जहां एक तरफ बाढ़ की त्रासदी में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री, जट-जमीन, ट्रैक्टर और हथियारों को प्रोमोट करने वाले सिंगर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, वहीं पंजाब की धरती से उठकर माया नगरी मुंबई में अपने टैलेंट के दम पर धाक जमाने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने पंजाब में बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। पंजाब में बाढ़ की त्रासदी को लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा भी जाहिर की है।
एक्टर ने ट्वीट लिखकर दिया संदेश- सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डाली है, जिसमें सोनू सूद ने लिखा है- मेरे प्यारे पंजाब, मेरा दिल तुम्हारे लिए दु:खता है। चूंकि बाढ़ ने उस भूमि पर कहर बरपाया है, जिसने मुझे बड़ा किया है, ऐसे में मैं बेकार खड़ा रहना बर्दाश्त नहीं कर सकता। पंजाब ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब वापस लौटने का समय आ गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- साथ मिलकर इस तूफान का सामना करेंगे, पुनर्निर्माण करेंगे और जरूरतमंद साथी पंजाबियों के लिए मजबूत होकर उभरेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में सूद चैरिटी फाउंडेशन का एक नंबर 78886-75107 भी जारी किया है।