात में आरोपी महिलाओं के घर के पास पुलिस ने बैनर लगाकर उनके और जमानतदार के नाम लिखे हैं। क्षेत्र में 13 ड्रग तस्कर हैं। इनमें से 2 जेल में हैं। बाकी के घरों के पास भी बोर्ड लगाए जाएंगे।
संयोगितागंज: करीब आधा दर्जन बदमाशों और उनके जमानदारों को पुलिस ने चिन्हित किया है। बदमाशों के घर के पास बोर्ड लगाए हैं।
चंदन नगर: थाना पुलिस चंदूवाला रोड, पंचमूर्ति नगर, चंदन नगर ई सेक्टर नाले के पास नजर रख रही है। 24 बदमाशों की सूची बनी है, जिसमें 18 पर बाउंडओवर की कार्रवाई हुई है। बदमाशों और उनके जमानतदारों के नाम बोर्ड पर जल्द लगेंगे।
विजय नगर: आधा दर्जन बदमाश चिन्हित। ये मालवीय नगर, भमोरी, स्कीम नं. 54 आदि क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
बाणगंगा: भागीरथपुरा चौकी, बस्तियों के आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को चिन्हित किया है।
आजाद नगर: भील कॉलोनी, मूसाखेड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में बदमाशों को चिन्हित किया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights