Hindustanmailnews

इंदौर

मेट्रो : शहरभर में दौड़ेगी छुक-छुक… 6 कोच के हिसाब से रूट डिजाइन

स्टड फॉर्म पर डिपो से सुभाष नगर तक जाने के लिए मेट्रो ट्रेन पहले आजाद नगर तक जाएगी और उसके बाद पलटकर सुभाष नगर तक आएगी। डिपो से सुभाष नगर की दूरी 200 मीटर है। इस दूरी को पूरा करने के लिए इतना ही लंबा रैंप बनाया जा रहा है। इसके बाद क्रॉसिंग के लिए मेट्रो को इतना ही और आगे जाना पड़ेगा। स्टड फॉर्म के डिपो पर रैंप का काम अंतिम चरण में है। आजाद नगर पर मेट्रो के दोनों रूट यानि एम्स से करोंद और भदभदा से रत्नागिरि की क्रॉसिंग होना है। इस जगह पर डायमंड क्रॉसिंग बनाई जा रही है। दोनों रूट की मेट्रो के डिपो तक आने-जाने के लिए यहां से एंट्री बनाई जाएगी। आजाद नगर पर होने वाले इस निर्माण के लिए ही सीआई कॉलोनी को शिफ्ट किया गया है। मेट्रो रूट 6 कोच के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। एक कोच 22 मीटर का है। इस हिसाब से 6 कोच 132 मीटर के हुए। इन कोच की टर्निंग के लिए 200 मीटर का रैंप बनाया जा रहा है।

मेट्रो : शहरभर में दौड़ेगी छुक-छुक… 6 कोच के हिसाब से रूट डिजाइन Read More »

वर्ल्ड कप क़े लिए चयनित स्टेडियमों में होलकर स्टेडियम भी शामिल….

इस साल खेले जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जा सकता है…..साल के सबसे बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए उत्साह बढ़ रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक पहली गेंद फेंके जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ICC विश्व कप 2023 भारत में आयोजित किया जाएगा, जो दुनिया के सबसे क्रिकेट के दीवाने देशों में से एक है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर, 2023 को शुरू होने वाला है और 19 नवंबर, 2023 को फाइनल के साथ समाप्त होगा।

ये है 12 स्थान जो bcci ने मैचो क़े लिए तय किए हैं……….

इसमें अहमदाबाद के अलावा, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं…….

टूर्नामेंट के इस 13वें संस्करण में 10 टीमें प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। ICC क्रिकेट विश्व कप ने क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे यादगार क्षण देखे हैं, जिसमें 1981 में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच में प्रसिद्ध “अंडरआर्म” घटना, 1970 और 80 के दशक में वेस्ट इंडीज टीम का प्रभुत्व, और रोमांचकारी टाई शामिल है। 2019 संस्करण में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ जिसमें इंग्लैंड ने अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीती।

वर्ल्ड कप क़े लिए चयनित स्टेडियमों में होलकर स्टेडियम भी शामिल…. Read More »

जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रभु जोशी के बिना द फायनल एग्जीबिशन

मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी। काला घोड़ा में इस आर्ट गैलरी में एक बार चित्रों की नुमाइश लग जाए, यह तमन्ना देश के हर बड़े-छोटे पेंटर-चित्रकार की रहती है। ऐसा नहीं कि मुंबई-दिल्ली में ढेरों आर्ट गैलरी हैं। फाइव स्टार होटल्स की भी अपनी आर्ट गैलरी हैं, लेकिन साल-दो साल की वेटिंग तो जहांगीर आर्ट गैलरी में सामान्य बात है। इसी आर्ट गैलरी में अभी (9 से 15 मई तक) ‘प्रभु जोशी : द फायनल एग्जीबिशन’ लगी है। तीन साल में यह पहला मौका है, जब यहां प्रदर्शित चित्रों के साथ ही नुमाइश देखने वालों को भी पता है अब प्रभु जोशी तो नहीं आएंगे।
मैं जब बंबई (अब मुंबई) में था, तब प्रभु जोशी के चित्रों, संतोष जड़िया के शिल्पों को देखने के लिए उमड़ने वाले नामचीन लोगों को नुमाइश देखने और प्रभु जोशी से बतियाते देखा है। तब अनिता (मलिक) जोशी और बाद में बेटे पुनर्वसु जोशी को यहां मेज के समीप बैठे, आने वालों को प्रभु दा के परिचय-पेंटिंग्ज वाले ब्रोशर देने के काम में लगे देखा है। अब जबकि कोराना के कहर ने असमय ही प्रभु जोशी को कला संसार से छीन लिया है, इस ‘फायनल एग्जीबिशन’ के लिए सारी तैयारी उनके पुत्र और पत्नी ने संभाल रखी है। जिस तरह शब्द अमर है, रंग अमर है वैसे ही प्रभु जोशी अपने साहित्य और जलरंग वाले चित्रों में अमर ही रहेंगे। बाकी सब के लिए प्रभु जोशी का न रहने का मतलब है दो साल पहले उनकी मौत हो जाना, लेकिन जो परिवार अपने प्रिय को खोता है उसके लिए तो वो शख्स अदृश्य रूप में यादों और आंसुओं में हर पल साथ रहता है।

‘प्रभु जोशी : द फायनल एग्जीबिशन’ को
लेकर अनिता जोशी लिखती हैं…
इन सारी पेंटिंग्स को देखते हुए, मैं तो सुन्न सी, बुत सी बनी हुई हूं। सूझ ही नहीं रहा कि मुम्बई हूं या इंदौर? इन सब में प्रभुजी क्यंू नहीं दिख रहे हैं, उनकी पेंटिंग्स कहां हैं? ये पेंटिंग्स इसी संसार में हैं या आकाश के फलक पर? सारी पेंटिंग्स धूमिल होकर डूबती सी लगने लगती हैं और लगता है, अब जमीन से आसमान तक कोरा, सफेद कैनवास है, जिस पर कोई रंग नहीं आएगा, कभी भी। वो सफेद रंग इस्तेमाल नहीं करते थे, सफेद के लिए, उतना कागज या कैनवास खाली छोड़ते थे, अबकी बार पूरा का पूरा ही खाली छोड़ दिया, ऐसा क्यूं किया उन्होंने, कितने सारे तो रंग लाये थे, कुछ दिन पहले ही। ये कैसा सफेद केनवास था, जिसने अपने पर रंग बिखरने ही नहीं दिए और चित्रकार को ही खुद में समेट कर लपेट कर ले गया।

जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रभु जोशी के बिना द फायनल एग्जीबिशन Read More »

युवाओं को अश्लीलता के लिए प्राइवेट स्पेस दे रहे कैफे पर पुलिस का शिकंजा

शहर में एक कैफे युवाओं को अश्लीलता के लिए प्राइवेट स्पेस दे रहा है। कैफे संचालक ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए अश्लील विज्ञापन को सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया। इस खबर को हिन्दुस्तान मेल ने 10 मई के अंक में ‘युवाओं को अश्लीलता का जहर पिला रहा ब्लू बाटल कैफे!’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कैफे संचालक पर कार्रवाई की।
मालूम हो, इसमें प्रेमी युगल को कुछ रुपए में सिटींग कैबिन देने की जानकारी अभिनय के माध्यम से भेजी जा रही थी। इसे रोकने के लिए छत्रीपुरा पुलिस ने कैफे संचालक आरोपी दीपेश जैन निवासी जंगमपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बीबीसी अंडरस्कोर इंदौर की इंस्टाग्राम आईडी पर विज्ञापन वीडियो देखा था। इसमें प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए कैफे द्वारा 99 रुपए प्रतिघंटा के दर से प्राइवेट स्पेशल कपल सिटिंग कैबिन देने की बात बता रहे हैं। आईडी पर आरोपी के बियाबानी रोड स्थित ब्लू बॉटल कैफे द्वारा विज्ञापन चलाया गया। इससे समाज में अश्लीलता फैलने का कार्य होने की बात सामने आई। कानूनी अपराध होने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

युवाओं को अश्लीलता के लिए प्राइवेट स्पेस दे रहे कैफे पर पुलिस का शिकंजा Read More »

कपड़ा व्यापारी मर्डर केस में चार बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 6 बदमाशों द्वारा कपड़ा व्यापारी निखिल खड़से की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी जब्त किया है। हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित मारुति नगर के चौराहे पर मंगलवार शाम सरेराह कपड़ा व्यापारी निखिल खड़से की बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। यह हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वारदात के बाद बदमाशें ने सोशल मीडिया पर लिखा था, एक को मारा है और मारेंगे। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल समेत आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मोबाइल लोकेशन टेश किया। इसके बाद पुलिस के हत्थे बदमाश चिराग लगा। उससे पूछताछ सहित अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर दबिश दी।
थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित लसूड़िया मोरी के नजदीक बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसमें हर्ष चौधरी, आर्यन ठाकुर और एक नाबालिग शामिल है। इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। संभवत: इसी पिस्टल से बदमाशों ने क्षेत्र में भय का माहौल फैलाने के लिए फायरिंग की थी, साथ ही निखिल पर भी गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने इसे जांच में शामिल किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से अन्य बदमाशों की जानकारी निकाली जा रही है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया के स्टाग्राम आईडी पर वीडियो अपलोड करने वाले आर्यन को भी पकड़ा गया है। उसके मोबाइल सहित उसकी सोशल मीडिया की भी जांच की जा रही है। इसी के साथ फरार चल रहे विशाल पंवार और लालू भदौरिया को भी पकड़ने के लिए टीम कई जगह दबिश दे रही है। मालूम हो कि 2021 में बाणगंगा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में आरोपियों की जमानत में जुटे लोगों को बदमाशों द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी जा रही थीं। कपड़ा व्यापारी निखिल खड़से भी जमानत में मदद कर रहा था। इसके कारण वह बदमााशों के टारगेट पर था।

कपड़ा व्यापारी मर्डर केस में चार बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल बरामद Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights