Hindustanmailnews

बॉलीवुड

फिल्म ‘Saiyaara’: सादा कहानी, कम ड्रामा, लेकिन अहान-अनीत की केमिस्ट्री ने कर दिया इंप्रेस

Saiyaara’ Movie Review:

न कोई बड़ा ट्विस्ट, न हाई-वोल्टेज ड्रामा… फिर भी अहान-अनीत की मासूम जोड़ी ने दिल छू लिया

कुछ फिल्में हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं… लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो सीधी-सादी होकर भी दिल में बस जाती हैं। मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ ऐसी ही एक फिल्म है — एक इमोशनल सफर, जो अपनी मासूमियत, अभिनय और संगीत से सीधे दिल तक पहुंचती है।


📖 कहानी

‘Saiyaara’ टूटे दिलों की मुलाकात की कहानी है।
वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) एक संवेदनशील कवियित्री है, जो अपने दिल की बात छुपाकर रखती है। शादी के दिन मंगेतर द्वारा छोड़े जाने के बाद वह टूट जाती है और लिखना भी छोड़ देती है।
कुछ महीनों बाद, पत्रकार के रूप में उसकी मुलाकात होती है कृष कपूर (अहान पांडे) से — एक गुस्सैल, मगर अंदर से टूटा हुआ लड़का, जो सिंगर बनने की कोशिश कर रहा है।
वाणी की कविता और कृष की धुनें मिलती हैं, और शुरू होता है एक अनकहा रिश्ता — दर्द, विश्वास और प्रेम का। लेकिन सवाल यह है: क्या ये रिश्ता वक्त और हालात की कसौटी पर खरा उतर पाएगा?


🎭 अभिनय

  • अहान पांडे कृष के रोल में दमदार लगे हैं। शुरुआत में उनका गुस्सा और खामोशी अलग महसूस होती है, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म बढ़ती है, उनकी आंखों से भावनाएं बोलने लगती हैं।
  • अनीत पड्डा वाणी के किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं। उनकी मासूमियत, टूटन और फिर धीरे-धीरे खुद को जोड़ने की प्रक्रिया बेहद प्रभावशाली है।

दोनों की केमिस्ट्री फ्रेश और दिल से जुड़ी हुई लगती है — बिना ज़्यादा दिखावे के, सच्ची और संजीदा।


🎥 निर्देशन और स्क्रीनप्ले

मोहित सूरी एक बार फिर वही भावनात्मक गहराई लेकर आए हैं, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में देखी गई थी।

  • हां, कुछ सीन खिंचे हुए लगते हैं और कहानी कई बार अनुमानित हो जाती है।
  • लेकिन इमोशनल ट्रीटमेंट इतना प्रभावशाली है कि आप हर पल से जुड़ जाते हैं।

🎶 संगीत

  • फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘Saiyaara’ लंबे समय तक आपके ज़ेहन में बना रहता है।
  • मिथून, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा और तनिष्क बागची का म्यूज़िक फिल्म की आत्मा है।
  • बैकग्राउंड स्कोर इमोशंस को और गहराई देता है।

⚖️ कमज़ोर पहलू

  • फिल्म की रफ्तार शुरुआत में धीमी है।
  • कुछ डायलॉग्स दोहराए गए लगते हैं।
  • कहानी में कोई चौंकाने वाला ट्विस्ट नहीं है।

लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म का भावनात्मक असर कम नहीं होता।


फाइनल वर्डिक्ट: देखें या नहीं?

अगर आपको भावनात्मक प्रेम कहानियां पसंद हैं — जिनमें सादगी, गहराई और सच्चाई हो — तो ‘Saiyaara’ ज़रूर देखिए।
यह फिल्म आपको कोई बड़ा धमाका नहीं देगी, लेकिन अपने शांत, सच्चे एहसासों से धीरे-धीरे आपका दिल जीत लेगी।

फिल्म ‘Saiyaara’: सादा कहानी, कम ड्रामा, लेकिन अहान-अनीत की केमिस्ट्री ने कर दिया इंप्रेस Read More »

यूएस में भी पुष्पा-2 का इंतजार, $1 मिलियन की प्री-सेल दर्ज की.

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2 – द रूल ने प्रीमियर से पहले यूएसए में $1 मिलियन की प्री सेल दर्ज की । पुष्पा 2: द रूल, बहुप्रतीक्षित तेलुगु फिल्म ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और दुनिया भर के दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है। पटना के गांधी स्टेडियम में भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ। अब फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, अपने यूएसए प्रीमियर के लिए प्री-सेल में उल्लेखनीय $1 मिलियन को पार कर लिया है। प्री-सेल बुकिंग की खबर इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कैप्शन के साथ शेयर की गई, जिसमें लिखा था, ह्लपुष्पा राज का दबदबा बॉक्स आॅफिस को एक नए आयाम के साथ फिर से परिभाषित कर रहा है। एक और दिन, एक और रिकॉर्ड, इतिहास की किताब में दर्ज एक और उपलब्धि। पुष्पा 2: द रूल पुष्पा 2: पुष्पा 2: यूएसए, पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ रही हैं। इसमें फहाद फासिल भी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका में नजर आएंगे, जो पुष्पा के दुश्मन हैं।सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।

यूएस में भी पुष्पा-2 का इंतजार, $1 मिलियन की प्री-सेल दर्ज की. Read More »

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज….

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राम गोपाल वर्मा पर आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगा है।
प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि राम गोपाल वर्मा पर सीएम एन चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण और उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक तरीके से छेड़छाड़ करने के आरोप में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मड्डीपाडु पुलिस थाना (प्रकाशम जिला) में मामला दर्ज किया है। वर्मा के खिलाफ शिकायत 45 साल के रामलिंगम नाम के व्यक्ति ने रविवार रात को की है।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज…. Read More »

‘सलमान खान का हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा’

एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिवीजन को वॉट्सएप पर सलमान खान को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम लेकर किसी व्यक्ति की तरफ से धमकी भेजी गई है। इसमें उसने इस पूरे मामले को रफादफा करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की है।
धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उन्होंने इस बात को सीरियसली नहीं लिया तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बता दें कि अभी हाल में ही सलमान खान के दोस्त एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह धमकी असल में किसी गैंग की तरफ से दी गई है या फिर किसी व्यक्ति ने सिर्फ पुलिस को परेशान करने के लिए ये सब किया है। दरअसल पिछले कई दिनों से फेक थ्रेड कॉल्स और मैसेज पुलिस को आ रहे हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में पूरे प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जांच में जुट गई है।

‘सलमान खान का हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा’ Read More »

अमिताभ को बेटे से मिला अनूठे गैजेट का तोहफा

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में वो एपल विजन प्रो पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये गैजेट पहली बार ट्राय किया और उन्हें ये बेहद पसंद आया। इसको ट्राय करने के बाद उन्होंने इस गैजेट की तारीफ में एक कैप्शन भी लिखा। गैजेट पहनकर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- वॉव एपल विजन प्रो बिल्कुल परे। इस बेबी को पहनने के बाद आपकी व्यूइंग कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। अभिषेक ने मुझे इससे परिचित कराया है। बिग बी की ये कूल तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि आप इंस्पिरेशन हैं, जो पुरानी और नई दोनों टेक्नोलॉजी को बैलेंस करके रखते हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा- आप सबसे कूल दादा (ग्रैंडपा) हैं। वहीं कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को लीजेंड का नाम दिया। यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसे एआर और वीआर तकनीक के साथ तैयार किया गया है। विजन प्रो की एक खासियत इसकी लेटेस्ट स्पेस मैपिंग टेक्नोलॉजी है। यह एलईडीआर और कैमरो सहित एडवांस्ड सेंसर से सुसज्जित डिवाइस यूजर के आसपास की जगह की सटीक मैपिंग कर 3डी तस्वीर तैयार कर देता है। यह आॅग्मेंटेड रियलिटी का ज्यादा रियलिस्टिक और भरोसेमंद एक्सपीरिएंस देता है। इससे कोई भी यूजर आॅग्मेंटेड रियलिटी का अपना एक्सपीरियंस रियल टाइम में अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकता है। अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ एक्शन फिल्म गणपत में काम किया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, वो एक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 2024 में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई एक्टर्स हैं। इसके अलावा, वह तमिल फिल्म वेट्टैयन के लिए रजनीकांत के साथ भी काम कर रहे हैं।

अमिताभ को बेटे से मिला अनूठे गैजेट का तोहफा Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights