Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

मक्सी-उज्जैन मार्ग पर ट्राले और बस में भिड़ंत, 5 की मौत

शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 13 घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तरप्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी।

मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। घटनास्थल पर जान गंवाने वालों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं और शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रही थीं। दोनों बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थीं। मक्सी थाने के एसआई दीपेश व्यास ने बताया कि उज्जैन-मक्सी रोड पर दोंगता के पास बस और उज्जैन की ओर से आ रहे ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। राम जानकी पति परमात्मा शरण और मीराबाई पति गणेश प्रसाद प्रजापति और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा देवी (35) और राधा (12) दोनों मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शवों को शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया है।

मक्सी-उज्जैन मार्ग पर ट्राले और बस में भिड़ंत, 5 की मौत Read More »

फिर निकला हनी ट्रैप काहार्ड डिस्क जिन्न

भोपाल, एजेंसी
2019 में उजागर हुए हनी ट्रैप से जुड़े मानव तस्करी केस की सुनवाई में साढ़े 3 साल में पहली बार हनी ट्रैप के वीडियो भोपाल की कोर्ट में पेश किए गए। वीडियो एक सीलबंद हार्ड डिस्क में लाए गए। ये वो वीडियो हैं, जिनकी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से ओके रिपोर्ट मिल चुकी है। इसका मतलब है कि ये वीडियो ओरिजनल हैं। मामले की जांच के लिए बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने वीडियो की हार्ड डिस्क कोर्ट में पेश करते हुए ये भी अर्जी दी है कि ये तमाम वीडियो अंतरंग के हैं। बचाव पक्ष के लोगों को ये वीडियो उपलब्ध न कराए जाएं। केस की सुनवाई बंद चैंबर में हो यानी चैंबर में न्यायाधीश और दोनों पक्षों के वकीलों के अलावा किसी और को अनुमति न दी जाए। एसआईटी के हेड एडीजी विपिन माहेश्वरी के पत्र के साथ वीडियो वाली ये हार्ड डिस्क भोपाल में जज स्मृता सिंह ठाकुर की कोर्ट में पेश की गई है। जांच एजेंसी ने हनी ट्रैप केस से जुड़े मानव तस्करी के मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन और आरती दयाल के वॉयस सैंपल लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया है। कोर्ट इस पर आज 18 मई सुनवाई करेगी।
पेश वीडियो में क्या है
हनी ट्रैप मामले में मानव तस्करी से जुड़ा एक केस भोपाल में दर्ज किया गया था। इसमें कहा गया था कि एक कॉलेज छात्रा को आरोपियों ने चंगुल में फंसाकर उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। इस छात्रा को चुने हुए लोगों के पास भेजकर उसके अंतरंग वीडियो बनाए गए। ये वीडियो आरोपियों से जब्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में सुरक्षित रखे गए थे। इनकी सत्यता जानने के लिए एसआईटी ने ये वीडियो सीएफएसएल को भेजे थे। सीएफएसएल ने रिपोर्ट में बताया है कि कौन-सा वीडियो किस तारीख को बनाया गया है। ऐसे 5 से ज्यादा अंतरंग पलों के वीडियो इस हार्ड डिस्क में बताए जा रहे हैं। इन वीडियो के आधार पर एसआईटी कोर्ट में ये प्रमाणित करने की कोशिश करेगी कि छात्रा को अलग-अलग लोगों के पास भेजकर उनके अंतरंग पलों के वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे। छात्रा ने शुरुआती बयान में कबूल किया था कि उसे प्रभावशाली लोगों के पास भेजकर उसके वीडियो बनाए जा रहे थे।

फिर निकला हनी ट्रैप काहार्ड डिस्क जिन्न Read More »

संधिया को उनके गढ़ में चुनौती देने कमलनाथ ने राहुल को मैदान में उतारा

कांग्रेस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में आईना दिखाने की रणनीति बना रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग में उन लोगों को प्रभारी बनाया जा रहा है, जिनका सिंधिया परिवार से राजनीति में छत्तीस का आंकड़ा है। इसी रणनीति के तहत ग्वालियर व दतिया जिले का प्रभारी अर्जुन सिंह के पुत्र एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल) को बनाया है। अजय सिंह स्थानीय लोगों से संवाद करने दो दिन के प्रवास पर आज (बुधवार को) ग्वालियर पहुंचेंगे। अजय सिंह महल से पीड़ित कांग्रेसियों को विधानसभा चुनाव में मोर्चा संभालने के लिए प्रेरित करेंगे और पार्टी का जनाधार टटोलेंगे। प्रदेश की राजनीति में महल के वर्चस्व को कांग्रेस में चुनौती दो परिवारों से मिलती थी। पहली अर्जुन सिंह और दूसरी दिग्विजय सिंह। दोनों कभी नहीं चाहते थे कि सिंधिया घराना प्रदेश में ताकत बनकर उभरे। इन्हीं षड्यंत्रों से परेशान होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कह राजमाता विजयाराजे सिंधिया की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए भाजपा का दामन थाम लिया।

अजय सिंह आज संभालेंगे दायित्व
अजय सिंह बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आ रहे हैं। वे कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के ललितपुर कॉलोनी स्थित निवास पर जाएंगे। जहां चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे होटल सेंट्रल पार्क में वरिष्ठजनों से मुलाकात करेंगे और डबरा जाएंगे। डबरा में ब्लाक अध्यक्षों, ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। वापसी के बाद शाम पांच बजे प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे, चुनिंदा कांग्रेसियों के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे।

अपना गुट मजबूत करेंगे अजय
उधर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस का इतिहास रहा, नेता अपना गुट तैयार करता है। अजय सिंह भी यही कार्य करने के लिए आ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस की अब न कोई विचारधारा बची है न ही विकास का विजन है। भाजपा अंचल में पहले से मजबूत है।

संधिया को उनके गढ़ में चुनौती देने कमलनाथ ने राहुल को मैदान में उतारा Read More »

32 वर्षीय महिला की एक्मो मशीन से बची जिंदगी……….

एम्स भोपाल में एक्मो मशीन (ईसीएमओ) के प्रयोग से पहले मरीज का सफलतापूर्वक उपचार किया गया। एम्स भोपाल में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन आॅक्सीजनेशन (इसीएमओ) मशीन का उपयोग करके गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) से पीड़ित एक 32 वर्षीय महिला मरीज का जीवन सफलतापूर्वक बचाया गया। एम्स भोपाल इस क्षेत्र का पहला सरकारी अस्पताल है, जिसके पास एक्मो (ईसीएमओ) मशीन है। ईसीएमओ एक जीवन रक्षक तकनीक है, जो फेफड़ों और हृदय के कार्यों की नकल करती है। ईसीएमओ मशीन ओपन-हार्ट सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली हार्ट-लंग बाय-पास मशीन के समान है। यह रोगी के रक्त को शरीर के बाहर पंप और आॅक्सीजनित करता है, जिससे हृदय और फेफड़ों को आराम मिलता है।

फेफड़ों में थी गंभीर बीमारी
32 वर्षीय महिला मरीज 27 मार्च 2023 को खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। आॅक्सीजन लेवल 42 प्रतिशत पर था। जांच के बाद पता चला फेफड़े की गंभीर बीमारी एआरडीएस से पीड़ित है। संभवत: वायरल बुखार के चलते मरीज के फेफड़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे वह शरीर को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन नहीं दे पा रहे थे। ऐसे में मरीज को तत्काल (आरआईसीयू) में भर्ती किया गया।
यहां मरीज की हालत को देखते हुए पहले वेंटीलेटर पर बाद में करीब दो सप्ताह एक्मो मशीन पर रखा गया।

डॉक्टर्स की टीम
पल्मोनरी विभाग के डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. अलकेश खुराना ने कॉर्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉ. योगेश निवारिया, डॉ. योगेश निवारिया, डॉ. किशन, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. मौली किरण के सहयोग से ईसीएमओ मशीन द्वारा इलाज शुरू कर दिया। 48 दिनों तक उपचार के बाद मरीज की हालत में सुधार होता देख सभी सहायक नलियों को हटाया। अब मरीज ठीक है।

32 वर्षीय महिला की एक्मो मशीन से बची जिंदगी………. Read More »

प्रदेश के 7 म्यूजियम में कल से होगी आॅडियो गाइड की शुरुआत

मध्यप्रदेश के 7 म्यूजियम में अब आॅडियो गाइड की मदद से इतिहास समेत अन्य जानकारियां हासिल की जा सकेंगी। इसके लिए आपको मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। 18 मई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, धुबेला, उज्जैन के म्यूजियम में इसकी शुरुआत होगी। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगी। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खासकर युवाओं को जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नवीन पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करने पर आॅडियो गाइड के माध्यम से संग्रहालय की सभी जानकारी मिलेगी। हालांकि, ध्यान रखा गया है कि कोई गाइड प्रभावित न हो। ऐसे ही स्थान चयनित किए गए हैं, जहां गाइड की उपलब्धता नहीं है। टूरिज्म बोर्ड सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित कर रहा है। साथ ही लालबाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है।
सागो बडी ऐप के जरिये पर्यटक अपने मोबाइल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर इतिहास को आॅडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

प्रदेश के 7 म्यूजियम में कल से होगी आॅडियो गाइड की शुरुआत Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights