Hindustanmailnews

बॉलीवुड

लस्ट स्टोरीज-2 में तमन्ना के रोल की हो रही तारीफ

किसी मल्टी-स्टारर फिल्म का हिस्सा बनना कलाकार को सशक्त बनाता है। वह मल्टी-स्टारर कलाकारों में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करती हैं, क्योंकि वह एक सुरक्षित एक्ट्रेस हैं। यह कहना है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का। एक्ट्रेस की स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज-2 में रोल की खूब तारीफ हो रही है। ‘मुंबई में तू आ दिलबरा’ सॉन्ग लॉन्च के दौरान तमन्ना ने यह बयान दिया। यह सॉन्ग रजनीकांत अभिनीत फिल्म जेलर के कावला का हिंदी वर्जन है। नये कलाकारों के मल्टी-स्टारर फिल्म से परहेज करने पर तमन्ना भाटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि बदलाव व्यक्तिगत है, मुझे याद है जब बाहुबली आई थी, मेरी पहली तेलुगु सफल फिल्म हैप्पी डेज आई थी। फिर मैंने एक हालिया शो जी करदा किया था, मैं हमेशा मल्टी-स्टारर फिल्मों का हिस्सा रही हूं और मैंने इन्हें किया है। मैं इससे कभी पीछे नहीं हटी क्योंकि मुझे लगता है कि जब रचनात्मक लोगों का बड़ा समूह एक साथ आता है तो उसमें काफी शक्ति होती है और मुझे लगता है कि मैं हमेशा एक बहुत ही सुरक्षित एक्ट्रेस रही हूं।

लस्ट स्टोरीज-2 में तमन्ना के रोल की हो रही तारीफ Read More »

5वे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आॅस्ट्रेलिया 295 पर सिमटी

स्मिथ ने खेली 71 रनों की पारी, इंग्लिश पेसर्स ने 10 में से 8 विकेट लिए……….

आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 12 रनों की बढ़त हासिल की है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 295 रनों पर आॅलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हुए। निचले क्रम पर कप्तान पैट कमिंस ने 36 और टॉड मर्फी ने 34 रन का योगदान दिया। लंदन के द ओवल की पिच पर इंग्लिश पेसर्स का जलवा रहा। यहां 10 में से 8 विकेट पेसर्स ने चटकाए। दो विकेट कप्तान जो रूट को मिले। स्टीव स्मिथ 71 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 38वां टेस्ट अर्धशतक जमाया।
वोक्स ने झटके तीन विकेट, ब्रॉड-वुड को 2-2 सफलताएं- गेंदबाजी में इंग्लिश टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड को 2-2 विकेट मिले। साथ ही जेम्स एंडरसन को एक विकेट मिला। 2 विकेट कप्तान रूट ने लिए। मार्क वुड ने दो विकेट हासिल किए। उन्होंने लाबुक्षेन और स्टार्क को पवेलियन भेजा। 61/1 से खेलने उतरी थी कंगारू टीम आॅस्ट्रेलिया ने दिन के खेल की शुरुआत 61/1 के स्कोर से की। लंच तक टीम का स्कोर 115/2 हो गया और दूसरा सेशन समाप्त होते-होते टीम ने 186 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। लंच पर नाबाद लौटे ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हो गए, जबकि मार्नस लाबुक्षेन 9 रन के निजी स्कोर पर मार्क वुड का शिकार बने।
कमिंस-मर्फी की साझेदारी ने दिलाई बढ़त – एक समय ऐसा लग रहा था कि आॅस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में अंग्रेजों के स्कोर से पहले ही आॅलआउट हो जाएगी, लेकिन नंबर-9 पर खेलने उतरे आॅस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉड मर्फी के साथ नौवें विकेट के लिए 68 बॉल पर 49 रन जोड़े। कप्तान पैट कमिंस ने 36 बन बनाए। उन्होंने टॉड मर्फी के साथ नौवें विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप की। कप्तान पैट कमिंस ने 36 बन बनाए। उन्होंने टॉड मर्फी के साथ नौवे विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप की।
पहले दिन का खेल – मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जमाया। बेन डकेट ने 41 रन, जैक क्रॉले 22 रन और जो रूट ने 5 रन बनाए। मोईन अली ने 34 रन बनाए और हैरी ब्रूक के साथ 111 रन की साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन ही बना सके। दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक डटे रहे और 85 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो 4 रन ही बना सके। बॉलिंग आॅलराउंडर क्रिस वोक्स ने 36 रन स्कोर किए। मार्क वुड ने 28 रन बनाए। वुड और वोक्स के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई। स्टुअर्ट ब्रॉड 7 रन बना कर आउट हुए। जेम्स एंडरसन 0 रन बना कर नाबाद रहे। ब्रूक ने टेस्ट में 7वां अर्धशतक जमाया।
स्टार्क ने लिए 4 विकेट – आॅस्ट्रेलिया की ओर से पेसर मिचेल स्चार्क ने 4 विकेट झटके। स्टार्क ने स्टोक्स, ब्रूक, ब्रॉड और वोक्स को चलता किया। जोश हेजलवुड और स्पिनर टॉड मर्फी ने 2 विकेट लिए। वही, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने एक-एक सफलता मिली।
ओपनर के बीच 62 रन की साझेदारी – क्रॉले और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 11 रन बनाने में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए। डकेट को मिचेल मार्श ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद क्रॉले भी 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट को हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 – इंग्लैंड: जैक क्रॉले, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
आॅस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।

5वे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आॅस्ट्रेलिया 295 पर सिमटी Read More »

सोनू सूद ने पंजाब की मदद को हाथ बढ़ाए

जहां एक तरफ बाढ़ की त्रासदी में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, जट-जमीन, ट्रैक्टर और हथियारों को प्रोमोट करने वाले सिंगर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, वहीं पंजाब की धरती से उठकर माया नगरी मुंबई में अपने टैलेंट के दम पर धाक जमाने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। पंजाब में बाढ़ की त्रासदी को लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा भी जाहिर की है।
एक्टर ने ट्वीट लिखकर दिया संदेश- सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाली है, जिसमें सोनू सूद ने लिखा है- मेरे प्यारे पंजाब, मेरा दिल तुम्हारे लिए दु:खता है। चूंकि बाढ़ ने उस भूमि पर कहर बरपाया है, जिसने मुझे बड़ा किया है, ऐसे में मैं बेकार खड़ा रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता। पंजाब ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब वापस लौटने का समय आ गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- साथ मिलकर इस तूफान का सामना करेंगे, पुनर्निर्माण करेंगे और जरूरतमंद साथी पंजाबियों के लिए मजबूत होकर उभरेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में सूद चैरिटी फाउंडेशन का एक नंबर 78886-75107 भी जारी किया है।

सोनू सूद ने पंजाब की मदद को हाथ बढ़ाए Read More »

भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर टिप्पणी से फंसे सनी देओल

पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद व एक्टर सन्नी देओल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, सांसद देओल की अगले महीने गदर-2 फिल्म आने वाली है, जिसका टीजर विजय दिवस के दिन लॉन्च किया गया। इस दिन उन्होंने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोग उन पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सनी देओल ने कहा था- कुछ ले जाने या लेने-देने की बात नहीं होती है। बात होती है इंसानियत की, झगड़े नहीं होने चाहिए। दोनों तरफ उतना ही प्यार है, ये सियासी खेल होता है, जो सब नफरत को चुकाना पड़ता है और वो ही आप देखेंगे इस फिल्म में भी। जनता नहीं चाहती कि एक-दूसरे के साथ हम झगड़ा करें। आखिर है तो सब एक ही मिट्टी से बने हुए… जिसके बाद ट्विटर पर यूजर उन्हें घेर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कारगिल-कश्मीर में हमारे जवानों को किसने मारा, वहीं एक ने कहा कि तारा सिंह का पारा उतर गया।
गुरदासपुर के लोग पहले ही सनी देओल से नाराज – गुरदासपुर के लोग सनी देओल से पहले ही नाराज हैं। लोगों का कहना है कि गुरदासपुर के विकास के लिए सनी देओल की तरफ से काम नहीं किए जा रहे हंै। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि वे सनी को सांसद बनाकर पछता रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर टिप्पणी से फंसे सनी देओल Read More »

फिल्मों की चोरी करने वालों की खैर नहीं!

गुरुवार को सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 संशोधित विधेयक पारित हो गया। अब नए कानून के चलते फिल्मों की चोरी करने वालों की खैर नहीं। फिल्मों की पायरेसी करने वालों के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। अब फिल्मों या वेब सीरीज की चोरी करने वालों को तीन साल तक की सजा और फिल्म की लागत का 5% तक जुर्माना भरना होगा। अगर आप नहीं जानते कि ये पायरेसी नाम की क्या बला होती है तो चलिए एक अखबर की फिल्मी फ्राइडे सीरीज में बताते हैं। कैसे पायरेसी की जाती है और इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री को कितने करोड़ का नुकसान होता है।
राज्यसभा में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हर साल फिल्म इंडस्ट्री को पायरेसी के चलते 20 करोड़ रुपए का नुकसान होता है। ऐसे में अब सरकार ऐसे चोरों को बिल्कुल बख्शने वाली नहीं है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं आखिर पायरेसी होती क्या है? पायरेसी को आसान भाषा में चोरी कहेंगे। कॉपीराइट वाली फिल्में, सीरीज, वीडियो या किसी भी प्रकार का कॉन्टेंट, जिसे गैरकानूनी तरीके से चोरी कर वेबसाइट्स या किसी ऐप्स पर अपलोड किया जाए तो इसे आॅनलाइन पायरेसी कहते हैं। आए दिन आप सुनते होंगे कि फलाना फिल्म लीक हो गई, ये पायरेसी ही होती है।
पायरेसी को समझने के लिए एक फिल्म आई थी ‘तमिलरॉकर्स’। इसमें दिखाया गया था कि कैसे और किस तरह से लोग फिल्मों और कॉन्टेंट की चोरी करते हैं। इस काले धंधे के चलते लाल सिंह चड्ढा से लेकर लाइगर समेत कई बड़ी फिल्में रहीं, जो रिलीज से पहले ही आॅनलाइन लीक हो गईं।
कोरोनाकाल में ये तो आपने देखा कि लोगों ने दुनियाभर का सिनेमा देख डाला। उनका टेस्ट भी बदला, इस वजह से फिल्मों के बिजनेस में भी उतार-चढ़ाव आए, मगर क्या आपको ये पता है कि कोरोना काल व लॉकडाउन वही पीरियड है, जिसमें सबसे ज्यादा फिल्मों की चोरी हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन में 62% तक पायरेसी में उछाल देखने को मिला।
पहले ऐसा माना जाता था कि सीडी, डीवीडी और वेबसाइट्स के जरिए पायरेसी की जाती है, मगर जब से टेलीग्राम आया है तो इस तरह की चोरी में भी इजाफा हुआ है। साल-2022 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि वॉट्सएप भी इस गैरकानूनी काम के लिए धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पायरेसी के चलते आॅनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म को 25-30% तक ओवरआॅल रेवेन्यू में घाटा होता है। स्कैम 1992, आश्रम से लेकर रॉकेट बॉयज जैसी वेब सीरीज को सबसे ज्यादा टॉरेंट साइट्स पर चोरी किया गया।
पायरेसी के चलते सबसे ज्यादा नुकसान यूएसए को होता है। एक रिपोर्ट के नुकसान के चलते 92000 करोड़ रुपए का नुकसान अमेरिका को झेलना पड़ा था। दूसरे नंबर पर चीन है, जिसे साल 2022 में 78000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत है, जिसे 24000 करोड़ रुपए तो ब्राजील को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल-2022 में सबसे ज्यादा चोरी की गई फिल्म स्पाइडर-मैन नो वे होम (25%) थी। फिर द बैटमैन (15%), डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स आॅफ मैडनेस (14%), जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन (12%) को पायरेसी करके लोगों ने देखा था, वहीं इंडियन फिल्मों की बात करें तो सबसे ज्यादा पायरेटेड फिल्मों में आरआरआर (6%), केजीएफ: चैप्टर 2 (6%), बीस्ट (6%) और पुष्पा: द राइज-पार्ट वन (5%) है। दिलचस्प बात ये है कि गेम आॅफ थ्रोन्स (47%) भारत में सबसे अधिक पायरेटेड टीवी सीरीज है।

फिल्मों की चोरी करने वालों की खैर नहीं! Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights