शेयर बाजार अपडेट: बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल
करीब दोपहर 12 बजे बैंक निफ्टी 55,396.40 अंक (2.05% की तेजी) पर कारोबार करता देखा गया। इसी दौरान यह 55,433.60 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) तक भी पहुंच गया। इस जोरदार बढ़त में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।
बाजार में यह सकारात्मक रुख मुख्य रूप से चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद बैंकिंग शेयरों में आई मजबूती के कारण देखा गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, वहीं बैंक निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाइयों को छू लिया। खासतौर पर निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक — एचडीएफसी और आईसीआईसीआई — के शेयरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।