Hindustanmailnews

कंगना के साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा : संदीप सिंह

बॉलीवुड फिल्मकार संदीप सिंह का कहना है कि कंगना रनौत के साथ काम करना सपने के पूरे होने जैसा है। संदीप सिंह कंगना रनौत को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। संदीप सिंह ने कहा- मैंने एक निर्माता के तौर पर इससे पहले भी कंगना को कुछ और फिल्मों में काम करने का आॅफर दिया था, लेकिन वे तमाम आॅफर उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं थे। ऐसे में मैंने सही विषय और सही समय का इंतजार करना बेहतर समझा। कंगना की अभिनय प्रतिभा को मद्देनजर रखते हुए कंगना के लिए उचित कहानी ढूढ़ना मुश्किल काम था। जब मेरे पास एक ऐसी ऐसी सशक्त कहानी आई, जिसके साथ सिर्फ कंगना ही न्याय कर सकती थीं तो मैंने फौरन कंगना से संपर्क किया और उन्हें यह कहानी सुनाई। इस बार वो मुझे मना नहीं कर पाईं। संदीप सिंह ने कहा- कंगना के साथ काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है। मैं पिछले एक दशक से उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आखिरकार इस फिल्म के जरिए मेरा विजन और सपना दोनों ही साकार होने जा रहा है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights