स्थानीय उम्मीदवार दिया जाएगा
कमलनाथ ने स्थानीय उम्मीदवारों की उठती मांग पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश से मांग उठ रही है कि इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार दिया जाए। इससे मैं काफी हद तक सहमत भी हूं। हमारा स्थानीय संगठन इसमें अहम भूमिका निभाएगा।
ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता- कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुझे ईडी और सीबीआई से कतई डर नहीं लगता, क्योंकि मेरा रास्ता सच्चाई का रास्ता है। 44 साल के मेरे राजनीतिक जीवन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। 44 साल मुझे मेरे क्षेत्र की जनता ने वोट दिया है। कोई सांसद नहीं है देश में जो इतने चुनाव जीता हो, जितने मैं जीता हूं।