हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 6 बदमाशों द्वारा कपड़ा व्यापारी निखिल खड़से की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी जब्त किया है। हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित मारुति नगर के चौराहे पर मंगलवार शाम सरेराह कपड़ा व्यापारी निखिल खड़से की बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी। यह हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वारदात के बाद बदमाशें ने सोशल मीडिया पर लिखा था, एक को मारा है और मारेंगे। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल समेत आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मोबाइल लोकेशन टेश किया। इसके बाद पुलिस के हत्थे बदमाश चिराग लगा। उससे पूछताछ सहित अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर दबिश दी।
थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित लसूड़िया मोरी के नजदीक बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसमें हर्ष चौधरी, आर्यन ठाकुर और एक नाबालिग शामिल है। इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। संभवत: इसी पिस्टल से बदमाशों ने क्षेत्र में भय का माहौल फैलाने के लिए फायरिंग की थी, साथ ही निखिल पर भी गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने इसे जांच में शामिल किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से अन्य बदमाशों की जानकारी निकाली जा रही है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया के स्टाग्राम आईडी पर वीडियो अपलोड करने वाले आर्यन को भी पकड़ा गया है। उसके मोबाइल सहित उसकी सोशल मीडिया की भी जांच की जा रही है। इसी के साथ फरार चल रहे विशाल पंवार और लालू भदौरिया को भी पकड़ने के लिए टीम कई जगह दबिश दे रही है। मालूम हो कि 2021 में बाणगंगा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में आरोपियों की जमानत में जुटे लोगों को बदमाशों द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी जा रही थीं। कपड़ा व्यापारी निखिल खड़से भी जमानत में मदद कर रहा था। इसके कारण वह बदमााशों के टारगेट पर था।