Hindustanmailnews

27 लाख का लगेगा फटका धोके का मेला

खाटू श्याम मंदिर के नाम पर विजयनगर चौराहे पर चल रहे समर कॉर्निवल मेले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण ने आयोजकों को 27 लाख से अधिक रुपए जमा करने का नोटिस थमा दिया। प्राधिकरण ने धोखा देकर करीब एक एकड़ जमीन पर मेला लगाने वाले आयोजकों को तीन दिन में जीएसटी सहित बकाया धनराशि जमा करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि विजयनगर चौराहे पर मेला आयोजकों ने करीब एक एकड़ जमीन पर कमर्शियल मेला लगा रखा है। आयोजकों ने लूट का नायब तरीका निकाला और मात्र पांच हजार स्क्वेयर फीट जमीन का दो लाख पंद्रह हजार रुपए किराया जमा कर 43 दिनों के लिए अनुमति प्राप्त कर ली। जब इस मामले का पर्दाफाश हुआ तो प्राधिकरण के सीईओ ने टीम भेजकर मेला स्थल की नपती करवाई तो पूरा मामला सामने आया। प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी वर्ग-2 ने आयोजकों को 5 जून को प्रेषित किए पत्र में कहा कि आपके द्वारा 63,602 स्क्वेयर फीट जगह पर मेले का संचालन किया जा रहा है, इसलिए तीन दिन में रुपए 27,34,902/- जीएसटी अतिरिक्त जमा करें, अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बेसकीमती है प्राधिकरण की जमीन
विजयनगर चौराहे पर प्राधिकरण की जो जमीन है, उसका क्षेत्रफल लगभग एक लाख वर्गफीट है। जमीन बेशकीमती है। 50 हजार वर्गफीट पर खाटू श्याम का दरबार और मेला लगा हुआ है। मेले में प्रवेश के लिए 30 रुपए की फीस तय है। इसके अलावा झूले का किराया अलग। शाम 4 से रात 11 बजे तक मेला चलता है। इस दौरान 3000 से अधिक लोग मेला देखने आते हैं, जिनके माध्यम से मेला संचालकों को रोजना डेढ़ लाख रुपए की कमाई हो रही है। पार्किंग का शुल्क भी तय है, जो अलग है। दुकानदारों से भी पैसे लिए गए हैं। दूसरी तरफ प्राधिकरण को महीनेभर चलने वाले इस मेले से किराए के तौर पर बमुश्किल एक लाख रुपए मिलना है, बाकी पूरी कमाई आयोजकों की होगी। किराया कम देने के लिए मैदान का कुछ हिस्सा ही किराए पर लिया गया है और उसी की अनुमति ली गई। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले, ज्वॉइंट व्हील बड़ा झूला, कोलंबस नाउ, ड्रैगन ट्रेन, टोरा टोरा, ब्रेक डांस मेरी ग्राउंड और बच्चों के आकर्षक झूले, सेल्फी जोन (एफिल टॉवर) व चाट चौपाटी भी है।

मंदिर भी बनाया है
आयोजन समिति का दावा है कि खाटू श्याम का दरबार मेले के रूप में पहली बार सजा है। इस भव्य दरबार में बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा, वहां की मिट्टी और ज्योत भी है। भक्तियुक्त माहौल बनाया गया है, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में लोग मेले में शामिल हो सकें। मेला स्थल पर रोजाना रात 8 बजे आरती होती है, जिसमें सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को आमंत्रित किया जाता है।

विधायक मेंदोला नाराज
आयोजक संस्था द्वारा विधानसभा क्षेत्र-2 के विधायक रमेश मैंदोला का फोटो उपयोग किए जाने से विधायक भी नाराज हो गए हैं। उधर, प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने संकेत दिए हैं कि झूठ के इस कारोबार को अधिक दिन नहीं चलने दिया जाएगा। उधर, आयोजको का कहना है कि मेले के पीछे हिन्दू संगठनों का हाथ है, लेकिन हमारे ही लोग हमें बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। आयोजकों ने आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारियों को अपना दर्द बताया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights