मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट निर्माण के चलते कई लंबे समय से एमपी नगर क्षेत्र में कई मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आमजन की सुरक्षा को लेकर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक डीबी सिटी के पास मेट्रो ट्रेन स्टेशन के निर्माण काम के लिए गार्डर लॉन्चिग के दौरान डीबी सिटी तिराहा से बोर्ड आॅफिस चौराहे तक रास्ता बंद किया गया है। ट्रैफिक सुचारु रूप से चल सके… इसके लिए निर्माण कार्य के दौरान रात के समय 6 जुलाई तक मार्ग परिवर्तित रहेंगे।
डीबी सिटी से बोर्ड आॅफिस चौराहा एवं गायत्री मंदिर से बोर्ड आॅफिस चौराहा अथवा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली गाड़ी डीबी सिटी से होटल रेसीडेंसी, ज्योति टॉकीज से बोर्ड आॅफिस चौराहा होकर अथवा शौर्य स्मारक, व्यापम चौराहा से बोर्ड आॅफिस होकर रानी कमलापति स्टेशन की तरफ जा सकेंगे। इसी प्रकार बोर्ड आॅफिस चौराहा से डीबी सिटी तिराहा, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा या मैदा मिल की तरफ जाने वाली गाड़ी पहले की तरह बोर्ड आॅफिस चौराहा डीबी सिटी, वल्लभ भवन रोटरी, मंत्रालय, कोर्ट चौराहा अथवा मैदा मिल की तरफ जा सकेंगे। केन्द्रीय विद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य के दौरान प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से इन्कम टैक्स तिराहा तक रास्ता बंद कर एमपी नगर से सुभाष नगर की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक का डायवर्सन किया गया है।