सुशांत सिंह केस में क्यों हो रही है देरी, अमेरिका के फेर में दो साल से अटकी पड़ी है फाइल
सुशांतसिंह राजपूत की मौत को अब 3 साल गुजर चुके हैं, लेकिन सीबीआई की जांच अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। लोग हैरान हैं कि आखिर सुशांत की मौत की जांच कहां तक पहुंची है, इसके पीछे सच क्या है, क्या है उनके मौत की वजह… ये बातें उन्हें आखिर कब पता लगेंगी। खैर! इस केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा कि कुछ लोगों के पास इस केस से जुड़े ठोस सबूत हैं, जिनकी जांच की जा रही है कि वो सही हैं या नहीं। अब ताजा जानकारी यह है कि सीबीआई की जांच अमेरिकी एजेंसियों के फेर में बीते दो साल से फंसी हुई है। हाल ही में सुशांतसिंह राजपूत की तीसरी बर्थडे एनिवर्सरी थी, जिस पर एक बार फिर से लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर सीबीआई कब अपना फैसला सुनाएगी? इसी बीच सुशांत की फैमिली की तरफ से केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर आरोप भी लगाया था कि एजेंसी इस केस को धीरे-धीरे मारना चाहती है। खैर, हाल ही नें रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा- पहले इस केस को लेकर जो जानकारियां मिली थीं, वो सुनी-सुनाई बातों पर आधारित थीं। हालांकि बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास इस केस से जुड़े कुछ ठोस सबूत हैं। हमने उन लोगों से इस बारे में बात की है और उन्हें सबूत पुलिस को सौंपने के लिए कहा है। अब जो इससे आगे की कहानी है, वो अमेरिका से जुड़ी है और कहा जा रहा है कि इसी वजह से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही। बताया जा रहा है कि सीबीआई इसलिए किसी फाइनल नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है, क्योंकि दो साल गुजर जाने के बाद भी अमेरिका की तरफ से सहयोग नहीं मिल रहा है। कहा जा रहा है कि दरअसल अमेरिका से इस केस को लेकर कुछ टेक्निकल सबूत मांगे गए थे, जो अब तक नहीं मिल पाए हैं। इस रिक्वेस्ट में एक्टर के डिलीट किए गए सारे चैट, ईमेल और पोस्ट से जुड़ी जानकारियां मांगी गई थीं, ताकि कॉन्टेंट और इस घटना की कहानी के पीछे की वजहों की छानबीन की जा सके। भारत और अमेरिका के बीच एक म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (पारस्परिक कानूनी सहायता संधि यानि एमएलएटी) है, जिसके तहत दोनों देश किसी भी घरेलू जांच की जानकारी में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं, जो बिना मदद के पॉसिबल नहीं हो सकता। एचटी ने एक सीबीआई आॅफिसर के हवाले से बताया है- हम अब भी टेक्निकल सबूतों के लिए अमेरिका के रिस्पॉन्स का इंतजार कर रहे हैं।
सुशांत सिंह केस में क्यों हो रही है देरी, अमेरिका के फेर में दो साल से अटकी पड़ी है फाइल Read More »




