Hindustanmailnews

फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज : हर जगह बिछी दिखीं लाशें

फिल्म 72 हूरें का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कट्टरपंथियों के बहकावे में आकर युवा अपने आपको सुसाइड बॉम्बर बना देते हैं। ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि कैसे एक आतंकवादी 72 हूरों की लालच देकर लोगों को बहकाता है। फिल्म के डिस्क्लेमर में साफ लिखा है कि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।
जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 2021 की है और इसे सरकार की तरफ से नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने कहा कि उनकी इस फिल्म के लिए तालियां बजी थीं। सरकार ने फिल्म को सराहा भी था, लेकिन इस वक्त फिल्म की रिलीज में अड़चन देखने को मिल रही है। ट्रेलर की शुरुआत एक ब्लैक एंड व्हाइट सीन से होती है, हर जगह लाशें दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में दाढ़ी में एक शख्स कई लोगों को बैठाकर 72 हूरों को लेकर कुछ बातें कह रहा है। मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है। ट्रेलर के एक सीन में एक्टर पवन मल्होत्रा धर्म के नाम पर अपने साथी एक्टर आमिर बशिर को बरगला रहे हैं। ब्रेनवाश हुए युवक का रोल कर रहे पवन मल्होत्रा एक सीन में काफिरों को मारने की बात करते हैं, वहीं लास्ट सीन में दिखाया है कि वो भीड़ के बीच में खड़े होकर अपने आपको बम से उड़ा लेते हैं।
हम अक्सर 72 हूरों का कॉन्सेप्ट सुनते आए हैं। असलियत में इसका मतलब क्या है। दरअसल ये एक मनगढ़ंत धारणा है, जो कि आतंकी सरगना युवाओं को बरगलाने के लिए यूज करते हैं। हम अक्सर देखते हैं… जो आतंकवादी पकड़े जाते हैं, उनसे जब सवाल किए जाते हैं तो उनका जवाब यही होता है कि उन्होंने 72 हूरों के लिए हथियार उठाया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights