शहर की स्वच्छता पूरे देश के लिए सीख बनी हुई है। देश-विदेश के प्रतिनिधि इंदौर की सफाई देखने आते हैं। अब निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने दिल्ली पहुंचकर देश-विदेश के अधिकारियों को इंदौर की स्वच्छता मॉडल का प्रेजेंटेशन देकर सफाई का पाठ पढ़ाया।
भारत में अपशिष्ट प्रबंधन संस्करण का समर्थन कार्यक्रम के तहत दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुए दो दिनी आयोजन में वेस्ट टू एनर्जी के पैनल डिस्कशन में निगमायुक्त सिंह ने प्रेजेंटेशन दिया। इंदौर के बायो सीएनजी गैस प्लांट, कचरे के निपटान की जानकारी दी। इस दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं मिशन डायरेक्टर एसबीएम अर्बन रूपा मिश्रा और देश-विदेश के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। वेस्ट टू एनर्जी, वेस्ट टू बायो गैस, इम्पैक्ट आॅफ सरक्यूलटरी व अन्य विषयों पर विशेषज्ञों ने चर्चा की। ज्वाइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा ने कहा कि केवल इंदौर ही शत-प्रतिशत स्रोत से कचरे का प्रसंस्करण कर रहा है। इंदौर में सभी तरह के प्रोसेसिंग प्लांट शत-प्रतिशत कार्यरत हैं। इंदौर ने जिस प्रकार से कचरे का निपटान करते हुए गोबरधन के माध्यम से बायो सीएनजी गैस बनाई यह प्रशंसनीय है। हम केंद्र सरकार की तरफ से चाहते हैं कि इंदौर जैसा बायो सीएनजी प्लांट देश के अन्य शहरों में भी लगे।