Hindustanmailnews

इंदौर

भव्य मनेगा ब्रह्मोत्सव ध्वज पताका से केसरिया होगा मार्ग

शहर में पिछले 75 वर्षों से निकलने वाली परंपरागत रथयात्रा इस बार अधिक भव्यता से निकाली जाएगी। छत्रीबाग स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में 75 वर्ष से लगातार यात्रा अनवरत जारी है। श्री ब्रह्मोत्सव व रथयात्रा महोत्सव 14 जून (बुधवार) से शुरू होकर 20 जून तक मनाया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को देवस्थान पहुंचकर प्रभु की अर्चना करवाने के साथ ही रथयात्रा मार्ग का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि इस वर्ष रथयात्रा का स्वरूप और सुंदर हो। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। रथयात्रा मार्ग को लाइटिंग और ध्वज पताका के माध्यम से सजाया जाएगा। इस दौरान भारत पारिख, पंकज तोतला, कैलाश मूंगड़, रवींद्र धूत, राम सोमानी, पवन व्यास, सुरेशचंद राठी, गोपाल नागोरी, कमल शर्मा आदि मौजूद थे।

भव्य मनेगा ब्रह्मोत्सव ध्वज पताका से केसरिया होगा मार्ग Read More »

रात के समय तेजी से होगा काम, बंद रहेगा यातायात

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट निर्माण के चलते कई लंबे समय से एमपी नगर क्षेत्र में कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आमजन की सुरक्षा को लेकर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक डीबी सिटी के पास मेट्रो ट्रेन स्टेशन के निर्माण काम के लिए गार्डर लॉन्चिग के दौरान डीबी सिटी तिराहा से बोर्ड आॅफिस चौराहे तक रास्ता बंद किया गया है। ट्रैफिक सुचारु रूप से चल सके… इसके लिए निर्माण कार्य के दौरान रात के समय 6 जुलाई तक मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
डीबी सिटी से बोर्ड आॅफिस चौराहा एवं गायत्री मंदिर से बोर्ड आॅफिस चौराहा अथवा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली गाड़ी डीबी सिटी से होटल रेसीडेंसी, ज्योति टॉकीज से बोर्ड आॅफिस चौराहा होकर अथवा शौर्य स्मारक, व्यापम चौराहा से बोर्ड आॅफिस होकर रानी कमलापति स्टेशन की तरफ जा सकेंगे। इसी प्रकार बोर्ड आॅफिस चौराहा से डीबी सिटी तिराहा, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदा मिल की तरफ जाने वाली गाड़ी पहले की तरह बोर्ड आॅफिस चौराहा डीबी सिटी, वल्लभ भवन रोटरी, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा अथवा मैदा मिल की तरफ जा सकेंगे। केन्द्रीय विद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के दौरान प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा तक रास्ता बंद कर एमपी नगर से सुभाष नगर की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्सन किया गया है।

रात के समय तेजी से होगा काम, बंद रहेगा यातायात Read More »

विरोध और दबाव का असर : अहिल्यालोक का प्रस्ताव होल्ड पर

राजवाड़ा पर बनने वाले देवी अहिल्यालोक के प्रस्ताव को होल्ड पर रख दिया गया है। नगर निगम एमआईसी की बैठक में इस प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। कांग्रेस,व्यापारी और सामाजिक संस्थाओं ने इसका विरोध किया था। अब प्लांट को समझने और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इस मामले को हिंदुस्तान मेल ने भी प्रमुखता से उठाया था।इधर एमआईसी की बैठक में शहर हित में महत्वपूर्ण फेसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसलाइ ंदौर शहर में में 5 नए फुट ओवर ब्रिज बनाने का लिया गया।
एमआईसी परिषद की शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 40 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की गई और अधिकांश पर फैसले लिए गए। बैठक में रखे गए अहिल्यालोक के प्रस्ताव पर सब की नजर लगी हुई थीं। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा पर बनाए जाने वाले अहिल्या लोक के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं हो पाया। चर्चा के बाद प्रस्ताव को होल्ड पर रख दिया गया है । शहर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और वरिष्ठजनों से चर्चा के बाद ही मामले में अब निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि राजवाड़ा पर प्रस्तावित देवी अहिल्यालोक को लेकर इलाके के व्यापारी,सामाजिक संस्थाएं और कांग्रेस ने विरोध जताया था। विरोध के साथ यह सवाल भी उठाए गए थे कि जब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवेदन पर सरकार ने पुराने आरटीओ के पास जमीन दे दी है। फिर राजवाड़ा पर अहिल्यालोक बनाने का क्या औचित्य है। मामले को हिंदुस्तान मेल ने भी प्रमुखता से उठाया था।
महापौर भार्गव बोले : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हिंदुस्तान मेल को बताया कि जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य सभी से राय लेकर ही अहिल्यालोक के बारे में निर्णय लिया जाएगा। महापौर के अनुसार एमआईसी की बैठक में 6 नए फुट ब्रिज बनाने सहित शहर हित में अहम निर्णय लिए गए।
कांग्रेस विरोध के बाद प्रस्ताव होल्ड पर: चौकसे : नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने हिंदुस्तान मेल को बताया कि राजवाड़ा पर अहिल्यालोक बनने से यातायात सहित अन्य समस्या खड़ी हो जाती। चौकसे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गलत काम का विरोध करते आई है।

विरोध और दबाव का असर : अहिल्यालोक का प्रस्ताव होल्ड पर Read More »

इंदौर जैसा बायो सीएनजी प्लांट पूरे देश में लगे: ज्वाइंट सेक्रेटरी

शहर की स्वच्छता पूरे देश के लिए सीख बनी हुई है। देश-विदेश के प्रतिनिधि इंदौर की सफाई देखने आते हैं। अब निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने दिल्ली पहुंचकर देश-विदेश के अधिकारियों को इंदौर की स्वच्छता मॉडल का प्रेजेंटेशन देकर सफाई का पाठ पढ़ाया।
भारत में अपशिष्ट प्रबंधन संस्करण का समर्थन कार्यक्रम के तहत दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुए दो दिनी आयोजन में वेस्ट टू एनर्जी के पैनल डिस्कशन में निगमायुक्त सिंह ने प्रेजेंटेशन दिया। इंदौर के बायो सीएनजी गैस प्लांट, कचरे के निपटान की जानकारी दी। इस दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर एसबीएम अर्बन रूपा मिश्रा और देश-विदेश के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। वेस्ट टू एनर्जी, वेस्ट टू बायो गैस, इम्पैक्ट आॅफ सरक्यूलटरी व अन्य विषयों पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। ज्वाइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा ने कहा कि केवल इंदौर ही शत-प्रतिशत स्रोत से कचरे का प्रसंस्करण कर रहा है। इंदौर में सभी तरह के प्रोसेसिंग प्लांट शत-प्रतिशत कार्यरत हैं। इंदौर ने जिस प्रकार से कचरे का निपटान करते हुए गोबरधन के माध्यम से बायो सीएनजी गैस बनाई यह प्रशंसनीय है। हम केंद्र सरकार की तरफ से चाहते हैं कि इंदौर जैसा बायो सीएनजी प्लांट देश के अन्य शहरों में भी लगे।

इंदौर जैसा बायो सीएनजी प्लांट पूरे देश में लगे: ज्वाइंट सेक्रेटरी Read More »

27 लाख का लगेगा फटका धोके का मेला

खाटू श्याम मंदिर के नाम पर विजयनगर चौराहे पर चल रहे समर कॉर्निवल मेले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण ने आयोजकों को 27 लाख से अधिक रुपए जमा करने का नोटिस थमा दिया। प्राधिकरण ने धोखा देकर करीब एक एकड़ जमीन पर मेला लगाने वाले आयोजकों को तीन दिन में जीएसटी सहित बकाया धनराशि जमा करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि विजयनगर चौराहे पर मेला आयोजकों ने करीब एक एकड़ जमीन पर कमर्शियल मेला लगा रखा है। आयोजकों ने लूट का नायब तरीका निकाला और मात्र पांच हजार स्क्वेयर फीट जमीन का दो लाख पंद्रह हजार रुपए किराया जमा कर 43 दिनों के लिए अनुमति प्राप्त कर ली। जब इस मामले का पर्दाफाश हुआ तो प्राधिकरण के सीईओ ने टीम भेजकर मेला स्थल की नपती करवाई तो पूरा मामला सामने आया। प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी वर्ग-2 ने आयोजकों को 5 जून को प्रेषित किए पत्र में कहा कि आपके द्वारा 63,602 स्क्वेयर फीट जगह पर मेले का संचालन किया जा रहा है, इसलिए तीन दिन में रुपए 27,34,902/- जीएसटी अतिरिक्त जमा करें, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बेसकीमती है प्राधिकरण की जमीन
विजयनगर चौराहे पर प्राधिकरण की जो जमीन है, उसका क्षेत्रफल लगभग एक लाख वर्गफीट है। जमीन बेशकीमती है। 50 हजार वर्गफीट पर खाटू श्याम का दरबार और मेला लगा हुआ है। मेले में प्रवेश के लिए 30 रुपए की फीस तय है। इसके अलावा झूले का किराया अलग। शाम 4 से रात 11 बजे तक मेला चलता है। इस दौरान 3000 से अधिक लोग मेला देखने आते हैं, जिनके माध्यम से मेला संचालकों को रोजना डेढ़ लाख रुपए की कमाई हो रही है। पार्किंग का शुल्क भी तय है, जो अलग है। दुकानदारों से भी पैसे लिए गए हैं। दूसरी तरफ प्राधिकरण को महीनेभर चलने वाले इस मेले से किराए के तौर पर बमुश्किल एक लाख रुपए मिलना है, बाकी पूरी कमाई आयोजकों की होगी। किराया कम देने के लिए मैदान का कुछ हिस्सा ही किराए पर लिया गया है और उसी की अनुमति ली गई। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले, ज्वॉइंट व्हील बड़ा झूला, कोलंबस नाउ, ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, ब्रेक डांस मेरी ग्राउंड और बच्चों के आकर्षक झूले, सेल्फी जोन (एफिल टॉवर) व चाट चौपाटी भी है।

मंदिर भी बनाया है
आयोजन समिति का दावा है कि खाटू श्याम का दरबार मेले के रूप में पहली बार सजा है। इस भव्य दरबार में बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा, वहां की मिट्टी और ज्योत भी है। भक्तियुक्त माहौल बनाया गया है, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में लोग मेले में शामिल हो सकें। मेला स्थल पर रोजाना रात 8 बजे आरती होती है, जिसमें सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को आमंत्रित किया जाता है।

विधायक मेंदोला नाराज
आयोजक संस्था द्वारा विधानसभा क्षेत्र-2 के विधायक रमेश मैंदोला का फोटो उपयोग किए जाने से विधायक भी नाराज हो गए हैं। उधर, प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने संकेत दिए हैं कि झूठ के इस कारोबार को अधिक दिन नहीं चलने दिया जाएगा। उधर, आयोजको का कहना है कि मेले के पीछे हिन्दू संगठनों का हाथ है, लेकिन हमारे ही लोग हमें बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। आयोजकों ने आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारियों को अपना दर्द बताया है।

27 लाख का लगेगा फटका धोके का मेला Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights