जाह्नवी कपूर इन दिनों लंदन में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो और कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह गोल्डन ड्रेस में नजर आईं। इस वीडियो में जाह्नवी ग्लैमरस फोटोशूट करवाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें, एक्ट्रेस लंदन में एनिमल बॉल इवेंट में पहुंची थीं। इस इवेंट में फैशन डिजाइनर- मनीष मल्होत्रा, सव्यसाची मुखर्जी और अनीता डोंगरे सहित कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की सोशल मीडिया पर जाह्नवी के वीडियो सामने आते ही छा गए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें प्रिंसेस बताया। एक यूजर ने तो उन्हें इंडियन किम कार्दशियन करार दिया है, वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ब्यूटी क्वीन। जाह्नवी जल्द ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म से टॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस मूवी का नाम ‘एनटीआर 30’ था, लेकिन अब फिल्म का नाम बदलकर ‘देवरा’ कर दिया गया है।