Hindustanmailnews

मध्य प्रदेश

24 तक एटीएस की रिमांड पर एचयूटी के 10 सदस्य….

रिमांड पर चल रहे देश विरोधी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के सभी 16 सदस्यों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें 10 लोगों को कोर्ट ने फिर 24 मई तक के रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया है। बाकी छह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि मप्र एटीएस की टीम ने नौ मई को भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में एक साथ दबिश देते हुए 16 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद इनकी 19 मई तक रिमांड मिली थी। पुलिस द्वारा इन संदिग्धों से की गई पूछताछ में कई अहम और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
भोपाल के विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल के न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच एटीएस ने उन्हें पेश किया। एटीएस ने अन्य तथ्यों को सामने रखकर और पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड की मांग की। एटीएस की इस मांग पर बचाव पक्ष का कहना था कि 10 दिनों के रिमांड में एटीएस कोई मजबूत तथ्य सामने नहीं ला पाई है। इस कारण आगे रिमांड पर सौंपना उचित नहीं है। देश विरोधी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के सदस्यों का विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण भोपाल के आसपास तीन फार्म हाउस में भी होता था। यह अचारपुरा, बैरसिया रोड और भोजपुर के पास हैं। आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम शुक्रवार को आरोपितों को लेकर तीनों ठिकानों पर पहुंची थी।
सामी की पत्नी बोली-मुसलमान होने की सजा मिल रही
पति को मुसलमान होने की सजा मिल रही है। मुसलमान काम किसलिए आते हैं। दाढ़ी वाला मिले और उसे पकड़ कर आतंकवादी बोल दो। यह कहना है एटीएस की कार्रवाई में पकड़ाए हिज्ब-उत-तहरीर के मेंबर सैय्यद सामी रिजवी की पत्नी का। रिमांड पर भेजे गए संदिग्धों में भोपाल से पकड़ाए सैय्यद सामी रिजवी भी शामिल हैं।
उधर, गिरफ्तारी के बाद पहली बार भोपाल में उन्हें उनसे जुड़ी जगह पर ले जाया गया है, जिससे साक्ष्य जुटाए जा सकें। बताया जा रहा है कि तीनों फार्म हाउस एकांत में हैं। फार्म हाउस संचालकों का इन्हें सहयोग मिलता था। इस कारण एचयूटी से जुड़े लोग प्रशिक्षण लेने और बैठक करने के लिए यहां आते थे।

24 तक एटीएस की रिमांड पर एचयूटी के 10 सदस्य…. Read More »

कर्नाटक-फर्नाटक क्या है मेरे तरकश में कई तीर

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को वर्कप्लान बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सांसद अपना वर्कप्लान बनाकर पीएम को देते हैं, उसी तरह विधायक भी अपना कार्यक्रम बनाकर काम करें। सीएम शिवराज ने ये भी ऐलान किया कि अब बेटियों की तरह मेरिट में आने वाले बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक के नौवें सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा ये कर्नाटक-फर्नाटक क्या है? ये मध्यप्रदेश है। यहां हम धूमधाम से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे। उनके (कांग्रेस) पास क्या है, हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं। दिन-रात तपने वाले देवदुर्लभ कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस कहीं से भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकती। मेरे तरकश में अभी बहुत से तीर हैं।
कर्नाटक में शपथ से पहले ही सिर उठाने लगीं राष्ट्रविरोधी ताकतें
कर्नाटक में अभी मुख्यमंत्री ने शपथ भी नहीं ली है। उससे पहले ही पीएफआई जैसी राष्ट्रविरोधी ताकतें सिर उठाने लगी हैं। उन्होंने कहा हम देश विरोधी ताकतों को छोड़ेंगे नहीं। अभी एचयूटी के 11 लोग पकड़े हैं।​​​​ जेएमबी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। 2003 में ही सिमी, डकैतों का सफाया कर दिया था। कांग्रेस की सरकार में नक्सली मंत्री की गर्दन काट ले गए थे। हमने नक्सलियों को मार गिराया है।

कर्नाटक-फर्नाटक क्या है मेरे तरकश में कई तीर Read More »

मंदिर के गेट पर ही उतारेगी, किराया भी कम, जानिए किसका आइडिया…….

उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। यहां प्रतिदिन अलसुबह मंदिर में भस्म आरती होती है, जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्साहित रहते हैं। देर रात ही आरती के लिए भक्तों की लाइन लगने लगती है। बाहर से आने वाले कई श्रद्धालु भस्मारती में शामिल होने के लिए पहले इंदौर आते हैं, यहीं रुकते हैं और फिर यहां से उज्जैन जाते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अब उज्जैन नगर निगम ने इलेक्ट्रॉनिक बस भस्मारती एक्सप्रेस अगले महीने शुरू करने की तैयारी है। जो श्रद्धालुओं को इंदौर से लेकर उज्जैन जाएगी और वापस इंदौर छोड़ेगी।

मंदिर के गेट पर ही उतारेगी, किराया भी कम, जानिए किसका आइडिया……. Read More »

100 यूनिट तक बिजली फ्री लो200 यूनिट तक आधा पैसा दो……..

स्थानीय उम्मीदवार दिया जाएगा
कमलनाथ ने स्थानीय उम्मीदवारों की उठती मांग पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश से मांग उठ रही है कि इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार दिया जाए। इससे मैं काफी हद तक सहमत भी हूं। हमारा स्थानीय संगठन इसमें अहम भूमिका निभाएगा।
ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता- कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुझे ईडी और सीबीआई से कतई डर नहीं लगता, क्योंकि मेरा रास्ता सच्चाई का रास्ता है। 44 साल के मेरे राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। 44 साल मुझे मेरे क्षेत्र की जनता ने वोट दिया है। कोई सांसद नहीं है देश में जो इतने चुनाव जीता हो, जितने मैं जीता हूं।

100 यूनिट तक बिजली फ्री लो200 यूनिट तक आधा पैसा दो…….. Read More »

नर्मदा होगी निर्मल, नदी में मिलने वाले सीवरेज जल्द बंद होंगे

विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते प्रदेश सरकार के सभी विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम की लंबित घोषणाएं और कैबिनेट से मंजूर प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास और मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने नर्मदा नदी के किनारे बसे मंडलेश्वर, ओंकारेश्वर, नेमावर, चित्रकूट, डिण्डोरी, अमरकंटक और महेश्वर सहित भैरूंदा सीवरेज परियोजना की समीक्षा की।
यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे बसे नगरों में मलजल का उचित प्रबंधन विभाग की प्राथमिकता है। प्रबंध संचालक यादव ने अधिकारियों और संविदाकारों को निर्देशित किया कि साइट पर श्रमिकों की पर्याप्त उपलब्धता रखें। निर्माण घटकों के अनुसार श्रमिकों की तैनाती करें, आवश्यकता पड़ने पर नाइट शिफ्ट में भी काम करवायें। यादव ने कार्य मे गति लाने और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त परियोजनाओं की 15 दिवस उपरांत पुन: समीक्षा की जायेगी। समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत, उप परियोजना संचालक तकनीकी पी.सी जैन मौजूद रहे। संविदाकार के प्रतिनिधि और संबंधित इकाईयों के परियोजना प्रबंधक वर्चुअल जुड़े रहे।

विश्व बैंक की सहायता से निर्माण
उल्लेखनीय है कि मंडलेश्वर, ओंकारेश्वर, नेमावर, चित्रकूट, डिण्डोरी और अमरकंटक में विशेष निधि के माध्यम से एवं महेश्वर और भैरूंदा में विश्व बैंक की सहायता से सीवरेज परियोजना पर मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है।

नर्मदा होगी निर्मल, नदी में मिलने वाले सीवरेज जल्द बंद होंगे Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights