Hindustanmailnews

प्रदेश के 7 म्यूजियम में कल से होगी आॅडियो गाइड की शुरुआत

मध्यप्रदेश के 7 म्यूजियम में अब आॅडियो गाइड की मदद से इतिहास समेत अन्य जानकारियां हासिल की जा सकेंगी। इसके लिए आपको मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। 18 मई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, धुबेला, उज्जैन के म्यूजियम में इसकी शुरुआत होगी। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगी। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने यह पहल की है।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से आमजन खासकर युवाओं को जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की नवीन पहल है। प्रदेश के 7 संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। जिन्हें मोबाइल फोन से स्कैन करने पर आॅडियो गाइड के माध्यम से संग्रहालय की सभी जानकारी मिलेगी। हालांकि, ध्यान रखा गया है कि कोई गाइड प्रभावित न हो। ऐसे ही स्थान चयनित किए गए हैं, जहां गाइड की उपलब्धता नहीं है। टूरिज्म बोर्ड सागो संस्था की मदद से कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में पहले से ही यह तकनीक संचालित कर रहा है। साथ ही लालबाग पैलेस इंदौर में यह तकनीक टेस्टिंग मोड पर है।
सागो बडी ऐप के जरिये पर्यटक अपने मोबाइल में क्‍यूआर कोड स्‍कैन कर इतिहास को आॅडियो फॉर्मेट में सुन सकेंगे। संग्रहालयों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे स्कैन कर इतिहास, विस्तृत विवरण एवं संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights