Hindustanmailnews

Author name: Hindustanmailnews

BCCI कॉन्ट्रैक्ट 2025: ईशान और श्रेयस की केंद्रीय अनुबंध में वापसी, पंत को मिला लाभ; रोहित और विराट ग्रेड A+ में बने रहे।

BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2025 खिलाड़ियों की सूची और सैलरी:
यह अनुबंध 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए प्रभावी रहेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन को इस बार की सूची से बाहर कर दिया गया है।

BCCI ने 2024-2025 सत्र के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी शामिल हैं।

  • 4 खिलाड़ी ए+ ग्रेड में हैं।
  • 6 खिलाड़ी ए ग्रेड में।
  • 5 खिलाड़ी बी ग्रेड में।
  • 19 खिलाड़ी सी ग्रेड में शामिल किए गए हैं।

नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार BCCI के केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है और इन्हें ग्रेड-सी में रखा गया है।

ऋषभ पंत को ग्रेड-बी से ग्रेड-ए में प्रमोशन मिला है, जो उनके लिए फायदेमंद रहा।

सबसे बड़ी खबर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी है, जिन्हें फिर से केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है।

वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, और रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई ने फिर से ग्रेड ए+ में बरकरार रखा है।

BCCI कॉन्ट्रैक्ट 2025: ईशान और श्रेयस की केंद्रीय अनुबंध में वापसी, पंत को मिला लाभ; रोहित और विराट ग्रेड A+ में बने रहे। Read More »

Market: बाजार में लौटी रंगत; बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर; HDFC व ICICI बैंक के नतीजों ने कैसे बदला मूड? जानें

शेयर बाजार अपडेट: बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल

करीब दोपहर 12 बजे बैंक निफ्टी 55,396.40 अंक (2.05% की तेजी) पर कारोबार करता देखा गया। इसी दौरान यह 55,433.60 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) तक भी पहुंच गया। इस जोरदार बढ़त में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

बाजार में यह सकारात्मक रुख मुख्य रूप से चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों में आई मजबूती के कारण देखा गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, वहीं बैंक निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाइयों को छू लिया। खासतौर पर निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक — एचडीएफसी और आईसीआईसीआई — के शेयरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Market: बाजार में लौटी रंगत; बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर; HDFC व ICICI बैंक के नतीजों ने कैसे बदला मूड? जानें Read More »

Pope Francis Passes Away: पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; डबल निमोनिया से जूझ रहे थे

पोप फ्रांसिस का निधन: वेटिकन ने दी पुष्टि, 88 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
वेटिकन ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर पोप फ्रांसिस के निधन की पुष्टि की। वह रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे और दोनों फेफड़ों में डबल निमोनिया से पीड़ित थे। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। कार्डिनल केविन फेरेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पोप फ्रांसिस का पूरा जीवन ईश्वर और मानवता की सेवा में समर्पित रहा।

पोप ने सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को वेटिकन स्थित अपने निवास ‘कासा सांता मार्टा’ में स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली। वेटिकन न्यूज के अनुसार, लंबे समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। हाल ही में ईस्टर के अवसर पर वे एक लंबे अंतराल के बाद सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए थे।

पोप फ्रांसिस पहले जेसुइट ऑर्डर से आने वाले पोप थे और 8वीं शताब्दी के बाद पहले गैर-यूरोपीय पोप बने। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में जन्मे, उनका असली नाम जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो था। 1969 में उन्हें कैथोलिक पादरी के रूप में नियुक्त किया गया। पोप बेनेडिक्ट XVI के इस्तीफे के बाद, 13 मार्च 2013 को उन्हें नए पोप के रूप में चुना गया और उन्होंने ‘सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी’ के सम्मान में ‘फ्रांसिस’ नाम अपनाया।

उनके निधन के बाद वेटिकन में 14 दिन की शोक अवधि घोषित की गई है, जिसके बाद कार्डिनल नए पोप के चुनाव के लिए सम्मेलन करेंगे।

भारत यात्रा की योजना
पोप फ्रांसिस के भारत दौरे की चर्चा भी थी। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने पिछले दिसंबर में जानकारी दी थी कि पोप 2025 के बाद भारत आ सकते हैं, जिसे कैथोलिक चर्च ने जुबली वर्ष घोषित किया है। भारत ने उन्हें औपचारिक आमंत्रण दिया था, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें आमंत्रित किया था। यात्रा की योजना पोप की सेहत और सुविधा के अनुसार बननी थी।

पोप फ्रांसिस का अंतिम संदेश
अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में पोप ने लोगों से ज़रूरतमंदों की सहायता करने, भूख मिटाने और विकास को प्रोत्साहित करने वाली पहलों को बढ़ावा देने की अपील की थी। ईस्टर संदेश में उन्होंने लिखा:
“मैं दुनिया भर के राजनैतिक नेताओं से अपील करता हूं कि वे भय से पराजित न हों। डर हमें एक-दूसरे से अलग करता है। हमारे पास जो संसाधन हैं, उनका उपयोग करें—भूख के खिलाफ लड़ाई, ज़रूरतमंदों की मदद और विकास के प्रयासों के लिए। यही सच्चे शांति के हथियार हैं, जो मृत्यु नहीं, बल्कि भविष्य का निर्माण करते हैं। मानवता का सिद्धांत हमारे हर कार्य में झलकना चाहिए।”

Pope Francis Passes Away: पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; डबल निमोनिया से जूझ रहे थे Read More »

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की दमदार वापसी, 84.52 मीटर दूर भाला फेंक कर दक्षिण अफ्रीका में जीता यह टूर्नामेंट

नीरज चोपड़ा की शानदार वापसी, दक्षिण अफ्रीका में भाला फेंककर जीता टूर्नामेंट

भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित पॉट इनविटेशनल ट्रैक प्रतियोगिता जीतकर अपने सत्र की शानदार शुरुआत की। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर में 84.52 मीटर भाला फेंककर छह खिलाड़ियों के बीच पहला स्थान हासिल किया।

हालांकि, नीरज का यह प्रदर्शन उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, जो उन्होंने 2022 में दर्ज किया था। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के डौव स्मिट 82.44 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 83.29 मीटर के करीब पहुंचे। प्रतियोगिता में सिर्फ नीरज और स्मिट ही ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 80 मीटर से अधिक का थ्रो किया। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डंकन रॉबर्टसन रहे, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 71.22 मीटर रहा।

जेलेज्नी की कोचिंग में नए मुकाम की ओर नीरज

नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में अपने नए कोच, चेक गणराज्य के महान भाला फेंक एथलीट जान जेलेज्नी की देखरेख में उतरे थे। जेलेज्नी तीन बार के ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। नीरज ने पिछले साल अपने पूर्व कोच जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिट्ज से अलग होकर जेलेज्नी के साथ काम करना शुरू किया है।

नीरज का लक्ष्य अब 90 मीटर की दूरी पार करना है, जो वह लंबे समय से हासिल करना चाहते हैं। जेलेज्नी की कोचिंग में वह इस लक्ष्य के और करीब पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि जेलेज्नी ने 1996 में 98.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड कायम किया था और अपने करियर में चार बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है।

नीरज अब 16 मई को दोहा डायमंड लीग में एलीट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने सत्र को आगे बढ़ाएंगे।

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की दमदार वापसी, 84.52 मीटर दूर भाला फेंक कर दक्षिण अफ्रीका में जीता यह टूर्नामेंट Read More »

वक्फ कानून पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन का समय दिया। कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगली सुनवाई तक मौजूदा स्थिति बनी रहे। अगली सुनवाई 5 मई को होगी।

सरकार की तरफ से दलील

सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में जमीनें वक्फ घोषित की गई हैं और इस पर कानूनी दावा किया गया है। उन्होंने कानून पर अंतरिम रोक लगाने को कठोर कदम बताया और कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा ताकि प्रारंभिक जवाब और दस्तावेज पेश किए जा सकें। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दौरान न तो वक्फ बोर्ड और न ही काउंसिल में कोई नियुक्ति की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

कोर्ट ने कहा कि कानून में कुछ सकारात्मक पहलू भी हैं, इसलिए इस पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकती। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जब मामला विचाराधीन है, तब किसी भी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पहले से घोषित या पंजीकृत वक्फ संपत्तियों को न डीनोटिफाई किया जाएगा और न ही कलेक्टर कोई कार्रवाई करेंगे।

कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल के आश्वासन को रिकॉर्ड में लेते हुए निर्देश दिया कि सात दिनों के भीतर केंद्र सरकार अपना जवाब दाखिल करे।

वक्फ कानून पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights