Hindustanmailnews

नर्मदा होगी निर्मल, नदी में मिलने वाले सीवरेज जल्द बंद होंगे

विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते प्रदेश सरकार के सभी विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम की लंबित घोषणाएं और कैबिनेट से मंजूर प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास और मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने नर्मदा नदी के किनारे बसे मंडलेश्वर, ओंकारेश्वर, नेमावर, चित्रकूट, डिण्डोरी, अमरकंटक और महेश्वर सहित भैरूंदा सीवरेज परियोजना की समीक्षा की।
यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे बसे नगरों में मलजल का उचित प्रबंधन विभाग की प्राथमिकता है। प्रबंध संचालक यादव ने अधिकारियों और संविदाकारों को निर्देशित किया कि साइट पर श्रमिकों की पर्याप्त उपलब्धता रखें। निर्माण घटकों के अनुसार श्रमिकों की तैनाती करें, आवश्यकता पड़ने पर नाइट शिफ्ट में भी काम करवायें। यादव ने कार्य मे गति लाने और तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त परियोजनाओं की 15 दिवस उपरांत पुन: समीक्षा की जायेगी। समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत, उप परियोजना संचालक तकनीकी पी.सी जैन मौजूद रहे। संविदाकार के प्रतिनिधि और संबंधित इकाईयों के परियोजना प्रबंधक वर्चुअल जुड़े रहे।

विश्व बैंक की सहायता से निर्माण
उल्लेखनीय है कि मंडलेश्वर, ओंकारेश्वर, नेमावर, चित्रकूट, डिण्डोरी और अमरकंटक में विशेष निधि के माध्यम से एवं महेश्वर और भैरूंदा में विश्व बैंक की सहायता से सीवरेज परियोजना पर मप्र अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights