Hindustanmailnews

भव्य मनेगा ब्रह्मोत्सव ध्वज पताका से केसरिया होगा मार्ग

शहर में पिछले 75 वर्षों से निकलने वाली परंपरागत रथयात्रा इस बार अधिक भव्यता से निकाली जाएगी। छत्रीबाग स्थित श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में 75 वर्ष से लगातार यात्रा अनवरत जारी है। श्री ब्रह्मोत्सव व रथयात्रा महोत्सव 14 जून (बुधवार) से शुरू होकर 20 जून तक मनाया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को देवस्थान पहुंचकर प्रभु की अर्चना करवाने के साथ ही रथयात्रा मार्ग का दौरा किया। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि इस वर्ष रथयात्रा का स्वरूप और सुंदर हो। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। रथयात्रा मार्ग को लाइटिंग और ध्वज पताका के माध्यम से सजाया जाएगा। इस दौरान भारत पारिख, पंकज तोतला, कैलाश मूंगड़, रवींद्र धूत, राम सोमानी, पवन व्यास, सुरेशचंद राठी, गोपाल नागोरी, कमल शर्मा आदि मौजूद थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights