स्टड फॉर्म पर डिपो से सुभाष नगर तक जाने के लिए मेट्रो ट्रेन पहले आजाद नगर तक जाएगी और उसके बाद पलटकर सुभाष नगर तक आएगी। डिपो से सुभाष नगर की दूरी 200 मीटर है। इस दूरी को पूरा करने के लिए इतना ही लंबा रैंप बनाया जा रहा है। इसके बाद क्रॉसिंग के लिए मेट्रो को इतना ही और आगे जाना पड़ेगा। स्टड फॉर्म के डिपो पर रैंप का काम अंतिम चरण में है। आजाद नगर पर मेट्रो के दोनों रूट यानि एम्स से करोंद और भदभदा से रत्नागिरि की क्रॉसिंग होना है। इस जगह पर डायमंड क्रॉसिंग बनाई जा रही है। दोनों रूट की मेट्रो के डिपो तक आने-जाने के लिए यहां से एंट्री बनाई जाएगी। आजाद नगर पर होने वाले इस निर्माण के लिए ही सीआई कॉलोनी को शिफ्ट किया गया है। मेट्रो रूट 6 कोच के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। एक कोच 22 मीटर का है। इस हिसाब से 6 कोच 132 मीटर के हुए। इन कोच की टर्निंग के लिए 200 मीटर का रैंप बनाया जा रहा है।