किसी मल्टी-स्टारर फिल्म का हिस्सा बनना कलाकार को सशक्त बनाता है। वह मल्टी-स्टारर कलाकारों में खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करती हैं, क्योंकि वह एक सुरक्षित एक्ट्रेस हैं। यह कहना है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का। एक्ट्रेस की स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज-2 में रोल की खूब तारीफ हो रही है। ‘मुंबई में तू आ दिलबरा’ सॉन्ग लॉन्च के दौरान तमन्ना ने यह बयान दिया। यह सॉन्ग रजनीकांत अभिनीत फिल्म जेलर के कावला का हिंदी वर्जन है। नये कलाकारों के मल्टी-स्टारर फिल्म से परहेज करने पर तमन्ना भाटिया ने कहा कि मुझे लगता है कि बदलाव व्यक्तिगत है, मुझे याद है जब बाहुबली आई थी, मेरी पहली तेलुगु सफल फिल्म हैप्पी डेज आई थी। फिर मैंने एक हालिया शो जी करदा किया था, मैं हमेशा मल्टी-स्टारर फिल्मों का हिस्सा रही हूं और मैंने इन्हें किया है। मैं इससे कभी पीछे नहीं हटी क्योंकि मुझे लगता है कि जब रचनात्मक लोगों का बड़ा समूह एक साथ आता है तो उसमें काफी शक्ति होती है और मुझे लगता है कि मैं हमेशा एक बहुत ही सुरक्षित एक्ट्रेस रही हूं।