Hindustanmailnews

मक्सी-उज्जैन मार्ग पर ट्राले और बस में भिड़ंत, 5 की मौत

शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 13 घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तरप्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी।

मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। घटनास्थल पर जान गंवाने वालों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं और शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रही थीं। दोनों बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थीं। मक्सी थाने के एसआई दीपेश व्यास ने बताया कि उज्जैन-मक्सी रोड पर दोंगता के पास बस और उज्जैन की ओर से आ रहे ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। राम जानकी पति परमात्मा शरण और मीराबाई पति गणेश प्रसाद प्रजापति और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित्रा देवी (35) और राधा (12) दोनों मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शवों को शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights