Hindustanmailnews

इंदौर

क्या यही है स्वच्छता…? वार्ड 30 गंदगी का गढ़…

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के वार्ड 30 में कृष्णबाग कॉलोनी में गंदगी का अंबार लगा है। यहां ड्रेनेज का पानी सड़कों पर बहता रहता है। इसी गंदगी के बीच रहवासियों को गुजरना होता है। पार्षद और उनके पति से रहवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बता दें कि वार्ड में ड्रेनेज का कार्य भी चल रहा है, इसके बावजूद यहां कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उधर, मालवीय नगर में जहां से ड्रेनेज का कार्य शुरू हुआ था, वहां अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई। कृष्णबाग कॉलोनी में कई बार पार्षद को ड्रेनेज की सफाई का कहा गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। नगर निगम में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

क्या यही है स्वच्छता…? वार्ड 30 गंदगी का गढ़… Read More »

निगमकर्मियों ने पहले 500, 1000, फिर मांगे थे 10 हजार……..

रविवार देर रात पटेल ब्रिज पर कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद और सरेराह मारपीट के तीन और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो युवकों की पिटाई के ठीक पहले के बताए जा रहे हैं। वीडियो में नगर निगम कर्मी ब्रिज पर खड़े युवकों के पास आते ही कचरा फैलाने के नाम पर बदसलूकी करते दिख रहे हैं। युवकों द्वारा जब यह बताया गया कि कचरा कहां है तो निगमकर्मी नहीं बता पाए, लेकिन पहले 500, फिर 1000 और फिर 10 हजार रुपए का चालान बनाने के नाम पर विवाद करने लगे। इसके बाद विवाद बढ़ा तो निगम के दूसरे कर्मचारी भी वहां पहुंचे और युवकों की पिटाई कर दी।

वीडियो में विवाद की शुरुआत
16 सेकंड के एक वीडियो में निगमकर्मी कह रहा है कि तुम कचरा फैला रहे हो। इस पर युवक कह रहे हैं कि कचरा कहां है बताओ। युवकों ने निगमकर्मी से पूछा कि आप कौन से जोन से हैं। इस पर निगमकर्मी ने कोई जवाब नहीं दिया।
दूसरे वीडियो में निगमकर्मी पर पैसे मांगने का आरोप
47 सेकंड के दूसरे वीडियो में युवक राहगीरों से कह रहे हैं कि निगमकर्मी हमसे पैसे मांग रहे हैं। इस पर एक निगमकर्मी कहते नजर आ रहा है कि 80 हजार कमाता हूं, ऐसी बात मत करो। युवकों ने कहा कि कितने पैसे चाहिए बताओ तो निगमकर्मी ने साथी से कहा कि पीसीआर बुलाओ। 1.14 मिनट के तीसरे वीडियो में निगमकर्मी तीन युवकों सुनील यादव, दीपक जाट व मोनू को अलग-अलग पकड़कर पीटते नजर आ रहे हैंं। इसमें ये खुद को छुड़ाकर दूसरे साथी को बचाने की कोशिश करते हैं।
55 सेकंड के एक अन्य वीडियो में निगमकर्मी सुनील यादव, दीपक जाट व मोनू पर टूट पड़ते हैं और लगातार डंडे बरसा रहे हैं।

निगमकर्मियों ने पहले 500, 1000, फिर मांगे थे 10 हजार…….. Read More »

सड़क पर बह गया हजारों लीटर नर्मदा जल

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। इस भीषण गर्मी में कई रहवासी क्षेत्र जल संकट से जूझ रहे हैं। वे पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। दूसरी ओर, नगर निगम की अनदेखी के कारण हजारों लीटर नर्मदा का पानी पानी सड़क पर बह गया। स्कीम 140 स्थित पासपोर्ट आॅफिस के सामने मंगलवार रात नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। इस दौरान लोग परेशान होते रहे। सूचना के बावजूद कोई भी निगम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

सड़क पर बह गया हजारों लीटर नर्मदा जल Read More »

चुनावी साल: अब हर दिन मनाया जाएगा हेल्पलाइन दिवस

हिंदुस्तान मेल, इंदौर। चुनावी साल में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए नई व्यवस्था की गई है। अब प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन दिवस मनाया जाएगा, वहीं सभी शासकीय कार्यालयों को सुव्यवस्थित तथा साफ-सुथरा करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर सरकार और प्रशासन जनता को राहत पहुंचाने की जतन में जुटे हैं। इसी कड़ी में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर खास फोकस बना हुआ है। प्रकरणों के निराकरण के लिए नई व्यवस्था की गई है। इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए इस माह प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यालयों में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का विशेष रूप से निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जिले में सभी शासकीय कार्यालयों को सुव्यवस्थित तथा साफ-सुथरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी स्वयं किसी भी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर इस कार्य को देखेंगे। यह जानकारी सोमवार कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) की बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर, सपना लोवंशी और आरएस मंडलोई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

चुनावी साल: अब हर दिन मनाया जाएगा हेल्पलाइन दिवस Read More »

साफ-सफाई में कोताही नहीं… गंदगी करने वालों को बख्शें नहीं : भार्गव

वहीं, महापौर द्वारा नवलखा बस स्टैंड, तीन इमली बस स्टैंड, साजन नगर, शिव मोती नगर, चितावाद रोड एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, महापौर परिषद् सदस्य मनीष शर्मा मामाश्री, पार्षद मृदुल अग्रवाल, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे। इस दौरान बस सफाई के दौरान गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए निर्देश गए। बस स्टैंड परिसर में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर तत्काल सफाई कराने और लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए को भी कहा। बस द्वारा कचरा-गंदगी फैलाने पर बस संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। कर्मचारियों की भी जानकारी ली गई। इसके अलावा नवलखा बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने, क्षेत्रीय पार्षद को लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने एवं कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा गया। महापौर ने महिला सफाई मित्र से भी बात की। महिला सफाई मित्र ने बताया कि सफाई रोज होती है, पर बस वाले गंदगी कचरा फैलाते हैं… जिस पर महापौरने संबंधित अधिकारी को कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्याऊ की स्थिति ठीक नहीं – महापौर ने तीन इमली चौराहा स्थित बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में स्थित पानी के प्याऊ की स्थिति ठीक नहीं होने पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह को प्याऊ को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। महापौर ने शिव मोती नगर स्थित उद्यान में किए जा रहे विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भी अवलोकन किया।

साफ-सफाई में कोताही नहीं… गंदगी करने वालों को बख्शें नहीं : भार्गव Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights