शहर में एक कैफे युवाओं को अश्लीलता के लिए प्राइवेट स्पेस दे रहा है। कैफे संचालक ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए अश्लील विज्ञापन को सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया। इस खबर को हिन्दुस्तान मेल ने 10 मई के अंक में ‘युवाओं को अश्लीलता का जहर पिला रहा ब्लू बाटल कैफे!’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कैफे संचालक पर कार्रवाई की।
मालूम हो, इसमें प्रेमी युगल को कुछ रुपए में सिटींग कैबिन देने की जानकारी अभिनय के माध्यम से भेजी जा रही थी। इसे रोकने के लिए छत्रीपुरा पुलिस ने कैफे संचालक आरोपी दीपेश जैन निवासी जंगमपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बीबीसी अंडरस्कोर इंदौर की इंस्टाग्राम आईडी पर विज्ञापन वीडियो देखा था। इसमें प्रेमी युगल को अश्लील हरकत करने के लिए कैफे द्वारा 99 रुपए प्रतिघंटा के दर से प्राइवेट स्पेशल कपल सिटिंग कैबिन देने की बात बता रहे हैं। आईडी पर आरोपी के बियाबानी रोड स्थित ब्लू बॉटल कैफे द्वारा विज्ञापन चलाया गया। इससे समाज में अश्लीलता फैलने का कार्य होने की बात सामने आई। कानूनी अपराध होने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।